तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

फिटनेस के मामले में विराट कोहली से भी आगे हैं यह 3 खिलाड़ी, Yo-Yo Test में रहे अव्वल

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में आज के समय में अगर खिलाड़ी फिट नहीं है तो मैदान पर हिट नहीं है। मौजूदा समय में जो भी खिलाड़ी अपनी फिटनेस पर जितना ज्यादा काम करेगा उसका असर उसे न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी या गेंदबाजी में बल्कि उसकी फील्डिंग पर भी देखने को मिलेगा, साथ ही आपकी फिटनेस यह भी तय करती है कि आपका क्रिकेट करियर कितना लंबा चलने वाला है। भारतीय क्रिकेट भी अब इसी दिशा में बढ़ रहा है। भारतीय टीम में फिटनेस की बात करें तो खुद कप्तान विराट कोहली को इस मामले में सबसे आगे माना जाता है।

और पढ़ें: धोनी, बुमराह, जडेजा की तस्वीरें शेयर कर BCCI ने समझाया कोरोना वायरस से बचने का तरीका

भारतीय टीम के फील्डिंग स्तर को सुधारने के लिये पूर्व कोच अनिल कुंबले ने यो-यो टेस्ट की शुरुआत की थी। बीसीसीआई ने इस टेस्ट को पास करने के लिये कम से कम 16 प्वाइंटस की दरकार रखी थी लेकिन कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट को 19 प्वाइंटस के साथ पास किया था। फिटनेस के लिये यो-यो टेस्ट इतना मुश्किल है कि कितने खिलाड़ी इसमें पास न हो पाने की वजह से करियर में वापसी नहीं कर पाते।

और पढ़ें: विराट कोहली या एमएस धोनी कौन है बेस्ट, शाहिद कपूर के जवाब ने जीता फैन्स का दिल

हालांकि यह बेहद कम लोगों को पता है कि कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हुए हैं जिन्होंने यो-यो टेस्ट में फिटनेस किंग विराट कोहली से भी ज्यादा नंबर हासिल किये हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि इस लिस्ट में रवींद्र जडेजा का नाम नहीं है बल्कि ऐसे खिलाड़ियों का नाम है जिन्हें देखकर आप हैरान हो जायेंगे।

मनीष पांडे (Manish pandey)

मनीष पांडे (Manish pandey)

यो-यो टेस्ट में विराट कोहली को पछाड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय टीम के मध्यक्रम बल्लेबाज मनीष पांडे का नाम भी आता है जो कि फिटनेस के मामले में काफी अच्छे फील्डर्स में से एक माने जाते हैं। मनीष पांडे ने यो-यो टेस्ट के दौरान 19.2 अंक हासिल किया था। मनीष पांडे की फिटनेस की तारीफ टीम के ट्रेनर भी करते नजर आते हैं। फिलहाल मनीष पांडे सीमित ओवर्स के प्रारूप में भारतीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

मयंक डागर (Mayank Dagar)

मयंक डागर (Mayank Dagar)

भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा रह चुके मयंक डागर का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने यो-यो टेस्ट के मामले में कप्तान विराट कोहली को मात दी थी। 2016 की अंडर-19 टीम में ईशान किशन और ऋषभ पंत के साथ खेलने वाले इस खिलाड़ी ने विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कुल 11 विकेट अपने नाम किये थे। बायें हाथ के इस स्पिन गेंदबाज ने फिटनेस टेस्ट के मामले में विराट कोहली और मनीष पांडे को पीछे छोड़ते हुए यो-यो टेस्ट में 19.3 प्वाइंटस हासिल किये थे।

साल 2018 में मयंक डागर किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा रहे थे और फिलहाल हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

करुण नायर (Karun nair)

करुण नायर (Karun nair)

भारतीय टीम के लिये टेस्ट प्रारूप में तिहरा शतक लगाने वाले दो खिलाड़ियों में से एक का नाम इस फेहरिस्त में आता है। वीरेंद्र सहवाग के समय में यो-यो टेस्ट होता नहीं था तो जाहिर है यह नाम करुण नायर का है। कर्नाटक के लिये खेलने वाले करुण नायर तिहरा शतक लगाने के बाद अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाये और टीम से बाहर हो गये। हालांकि फिटनेस के मामले में इस खिलाड़ी ने भी कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। हालांकि उनके यो यो टेस्ट के प्वाइंटस को सार्वजनिक नहीं किया गया है लेकिन भारतीय टीम के पूर्व फिटनेस ट्रेनर शंकर बासु के अनुसार करुण नायर टीम के सबसे फिट खिलाड़ियों के लिस्ट में शामिल हैं।

Story first published: Friday, March 27, 2020, 14:34 [IST]
Other articles published on Mar 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X