तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मोहम्मद आसिफ बोले- PCB तो गलत है ही, लेकिन आमिर भी जल्दबाजी कर गए

Mohammad Asif on Mohammad Amir कराची : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद आसिफ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मोहम्मद आमिर के अचानक रिटायरमेंट (Retirement) पर यह कहते हुए विराम लगा दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और आमिर दोनों ही गलत हैं। आसिफ ने पीसीबी पर खिलाड़ियों की मानसिकता को न समझने और अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पीसीबी गलत था ही, लेकिन आमिर भी जल्दबाजी कर गए।

अपने रिटायरमेंट नोट में, अमीर ने पीसीबी पर मानसिक रूप से उसे परेशान करने और बड़े मंच पर उसे उचित मौका नहीं देने का आरोप लगाया था। उसी के बारे में बात करते हुए, आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान बोर्ड लचीलेपन में यह दिखाने में नाकाम रहा कि वे पेसर से वास्तव में क्या चाहते हैं जबकि आमिर भी निर्णय लेने में थोड़ा अड़ियल था।

'मेरा वोट इस खिलाड़ी को है', आकाश चोपड़ा ने बताया पृथ्वी शाॅ की जगह किसे करनी होगी ओपनिंग'मेरा वोट इस खिलाड़ी को है', आकाश चोपड़ा ने बताया पृथ्वी शाॅ की जगह किसे करनी होगी ओपनिंग

दोनों को बताया गलत

दोनों को बताया गलत

मोहम्मद आसिफ ने द क्रिकेटर के हवाले से कहा, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और मोहम्मद आमिर दोनों इस बात को लेकर गलत हैं कि उनका अंतरराष्ट्रीय करियर कैसा रहा। पीसीबी ने उन पर बहुत विश्वास दिखाया और उनके प्रतिबंध के बाद उन्हें बहुत समर्थन दिया, लेकिन हाल ही में उन्होंने जो कुछ भी उनसे चाहते हैं उसमें लचीलापन की कमी दिखाई है।" उन्होंने कहा, 'यह मौजूदा स्थिति के कारण हुआ है, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट के लिए टाला जाना चाहिए था। उसी समय, मुझे लगता है कि आमिर ने जो निर्णय लिया है, उसे करने में वह थोड़ा अधीर रहा है और थोड़ा बेहतर होकर यह सोचना चाहिए था। "

IND vs AUS : ये रहे वो 4 कारण, जिनके चलते भारतीय टीम जीत सकती है 'बॉक्सिंग डे टेस्ट'

मोहम्मद आमिर अभी भी एक मैच विजेता हैं

मोहम्मद आमिर अभी भी एक मैच विजेता हैं

पीसीबी के साथ आमिर के रिश्ते में खटास आ गई थी क्योंकि पेसर ने खेल के टेस्ट प्रारूप को छोड़ने का फैसला किया था क्योंकि उनका शरीर खेल के तीनों प्रारूपों को खेलने का भार नहीं उठा सकता था। हालांकि, पीसीबी इस फैसले से खुश नहीं था और उसने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भी उपेक्षा की। उसी पर उनकी राय का वर्णन करते हुए, मोहम्मद आसिफ ने कहा कि पीसीबी को आमिर की फिटनेस की चिंताओं को समझना चाहिए था और उन्हें टेस्ट प्रारूप में उनका उचित उपयोग करना चाहिए था। इन सबके बावजूद, पूर्व क्रिकेटर आमिर के खेल छोड़ने के फैसले से खुश नहीं थे।

भारतीय टीम को बड़ा झटका, 6 महीने के लिए बाहर हुए भुवनेश्वर कुमार

आमिर अभी भी मैच विजेता

आमिर अभी भी मैच विजेता

आसिफ ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोहम्मद आमिर अभी भी मैच विजेता हैं। आमिर ने फिटनेस चिंताओं के कारण टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया, जो मुझे वास्तविक लगता है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उस फैसले को स्वीकार करने और छोटे फॉर्मेट में अपने कौशल का उपयोग करने के बजाय, अब उनके असम्मानजनक रवैये के बाद उन्हें सभी प्रारूपों में खोना समाप्त कर दिया है। " उन्होंने कहा, ''कोचों के मौजूदा समूह और टीम प्रबंधन की खामियों के बावजूद मैं अब भी मानता हूं कि मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने में गलत निर्णय लिया है।''

Story first published: Friday, December 25, 2020, 10:34 [IST]
Other articles published on Dec 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X