तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मिचेल सेंटनर का खुलासा, गुस्सा उतारने के बाद धोनी ने अंपायर से मांगी थी माफी

Qissa IPL ka :When MS Dhoni loses his cool & Walked on to the ground during IPL match|वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शांत स्वभाव के लिए जाने जाते हैं। वह बिना कुछ बोले विरोधियों को जवाब देना अच्छी तरह से जानते हैं। इस वजह से उन्हें कैप्टन कूल भी कहा जाता है। लेकिन पिछले साल आईपीएल के दाैरान धोनी को मैदानी अंपायरों पर गुस्सा करते हुए जब देखा गया तो सभी लोग हैरान रह गए थे। अब उस समय चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले मिचेल सेंटनर ने खुलासा किया कि धोनी ने बाद में अंपायर से माफी मांगी थी।

श्रीसंत का छलका दर्द, बोले- बुरे वक्त इन दो क्रिकेटरों से था संपर्क, बाकियों ने किया नजरअंदाजश्रीसंत का छलका दर्द, बोले- बुरे वक्त इन दो क्रिकेटरों से था संपर्क, बाकियों ने किया नजरअंदाज

मैच खत्म होते ही गए थे अंपायर के पास

मैच खत्म होते ही गए थे अंपायर के पास

न्‍यूजीलैंड के इस ऑलराउंडर ने कहा कि मैच के बाद धोनी ने अंपायर से माफी मांगी थी। सेंटनर ने बताया कि मैच खत्‍म होने के थोड़ी ही देर बाद उन्‍होंने अपने कप्‍तान को अंपायर के साथ देखा। वह उनके बगल में खड़े थे। सेंटनर ने कहा कि जाहिर सी बात है कि धोनी जानते हैं कि उन्‍हें मैदान पर जाने की अनुमति नहीं थी, मगर फिर भी उन्‍होंने ऐसा किया और इसके लिए उन्‍होंने सीधे माफी मांगी।

गुस्सा नहीं, सिर्फ बात करने गए थे धोनी

गुस्सा नहीं, सिर्फ बात करने गए थे धोनी

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के साथ इंस्‍टाग्राम लाइव में उन्‍होंने खुलासा किया कि धोनी काफी शांत हैं, मगर उस दिन उन्‍हें देखकर वें हैरान थे। सेंटनर ने कहा कि उन्‍हें लगता है इससे पता चलता है कि धोनी अपनी टीम को लेकर कितने प्रतिबद्ध हैं और यह उनके लिए परिवार है। सेंटनर ने बताया कि वह कोई गुस्‍सा नहीं था। वह सिर्फ अंपायर से बात करने गए थे अंपायर फैसला देने के बाद वापस नहीं ले सकता। हालांकि इसके बाद सीएसके ने मुकाबला जीत लिया।आखिरी गेंद पर सेंटनर ने छक्‍का लगाया था। उन्‍होंने कहा कि अगर टीम मुकाबला हार जाती तो इसके बाद मैनजमेंट की तरफ से और नाराजगी होती। 28 साल के इस ऑलराउंडर ने कहा कि मैच टीम को एक साथ लाई और फिर इसके बाद कुछ और मैच भी जीते।

ये था मामला

ये था मामला

बता दें कि पिछले सीजन में राजस्‍थान रॉयल्‍स और चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया था। मैच को जीतने के लिए आखिरी ओवर में सीएसके को 18 रन चाहिए थे।इसके बाद सीएसके के बल्‍लेबाजों ने बड़े शॉट लगाए और फिर टीम को आखिरी तीन गेंदों पर आठ रन की जरूरत थी। बेन स्‍टोक्‍स ने गेंद फेंकी, जो बल्‍लेबाज की कमर से ऊपर थी। तभी अंपायर ने अपना हाथ उठाकर नो बॉल का इशारा किया और फिर अगले ही पल अपने फैसले को बदल दिया। इस फैसले से सीएसके का पूरा मैनेजमेंट गुस्‍से में था। इस बारे में बात करने के लिए धोनी डगआउट से सीधे अंपायर के पास आ गए।

Story first published: Tuesday, May 12, 2020, 14:27 [IST]
Other articles published on May 12, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X