तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'मैं पल दो पल का शायर हूं'-कहते हुए धोनी ने लिया संन्यास, जानें क्यों 7:29 पर लिया रिटायरमेंट

MS Dhoni retirement: Reason behind MS Dhoni's retirement from International cricket | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। धोनी के इस फैसले से उनके लाखों फैन उस वक्त हैरान रह गये जब माही ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से अपने संन्यास की ऐलान कर दिया है। धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बैकग्राउंड में मुकेश का गाया हुआ गाना, 'मैं पल दो पल का शायर हूं...' बज रहा है। धोनी ने इस गाने के साथ ही इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है हालांकि वह अभी आईपीएल में अपने दमखम से फैन्स का दिल बहलाते रहेंगे।

और पढ़ें: धोनी-रैना के संन्यास पर जुड़ा '73' का अजब संयोग, जान कर हो जायेंगे हैरान

धोनी ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि आप सबके प्यार के लिये काफी शुक्रिया, आज शाम 7:29 के बाद से मुझे रिटायर्ड समझे। ऐसे में फैन्स के बीच एक सवाल निकलकर सामने आया है कि आखिरकार धोनी ने अपने रिटायरमेंट के लिये यह समय ही क्यों चुना।

और पढ़ें: साक्षी को नापसंद थे धोनी के लंबे बाल, पर इन 3 खूबियों के चलते माही से हुआ प्यार

इस कारण धोनी ने 7:29 पर लिया रिटायरमेंट

इस कारण धोनी ने 7:29 पर लिया रिटायरमेंट

धोनी ने अपना आखिरी इंटरनैशनल मैच पिछले साल जुलाई में खेला था। 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी, और वो ही धोनी का आखिरी इंटरनैशनल मैच था। उल्लेखनीय है कि धोनी इस मैच में 7:29 मिनट पर मैकलम के हाथों रन आउट हुए थे, जिसके बाद भारत मैच को हार गया था और बाद में धोनी ने दोबारा कभी मैदान पर कदम नहीं रखा।

भारत के सबसे सफल कप्तान हैं एमएस धोनी

भारत के सबसे सफल कप्तान हैं एमएस धोनी

धोनी टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तानों में एक रहे हैं। वो दुनिया के इकलौते ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को तीन आईसीसी ट्रॉफी दिलाई हैं। धोनी की कप्तानी में भारत ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वर्ल्ड कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीता है। धोनी हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग खेलेंगे। धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं और आईपीएल के 13वें सीजन के लिए ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेने के लिए चेन्नई पहुंच चुके हैं।

आईपीएल के लिये चेन्नई पहुंच चुके हैं धोनी

आईपीएल के लिये चेन्नई पहुंच चुके हैं धोनी

इससे एक दिन पहले ही वह यूएई में होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग के लिये चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ने चेन्नई पहुंचे थे। भारत के लिये उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले। करियर के आखिरी चरण में वो खराब फॉर्म से जूझते रहे जिससे उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाती रहीं।

उन्होंने वनडे क्रिकेट में पांचवें से सातवें नंबर के बीच में बल्लेबाजी के बावजूद 50 से अधिक की औसत से 10773 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 38.09 की औसत से 4876 रन बनाये और भारत को 27 से ज्यादा जीत दिलाईं। आंकड़ों से हालांकि धोनी के करियर ग्राफ को नहीं आंका जा सकता।

अपने फैसलों से किया हैरान

अपने फैसलों से किया हैरान

धोनी की कप्तानी, मैच के हालात को भांपने की क्षमता और विकेट के पीछे जबर्दस्त चुस्ती ने पूरी दुनिया के क्रिकेटप्रेमियों को दीवाना बना दिया था। वो कभी जोखिम लेने से पीछे नहीं हटे। इसलिए 2007 टी20 विश्व कप का आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा जैसे नये गेंदबाज को दिया जो 2011 वनडे विश्व कप के फाइनल में फार्म में चल रहे युवराज सिंह से पहले बल्लेबाजी के लिए आए। दोनों बार भारत ने खिताब जीता।

Story first published: Monday, August 17, 2020, 14:48 [IST]
Other articles published on Aug 17, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X