तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बनीं

IND vs SA: Mithali Raj becomes first women's cricketer to reach 7000 runs in ODIs |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने एक और बड़ा कीर्तिमान स्थापित किया है। वनडे क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली मिताली राज पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। 38 साल की मिताली राज ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में यह कीर्तिमान अपने नाम किया है। वनडे में 7000 रन का कीर्तिमान मिताली राज ने अपने 213वें वनडे मुकाबले में हासिल किया है। बता दें कि हाल ही में मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। वह पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे किए हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे में मिताली राज ने 45 रन की पारी खेली और वनडे क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। मिताली ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने चार चौके लगाए। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला क्रिकेटर शैर्लेट एडवर्ड्स हैं, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 5992 रन बनाए हैं। इससे पहले वनडे क्रिकेट में 6000 रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर भी मिताली राज बनी थीं। वनडे अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो मिताली राजन ने कुल सात शतक और 54 अर्धशतक लगाए हैं।

मिताली राज ने वनडे क्रिकेट में 50.49 के औसत से 7019 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में मिताली का सर्वाधिक स्कोर 125 रन का है। वहीं अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे वनडे मैच की बात करें तो भारत की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 266 रन का स्कोर खड़ा किया। पूनम राउत ने नाबाद 104 रन की पारी खेली। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 54 रनों की आतिशी पारी खेली। कौर ने महज 35 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलर भारतीय टीम ने 266 रन का स्कोर खड़ा किया। कौर ने अपनी पारी में 7 चौके और एक छक्का लगाया।

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: अजय जडेजा ने उठाया सवाल- भारत पहले टी20 में क्या प्रयोग कर रहा था?इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: अजय जडेजा ने उठाया सवाल- भारत पहले टी20 में क्या प्रयोग कर रहा था?

Story first published: Sunday, March 14, 2021, 15:18 [IST]
Other articles published on Mar 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X