तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कनेरिया के ब्लैकमेल करने के आरोप पर आमिर ने दिया जवाब, पेसर ने लगाई स्पिनर की क्लास

Mohammad Amir replies after Kaneria accuses former pacer of blackmailing PCB | Oneindia Sports

नई दिल्लीः दानिश कनेरिया और मोहम्मद आमिर पाकिस्तान क्रिकेट की दो विवादित हस्तियां है जिन पर अलग-अलग तरीके से मैच क्रिकेट मैच में फिक्सिंग के आरोप लगे और दोनों को ही बैन झेलना पड़ा। मोहम्मद आमिर जहां 5 साल लंबा बैंन झेलने के बाद फिर से राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में कामयाब रहे तो वही दानिश कनेरिया के ऊपर आजीवन प्रतिबंध लगा और फिर वे कभी भी क्रिकेट नहीं खेल पाए। दानिश कनेरिया पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया यूट्यूब और ट्विटर पर काफी सक्रिय हैं जहां वे बेबाकी से अपनी राय रखते हैं और उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट पर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए हैं लगाए हुए हैं।

कनेरिया को आमिर का जवाब-

कनेरिया को आमिर का जवाब-

दानिश कनेरिया ने हाल ही में मोहम्मद आमिर पर भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी को ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया था। अब पाकिस्तान के दागी क्रिकेटर मोहम्मद आमिर ने इसका जवाब दिया है और कहा है कि दानिश कनेरिया ने तो खुद पाकिस्तान के लोगों के बारे में कुछ बातें कहीं हैं तो ऐसे में समझा जा सकता है कौन किस को ब्लैकमेल कर करता है। मोहम्मद आमिर ने ट्विटर पर जो लिखा वह इस तरह से था, "वह (दानिश कनेरिया) अभी भी पाकिस्तान में है। मैंने सोचा... समझ तो गए होंगे आप लोग क्योंकि क्योंकि इन्होंने कुछ महीने पहले कहा था कि हम पाकिस्तानी इनके साथ अच्छा नहीं कर रहे हैं तो मुझे लगता है यह अपने आप साफ हो जाता है कौन किस को ब्लैकमेल कर रहा है।"

BCCI मैच रेफरी और उड़ीसा के पूर्व कप्तान प्रशांत मोहापात्रा का कोविड-19 के चलते निधन

क्या कहा था दानिश कनेरिया ने-

क्या कहा था दानिश कनेरिया ने-

अब आपको बताते हैं दानिश कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर मोहम्मद आमिर को काफी झाड़ा था। दरअसल मोहम्मद आमिर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड पर काफी आरोप लगाए थे। 29 साल के मोहम्मद आमिर क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं हो चुके हैं और वे पाकिस्तान छोड़कर इंग्लैंड में जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अपमानजनक रवैये के चलते उनको इतनी कम उम्र में संन्यास का फैसला करना पड़ा। मोहम्मद आमिर की यह सब बातें दानिश कनेरिया को पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा, "वैसे तो मैं यह मानता हूं हर कोई अपनी राय रखने के लिए आजाद है लेकिन मुझे लगता है कि मोहम्मद आमिर इस तरह की बातें करके दूसरों को ब्लैकमेल करना चाहते हैं ताकि उनकी टीम में फिर से वापसी हो सके। मोहम्मद आमिर लगातार कहते रहे हैं कि वे इंग्लैंड में रहना चाहते हैं वही की नागरिकता हासिल करेंगे और उसके बाद आईपीएल में खेलने के बारे में भी वह बातें करते हैं तो आप समझ सकते हैं कि उनके विचार किस तरह के हैं।"

इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल खेलने का इरादा!

इंग्लैंड की नागरिकता लेकर आईपीएल खेलने का इरादा!

दरअसल पाकिस्तान की एक वेबसाइट को दिए गए इंटरव्यू में मोहम्मद आमिर ने कहा था कि अब उनका अधिकतर समय इंग्लैंड में बीतेगा जहां पर वह ब्रिटिश नागरिकता लेने का प्रयास करेंगे और नागरिकता मिलने के बाद ही वह अपने भविष्य के बारे में कोई फैसला करेंगे। आमिर का कहना है कि ब्रिटिश नागरिकता मिलने के बाद उनके आईपीएल में खेलने की संभावना पर भी बात हो सकती है। आपको बता दें अब मोहम्मद आमिर दुनिया भर की T20 लीग में खेलते हैं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापस लौटने का उनका कोई इरादा अब नहीं लगता है।

दूसरी ओर दानिश कनेरिया का कहना है कि मोहम्मद आमिर का प्रदर्शन खुद ही इतना खराब था कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर से काफी नीचे जा रहे थे। कनेरिया ने कहा था, "मोहम्मद आमिर को उल्टा यह सोचना चाहिए था कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने स्पॉट फिक्सिंग कांड के बाद भी उनको टीम में लिया और यह एक प्रकार की बड़ी उदारता है लेकिन आमिर के प्रदर्शन में वह जज्बा दिखाई नहीं दिया और उनका प्रदर्शन पिछले डेढ़ साल से जीरो रहा है।" इस दौरान दानिश कनेरिया ने चैंपियंस ट्रॉफी में मोहम्मद आमिर के प्रदर्शन को याद किया और उसकी सराहना भी की लेकिन बताया कि उसके बाद से यह गेंदबाज नीचे ही जाता गया।

Story first published: Wednesday, May 19, 2021, 15:29 [IST]
Other articles published on May 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X