तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जिसने कभी सचिन को कहा था 'भगवान', अब उसी ने धोनी को बताया 'क्रिकेट का युग'

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर(Sachin Tendulkar) को जिस शख्स ने सबसे पहले 'क्रिकेट का भगवान' नाम दिया है, अब उसी ने विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी(Mahendra Singh Dhoni) को 'क्रिकेट का युग' कहा है। धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) को 3 बार चैंपियन बनाया। भले ही सीजन-12 में वह मुंबई इंडियंस(Mumbai Indians) से हारकर खिताब जीतने से चूक गई हो लेकिन धोनी की कामयाबी से हर कोई प्रभावित है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गद क्रिकेटर मैथ्यू हेडन(Matthew Hayden) भी धोनी की तारीफ वैसे ही करते दिखाई दिए जैसे कभी सचिन की करते दिखाई दिए थे।

VIDEO : जीत की खुशी में खूब नाचे रोहित और युवराज, साथ में गाया 'Gully boy रैप'VIDEO : जीत की खुशी में खूब नाचे रोहित और युवराज, साथ में गाया 'Gully boy रैप'

कही यह बात

कही यह बात

हेडन ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि आप धोनी को जानते हैं। धोनी सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं है। कई मायनों में वह क्रिकेट का युग हैं। हेडन ने कहा कि उनके पूर्व टीम के साथी और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के खेल के लिए क्या कहते हैं। हेडन ने इस खेल को खेलने के लिए धोनी का सबसे अच्छा स्वागत किया और कहा कि वह खुद "क्रिकेट का युग" है।

बताया 'थाला' नाम का मतलब

बताया 'थाला' नाम का मतलब

उन्होंने धोनी पर तारीफों के पुल बांधते हुए कहा कि मुझे लगता है कि एमएस गली क्रिकेट टीम के कप्तान की तरह है, वह हम में से एक है, वह कुछ भी करेगा। हेडन ने स्टार स्पोर्ट्स को बताया कि आप देखते हैं कि वह कैसे गर्म होता है, वह अपने लेग-स्पिनरों को गेंदबाजी करता है, वह कैच करता है, वह खिलाड़ियों और टीम के लोगों से पूछता है कि वे कैसे कर रहे हैं। उनके जैसा इंसान अगर आपके आस-पास रहता है तो आप काफी आरामदायक महसूस करते हैं। उन्हें 'थाला' नाम दिया गया है क्योंकि वह न केवल चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं, बल्कि पूरे देश के भी कप्तान हैं।

IPL 2019 : रोहित शर्मा आखिरी ओवर में करने जा रहे थे बड़ी गलती, मैच के बाद किया खुलासा

सचिन को कहा था भगवान

सचिन को कहा था भगवान

धोनी सीएसके के लिए अपनी विभिन्न भूमिकाओं में एक बार फिर से उत्कृष्ट थे, जिन्होंने इस सीज़न में बल्ले और दस्ताने के साथ भारी योगदान देने के अलावा, टीम को आश्चर्यजनक रूप से आगे बढ़ाया। उन्होंने अपनी 12 पारियों में 83.20 के औसत और 134.63 के स्ट्राइक-रेट से 416 रन बनाए। बता दें कि हेडन ने सबसे पहले सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा था। इसके बाद दुनियाभर में सचिन को सभी क्रिकेट का भगवान कहने लगे।

Story first published: Monday, May 13, 2019, 17:49 [IST]
Other articles published on May 13, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X