तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO : जो रूट के प्राइवेट पार्ट पर लगी 140 kmph की रफ्तार से आई गेंद, एल गार्ड के हुए 2 टुकड़े

Ashes 2019: Joe Root injured during 4th test, Mitchell Starc breaks his AD box | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। एशेज सीरीज के चाैथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के साथ बड़ा हादसा हुआ। रूट को मैच के 39वें ओवर की चाैथी गेंद पर हादसे का शिकार होना पड़ा। हालांकि वह बाल-बाल बच गए। ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्‍टार्क की तेज रफ्तार गेंद उनके प्राइवेट पार्ट पर जाकर लगी। गेंद की रफ्तार 140 किमी प्रति घंटे की थी जिससे रूट का एल गार्ड भी टूटकर 2 भागों में बंट गया।

जब सहवाग की बैटिंग देख गांगुली बोले- अब तो आराम से खेलो, सामने आया मजेदार किस्साजब सहवाग की बैटिंग देख गांगुली बोले- अब तो आराम से खेलो, सामने आया मजेदार किस्सा

 घुटनों के बल बैठे नीचे

घुटनों के बल बैठे नीचे

जब रूट को गेंद लगी तो सभी अवाक रह गए। गेंद लगने के बाद रूट काफी देर तक घुटनों के बल क्रीज पर बैठे रहे। उनकी टीम के फिजियो फौरन मदद के लिए आए। हालांकि फिजियो ज्‍यादा कुछ नहीं कर सके लेकिन रूट ने पानी पीया और थोड़ा टहले। इसके बाद उन्‍होंने अपना एल गार्ड चेंज किया। उनके पहले वाला एल गार्ड टूट हो चुका था और उसकी हालत देखकर लग रहा था कि गेंद काफी खतरनाक थी।

रूट ने संभाला मोर्चा

मैच के तीसरे दिन रूट चौथे नंबर पर बल्‍लेबाजी के लिए आए। नाइट वॉचमैन के रूप में उतरे क्रेग ओवर्टन दूसरे विकेट के रूप में जोस हेजलवुड के शिकार बने। उस समय इंग्‍लैंड का स्‍कोर 2 विकेट पर 25 रन हो गया था। इसके बाद रूट और बर्न्‍स ने टीम को संभालते हुए स्कोर आगे बढ़ाया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई। इसी बीच रूट ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया। वहीं बर्न्‍स ने भी 50 रन पूरे किए। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी हुई। हेजलवुड ने बर्न्‍स को 166 के कुल स्कोर पर आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

71 रन बनाकर हुए आउट

71 रन बनाकर हुए आउट

बर्न्‍स ने 185 गेंदों की पारी में नौ चौकों की मदद से 81 रन बनाए। कप्तान रूट भी हेजलवुड का शिकार बने। रूट को 71 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। कप्तान ने 168 गेंदों का सामना कर 10 चौके मारे। बता गें कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी आठ विकेट खोकर 497 रनों पर घोषित की थी।

Story first published: Saturday, September 7, 2019, 18:22 [IST]
Other articles published on Sep 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X