तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

प्लाइट में दो महिलाओं से बदतमीजी के बाद विमान से बाहर 'खदेड़े' गए माइकल स्लेटर

नई दिल्ली। अक्सर खिलाड़ियों को सार्वजनिक जीवन में लोकप्रियता हासिल करते देखने के बाद विनम्रता के साथ पेश आते हुए देखा जाता है। भारत समेत दुनिया भर के पूर्व महान क्रिकेटर आज सार्वजनिक जीवन में काफी रचनात्मक भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और अब कॉमेंटेटर माइकल स्लेटर गलत कारणों से चर्चाओं में आ गए हैं। कंगारू क्रिकेटरों को मैदान पर आक्रामक व्यवहार के कारण जाना जाता है। लेकिन मैदान के रिटायरमेंट लेने के बाद भी आक्रामक व्यवहार के उदाहरण कम ही देखने को मिलते हैं।

स्लेटर को भारी पड़ी महिलाओं से गाली-गलौच-

स्लेटर को भारी पड़ी महिलाओं से गाली-गलौच-

कुछ ऐसा ही एक मामला रविवार दोपहर में हुआ जब स्लेटर को एक हवाई यात्रा के दौरान दो महिलाओं से अभद्र बर्ताव के कारण प्लेन से ही उतार दिया गया। इस बात की पुष्टी प्लाइट में शामिल अन्य चश्मदीदों ने भी की है कि स्लेटर ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की थी। बाद में जब स्लेटर को प्लेन से बाहर उतारा गया तो उनको विमान के अधिकारियों के साथ गर्मागर्म बहस में उलझते हुए भी देखा गया।

'बाथरूम में बंद हो गए स्लेटर'

'बाथरूम में बंद हो गए स्लेटर'

प्लेन पर मौजूद लोगों से मिली जानकारी के अनुसार स्लेटर को जब विमान से उतारा जा रहा था तो उन्होंने उतरने से साफ इंकार करते हुए खुद का बाथरूम में बंद कर लिया। स्लेटर पर आरोप है कि उन्होंने दो महिलाओं के ऊपर चिल्लाने के अलावा उनके साथ खूब गाली-गलौच भी की। हालांकि बाद में स्लेटर ने खुद भी माना है कि उनकी महिलाओं के साथ बहस हुई है लेकिन उन्होंने यह मानने से इंकार कर दिया कि वे बाथरूम में बंद हो गए थे।

World Cup 2019: वार्नर और स्मिथ पर मंडराया इंग्लिश फैंस के हाथों हूटिंग का खतरा

जबरदस्त खदेड़ा गया विमान से बाहर-

जबरदस्त खदेड़ा गया विमान से बाहर-

उन्होंने कहा, 'मेरी दो लोगों के साथ बहस हुई है और मैंने उसके लिए हुई असुविधा के लिए बाकी से सहयात्रियों से माफी भी मांगी।' हालांकि जब चीजें हाथ से बाहर हो गई तो स्लेटर को उतारने का फैसला किया गया। एयरपोर्ट सिक्योरिटी ने इस बारे में बताया कि सिडनी से वागा जा रही प्लाइट के उड़ान भरने से पहले हमको बताया गया कि एक पुरुष यात्री को एयरक्रॉफ्ट से उतरने के लिए कहना है। यह विमान के क्रू मेंबर का अनुरोध था जिसको पूरा किया गया।

Story first published: Tuesday, May 21, 2019, 14:14 [IST]
Other articles published on May 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X