तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

एमसीए ने सुनील गावस्कर के डेब्यू की 50वीं सालगिरह पर की खास तैयारी, सम्मान में करेगी बड़ा काम

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के महान खिलाड़ियों की बात करें तो पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम सबसे ऊपर आयेगा। क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर खुद सुनील गावस्कर को अपना आदर्श मानते हैं। सुनील गावस्कर ने अपने करियर की शुरुआत साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में टेस्ट डेब्यू के साथ की थी। अब महाराष्ट्र क्रिकेट संघ (एमसीए) ने इस दिग्गज खिलाड़ी के टेस्ट डेब्यू के 50 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में खास सम्मान देने का प्लान बनाया है।

और पढ़ें: ENG vs PAK: बुरी तरह फ्लॉप हुए 11 साल बाद वापसी करने वाले फवाद आलम, 4 गेंदों में लौटे पवेलियन

एमसीए गावस्कर के टेस्ट डेब्यू की स्वर्ण जयंती को खास अंदाज में मनाने के विचार पर 18 अगस्त को होने वाली बैठक में फैसला लेगी और तय करेगी कि उन्हें किस तरह से सम्मानित किया जाये।

और पढ़ें: IPL 2020 में 1 लाख प्रति सेकेंड से चार्ज करेगा स्टार स्पोर्टस, विज्ञापन से कमा सकता है 5000 करोड़

खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगी एमसीए

खास अंदाज में सेलिब्रेट करेगी एमसीए

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार एमसीए की इस बैठक के एजेंडे की एक कॉपी उनके पास है। इसके अनुसार 6 मार्च 2021 को सुनील गावस्कर को टेस्ट डेब्यू किये हुए 50 साल पूरे हो जाएंगे और इस मौके पर जश्न मनाने के विचार पर चर्चा होगी। उल्लेखनीय है कि सुनील गावस्कर ने अपनी डेब्यू सीरीज में ही 774 रन बनाकर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया जो कि आज भी बरकरार है। सुनील गावस्कर उस समय की बॉम्बे क्रिकेट टीम का भी अहम हिस्सा थे और भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में बॉम्बे की टीम ने अपना वर्चस्व स्थापित किया था, इसीलिये एमसीए उन्हें खास सम्मान देने की तैयारी कर रहा है।

टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे गावस्कर

टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे गावस्कर

विश्व क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार टेस्ट रन पूरे करने का रिकॉर्ड बनाने वाले लिटिल मास्टर गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। सुनील गावस्कर वेस्टइंडीज खिलाफ एक सीरीज में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज का रिकॉर्ड भी रखते हैं। इतना ही नहीं सुनील गावस्कर दुनिया के पहले खिलाड़ी थे जिसने टेस्ट क्रिकेट में 9000 और 10000 रन पूरे किये थे।

संन्यास के वक्त सुनील गावस्कर ने अपने नाम 10122 रन रखे थे जो कि उस समय टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का विश्व रिकॉर्ड था। इसे बाद में ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (11174) ने तोड़ा, जिसके बाद अब तक कुल 11 बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर से ज्यादा रन बना चुके हैं, जिसमें सबसे ऊपर भारत के सचिन तेंदुलकर (15921) के नाम है।

गावस्कर ने तोड़ा था ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

गावस्कर ने तोड़ा था ब्रैडमैन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन का 29 टेस्ट शतक का विश्व रिकॉर्ड सुनील गावस्कर ने तोड़ा था। गावस्कर 34 शतक का विश्व रिकॉर्ड बनाकर 1987 में रिटायर हुए थे। बाद में 2005 में उनका यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (51) ने तोड़ा, जिनके नाम अब भी सर्वाधिक टेस्ट शतक का विश्व रिकॉर्ड है। वैसे अब कुल पांच बल्लेबाज गावस्कर से ज्यादा टेस्ट शतक बना चुके हैं।

टेस्ट क्रिकेट में तीन बार दोनों पारियों में शतक जड़ने की उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज गावस्कर थे। उनके इस विश्व रिकॉर्ड को बाद में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और डेविड वार्नर ने बराबर किया।

Story first published: Friday, August 14, 2020, 20:40 [IST]
Other articles published on Aug 14, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X