तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

टी-20 फार्मेट से जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकती हैं मिताली राज

Mithali Raj to retire from T20 Internationals after England series | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट की सीनियर खिलाड़ी और वनडे टीम की कप्तान मिताली राज जल्द ही टी-20 फार्मेट को अलविदा कह सकती हैं। हाल ही में अपना 200वां अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच खेलने वाली मिताली इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के बाद ये फैसला कर सकती हैं। मिताली वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी। बता दें कि मिताली को भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंग्टन में खेले जा रहे पहले मैच में भी टीम में जगह नहीं दी गई है।

कई बार मिताली की टी-20 फार्मेट में तेज स्ट्राइक रेट ना रखने के कारण आलोचना भी हो चुकी है। इससे पहले महिला टी-20 विश्व कप में भी जब अहम मैच में मिताली को बाहर बैठाया गया था तो मामले ने तूल पकड़ लिया था। भारत मिताली की अनुपस्थिति में यह मैच मैच हारकर विश्व कप से बाहर हो गया था। उसके बाद मिताली बनाम तत्कालीन कोच रमेश पवार के विवाद ने भारतीय क्रिकेट को अपनी जकड़ में लिया। काफी माथापच्ची और रस्साकशी के बाद अततः पवार को कोच पद से हटाने का फैसला लिया गया और उनकी जगह पर डब्लू वी रमन को नया कोच नियुक्त किया गया।

तेंदुलकर ने बताया विश्व कप में कौन सा भारतीय गेंदबाज सबसे खतरनाक साबित होगातेंदुलकर ने बताया विश्व कप में कौन सा भारतीय गेंदबाज सबसे खतरनाक साबित होगा

मिताली की अगुवाई में भारत ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती है और अब टीम कीवीलैंड में टी-20 सीरीज खेल रही है। मिताली के टी-20 मैचों के भविष्य के बारे में बात करते हुए बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, 'मिताली ये बात समझती है कि टी-20 कप्तान हरमनप्रीत भविष्य के लिए टीम को तैयार कर रही हैं और यह बहुत मुश्किल है कि साल 2020 के टी20 विश्व कप में मिताली राज शिरकत करेंगी।' इसके साथ ही अधिकारी ने कहा कि मिताली के कद की खिलाड़ी विदाई मैच की हकदार हैं जो उनको इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में मिल सकता है।

Story first published: Wednesday, February 6, 2019, 9:51 [IST]
Other articles published on Feb 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X