तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

MeToo: बिस्तर पर धकेल मेरे ऊपर चढ़ गए थे लसिथ मलिंगा, इस महिला ने लगाए सनसनीखेज आरोप


नई दिल्ली। me too की आंधी थमने का नाम ही नहीं ले रही है। एक के बाद एक ऐसे चौंकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं जिससे कि हर कोई अचंभित नजर आ रहा है। देश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में मी टू के कैंपेन ने एक हलचल पैदा कर रखी है, इस अभियान के तहत महिलाएं चाहे वो किसी भी पेशे से जुड़ी हों अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर मुखरता से सामने आ रही हैं। वहीं अब इसका असर क्रिकेट जगत में भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि श्रींलंका की सियासत में अपना एक अलग रसूख रखने वाले पूर्व कप्तान रणतुंगा के बाद अब मलिंगा का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गया है। मलिंगा पर यह आरोप बॉलीवुड की प्लेबैक सिंगर चिनमयी श्रीपदा ने गंभीर आरोप लगाए हैं।

ये भी पढ़ें- INDvsWI: पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया की हुई घोषणा, इन दिग्गज खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका

लसिथ मलिंगा पर लगा गंभीर आरोपः

दरअसल सोशल मीडिया पर किसी अनजान पीड़िता की बात रखते हुए श्रीपदा ने एक पोस्ट लिखा। जिसमें आरोप लगाया है कि कुछ साल पहले आईपीएल के दौरान मुंबई के एक होटल में मलिंगा ने उस लड़की का रेप करने की कोशिश की। पीड़िता के जिस बयान को चिनमयी श्रीपदा ने पोस्ट किया है उसमें लिखा है, 'मैं अपना नाम सामने नहीं लाना चाहती। कुछ साल पहले आईपीएल के दौरान मे मुंबई के एक होटल में अपनी एक दोस्त को खोज रही थी। अचानक मुझे मलिंगा मिले और उन्होंने कहा कि मेरी फ्रेंड उनके कमरे में हैं। मैं वहीं पहुंची तो वहां कोई नहीं था। मलिंगा ने मुझे बिस्तर पर गिरा दिया और मेरे ऊपर लेट गए। मैंने खुद को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन मुझे कामयाबी नहीं मिली। मैंने अपनी आंखे बंद कर लीं और मलिंगा मेरे चेहरे का का इस्तेमाल करता रहा। तभी डोरबेल बजी और होटल का स्टाफ किस काम अंदर आया। मैने इसका फायदा उठाया और सीधे वॉशरूम में चली गई जहां अपना चेहरा साफ करके उस कमरे से भाग निकली।

 कहा मुझे पता है लोग मुझे ही आरोपी समझेंगेः

कहा मुझे पता है लोग मुझे ही आरोपी समझेंगेः

अगर देखा जाए तो इस अभियान के शुरू से ही दो पक्ष रहे हैं, पहला इसे लोग महिलाओं के साथ हो रहे इस तरह के व्यवहार को रोकने के लिए एक मजबूत कदम के तौर पर देख रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं। ऐसे में इस पोस्ट में भी लिखा है कि भले ही आज मैं इसे साझा कर रही हूं लेकिन मुझे पता है कि लोग कहेंगे कि वह मशहूर व्यक्ति है और मैं जानबूझकर उसके पास गई थी।

 अर्जुन रणतुंगा पर भी लगा आरोपः

अर्जुन रणतुंगा पर भी लगा आरोपः

मलिंगा से पहले श्रीलंका को विश्वविजेता बनाने वाले और मौजूदा सरकार में पेट्रोलियम मंत्री अर्जुन रणतुंगा पर भी भारत की एयर होस्टेज ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जब वो उनसे ऑटोग्रॉफ लेने गई थी तो उन्होंने उसे गलत तरीके से छूने का प्रयास किया था। बता दें कि अभी मलिंगा और रणतुंगा दोनों ने ही इसपर कोई सफाई नहीं दी है। हालांकि खेल जगत में आ रहे ऐसे चौंकाने वाले नाम निश्चित रूप से विचारणीय हैं।

ये भी पढ़ें-एमएस धोनी की इस खास आदत का 'दीवाना' है टीम इंडिया का ये युवा खिलाड़ी

Story first published: Thursday, October 11, 2018, 18:45 [IST]
Other articles published on Oct 11, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X