तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

MI vs KXIP: मुंबई इंडियंस के खिलाफ केएल राहुल ने बनाया खास रिकॉर्ड, इस लिस्ट में किया टॉप

IPL 2020
Photo Credit: BCCI/IPL
KXIP vs MI, IPL 2020: KL Rahul completes fastest 500 runs against MI in IPL | Oneindia Sports

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 13वां मैच आज अबु धाबी के मैदान पर मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा (70), कीरोन पोलार्ड (47*) और हार्दिक पांड्या (31*) की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

वहीं मुंबई के खिलाफ आज पंजाब के कप्तान केएल राहुल का बल्ला कुछ खास नहीं चला। केएल राहुल ने आज के मैच में 19 गेंदे खेलकर 1 चौके की मदद से 17 रन बनाये और राहुल चाहर की गेंद पर बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौटे। हालांकि इस दौरान केएल राहुल ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लिये।

और पढ़ें: RR vs KKR: जोफ्रा आर्चर ने फेंकी आईपीएल 13 की सबसे तेज गेंद, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

केएल राहुल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे तेज 500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने यह उपलब्धि आज के मैच में महज 14 रन बनाकर हासिल की। केएल राहुल ने अपने आईपीएल करियर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अभी तक सिर्फ 11 मैच खेले हैं और 503 रन बना लिये हैं। वहीं इस फेहरिस्त में दूसरा नाम शॉन मार्श का है जिन्होंने 12 मैचों में मुंबई के खिलाफ 526 रन बनाने का कारनामा किया है।

वहीं इस फेहरिस्त में संजू सैमसन तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 16 मैचों में 506 रन बनाये हैं। आईपीएल में मुंबई के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की बात करें तो सुरेश रैना का नाम सबसे ऊपर आता है जिन्होंने 34 मैचों में 844 रन बनाने का कारनामा किया है। वहीं एमएस धोनी 36 मैचों में 720 और एबी डिविलियर्स 22 मैचों में 711 रनों के साथ टॉप 3 पर काबिज हैं।

और पढ़ें: MI vs KXIP: आईपीएल में रोहित शर्मा ने पूरे किये 5000 रन, ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने

वहीं रनों का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और उसने अपने 2 विकेट महज 39 रन पर खो दिये। लगातार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल आज 25 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गये तो वहीं पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये करुण नायर को क्रुणाल पांडया ने बिना खोते खोले बोल्ड कर पवेलियन भेजा।

Story first published: Friday, October 2, 2020, 5:27 [IST]
Other articles published on Oct 2, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X