तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, 6 साल बाद सामने आई धोनी की 'पुरानी बीमारी'

India Vs New Zealand 3rd ODI: MS Dhoni missed out 3rd ODI due to hamstring injury| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। खूबसूरत देश न्यूजीलैंड में भारतीय टीम भी बड़ा खूबसूरत खेल दिखा रही है। अब तक वनडे सीरीज के दोनों मैच जीत चुका भारत बे ओवल में तीसरे मैच में भी बढ़िया शुरुआत कर चुका है। इससे पहले दोनों ही मैचों में भारत ने न्यूजीलैंड का काफी विश्वसनीय तरीके से पटखनी दी थी। नेपिनय के पहले वनडे में कीवी टीम को जहां 8 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा तो माउंट माउंगानुई में टीम इंडिया को 90 रनों से बड़ी जीत मिली। भारत को अभी तीन मैच और खेलने है और उसके कीवीलैंड में 10 साल बाद सीरीज जीतने के लिए केवल एक और मैच ही जीतना है।

धोनी का बाहर होने की 'बड़ी' वजह

धोनी का बाहर होने की 'बड़ी' वजह

तीसरे मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। पहले बदलाव के तौर पर विजय शंकर के स्थान पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हुई है। हार्दिक चोट लगने के बाद वापसी करते हुए पहला मैच खेल रहे है जबकि विवादित बयान के चलते निलंबन झेलने के बाद भी यह उनका पहला मैच है। भारतीय टीम का दूसरा बदलाव है महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर दिनेश कार्तिक को लेना। बेहतरीन फार्म में चल रहे धोनी का बाहर होना सभी को अखरा लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह है।

भारतीय टीम के खौफ से 'घबराई' न्यूजीलैंड पुलिस ने अपने देश के लोगों को जारी की ये चेतावनी

विश्व कप में भारत के लिए 'खतरे की घंटी'

विश्व कप में भारत के लिए 'खतरे की घंटी'

दरअसल धोनी को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण टीम से बाहर बैठना पड़ा है। यह जांघों के पीछे की एक शक्तिशाली मांसपेशी होती है जो किसी भी खिलाड़ी की फिटनेस में बेहद अहम भूमिका निभाती है। धोनी को इसी मसल्स में समस्या है। विश्व कप में भारत के लिए बेहद अहम धोनी का चोटिल होना किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। वैसे तो खेल और चोट एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं लेकिन यहां धोनी का मामला थोड़ा अलग है। जी हां, धोनी की यह पुरानी समस्या है जो बीच-बीच में उभरकर इस बल्लेबाज को तंग करती है।

धोनी की इस चोट ने जब-जब बिगाड़ा खेल-

आपको बता दें कि धोनी इससे पहले 2013 में इसी हैमस्ट्रिंग मसल्स में समस्या के चलते तीन वनडे मैच मिस कर चुके हैं। यह चोट धोनी को तब भी लगी थी जब वह 2013 में वेस्टइंडीज में हुई त्रिकोणीय सीरीज में भाग ले रहे थे। तभी धोनी की यह चोट उभरी और उनको 3 मैचों से हाथ धोना पड़ा। इससे पहले 2007 में धोनी को 2 मैचों से बाहर बैठना पड़ा था लेकिन तब की परिस्थितियां कुछ और थी। तब धोनी वायरल बुखार के चलते बाहर हुए थे। लेकिन अब जो धोनी को ये समस्या उभरी है वह भारत के लिए चिंताजनक है। क्योंकि विश्वकप सर पर है और धोनी अब उम्र की ढलान पर हैं। ऐसे में उनके सामने इस समस्या से उभरना पहले जितना आसान नहीं होगा। हालांकि आज प्रोफेशनल खिलाड़ियों के पास सभी तरह की रिहेबिलिटेशन सुविधाएं होती हैं। ऐसे में हम तो यही उम्मीद करते हैं कि धोनी की यह चोट नासूर बनकर भारत के विश्वकप अभियान पर खतरा पैदा नहीं करेगी और माही कीवीलैंड में भी अपने बाकी के मैच पूरी तरह से फिट होकर खेलेंगे।

Story first published: Monday, January 28, 2019, 10:53 [IST]
Other articles published on Jan 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X