तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मोहम्मद शमी ने बताया क्या है भारतीय टीम की सफलता का राज और क्यों कप्तान कोहली हैं बिल्कुल अलग

नई दिल्ली। भारतीय टीम एक लंबे अरसे से बेहतर बल्लेबाजों के लिए जानी जाती है। टीम में एक से बढ़कर एक दिग्गज बल्लेबाज हुए जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना दमखम दिखाया। सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़, विराट कोहली से लेकर कई दिग्गज बल्लेबाज हुए। भारतीय टीम में स्पिन गेंदबाजों ने भी एक अलग मुकाम हासिल किया। लेकिन जब तेज गेंदबाजी की बात आती है तो भारतीय टीम हमेशा से ही तेज गेंदबाजी को लेकर मुश्किलों के घेरे में रही। शायद ही किसी ने कभी सोचा होगा कि भारतीय टीम के पास विश्वस्तर के तेज गेंदबाज होंगे जो ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड में जाकर सीरीज को ना सिर्फ जीतकर आएंगे बल्कि विरोधी टीम के तेज गेंदबाजों से बेहतर प्रदर्शन करेंगे। लेकिन आज भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, नवदीप सैनी जैसे विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं जो किसी भी बल्लेबाजी आक्रमण के सामने मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- WTC Final : न्यूजीलैंड से खिताबी जंग, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवनइसे भी पढ़ें- WTC Final : न्यूजीलैंड से खिताबी जंग, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

विराट को तेज गेंदबाज पसंद हैं

विराट को तेज गेंदबाज पसंद हैं

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने क्रिकबज के कार्यक्रम में हर्षा भोगले से बातचीत के दौरान कहा कि अच्छा लगता है कि जब ऑस्ट्रेलिया में जाकर आप उनके घर में टीम को हराकर आते हैं। भारतीय टीम में तेज गेंदबाजों की क्या महत्ता है इसपर भोगले कहा कि एक बार एयरपोर्ट पर जब मेरी विराट कोहली से बात हुई थी तो उन्होंने मुझसे कहा था कि ऑस्ट्रेलिया में मुझे सीरीज जीतने के लिए इन पांच तेज गेंदबाजों की जरूरत है। तबसे मुझे लगा कि विराट कोहली को तेज गेंदबाज काफी पसंद हैं।

कोहली पूरा साथ देते हैं

कोहली पूरा साथ देते हैं

शमी ने कहा कि विराट ने हमेशा से सपोर्ट किया है, आजादी दी है कि मैदान पर आपको क्या चाहिए, कहां फील्डर चाहिए बताओ । अगर आपका प्लान सफल नहीं होता तब मैं बीच में आऊंगा, आप बताओ आपको क्या चाहिए, वह पूरी आजादी देते हैं। विराट के साथ हमेशा यह रहा है कि वह खुद को कप्तान के तौर पर नहीं दिखाता है, वह लंगोटिया यार की तरह है। मैच में कभी-कभी गुस्से में वह बोल भी देते हैं तो हम उसका बुरा नहीं मानते हैं। हम सभी देश के लिए खेल रहे हैं। विराट कोहली कहते हैं कि आप एकदम खुले मैदान में हैं, बताओ क्या करना है, मैं वो करूंगा। उन्होंने टीम को बहुत मजबूती दी है।

क्या है सफलता का राज

क्या है सफलता का राज

हर्षा भोगले ने कहा कि 19 साल तक मैंने भारतीय क्रिकेट टीम को देखा है, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन हम ऑस्ट्रेलिया जाएंगे और हम ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की तरह गेंदबाजी करेंगे बल्कि उनसे बेहतर गेंदबाजी करेंगे। यह देखकर मुझे बहुत अच्छा लगता है। शमी ने कहा कि हमारी सफलता का राज यह है कि हम एक दूसरे की खुशी का मजा लेते हैं। अगर कोई दुखी होता है तो उसे हम टांगकर लाते हैं और कहते हैं खुश रहो। मेरे हिसाब से यही लगाव होना चाहिए। देश के लिए खेलना बहुत गर्व की बात है, लेकिन हमारी टीम में सभी खिलाड़ी एक दूसरे की सफलता का मजा लेते हैं। विराट कोहली को नेट्स पर गेंद डालने में मजा आता है। वह हमसे गेंद ले लेते हैं और गेंद डालते हैं। बुमराह के बारे में शमी ने कहा कि वह थोड़ा अलग हैं, उन्हें ज्यादा मजाक पसंद नहीं है, उसे बुरा लग जाता है।

टीम में कैसा है तेज गेंदबाजों का माहौल

टीम में कैसा है तेज गेंदबाजों का माहौल

मोहम्मद शमी ने कहा कि मुझे, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह को अटैक करना पसंद है। मुझे यह कतई अच्छा नहीं लगता है कि मैं 30 यार्ड से दौड़कर आऊं और बल्लेबाज हमारी गेंद को छोड़ दे। हम तीनों गेंदबाजों को अटैक करना पसंद है और हम यह सुनिश्चित करतें हैं कि जब एक दूसरे को स्पेल के बाद गेंद दे तो उनके पास सभी विकल्प मौजूद हो। शमी ने कहा कि मैं हमेशा कहता हूं कि जो भी फील्डर मिडऑन और मिडऑफ पर हो उसे गेंद के बनाना है। इसीलिए यहां पर ज्यादातर विराट कोहली मैं या इशांत शर्मा होते हैं। अभी रिवर्स होने के मौके काफी हम होने लग गए हैं। हमेशा सूखी विकेट पर जल्दी रिवर्स करती है। सलाइवा पर पाबंदी लग गई है, पसीने से गेंद शाइन नहीं करती है। ऐसे में गेंद को रिवर्स कराने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है।

गेंदबाजी की रणनीति

गेंदबाजी की रणनीति

मेरे हिसाब से इंग्लैंड का दौरा काफी अच्छा रहा है, वहां मैंने अच्छे एरिया में गेंद डाली है, हालांकि विकेट उतनी नहीं मिले। कभी-कभी आप अच्छी गेंद डालते हैं विकेट नहीं मिलते हैं, जब हमे खराब गेंद पर विकेट नहीं मिलती है तो अछ्चा नहीं लगता है, हमे पता होता है कि यह गेंद अच्छी नहीं थी, यह चौके-छक्के वाली गेंद थी। मैं यही कोशिश कर रहा हूं कि अच्छी लाइन लेंथ पर गेंदबाजी करूं। मुझे कोच हमेशा प्रेरित करते थे कि अच्छी गेंदबाजी करो इकट्ठा विकेट आना शूरू होंगे। मैं हमेशा अटैक करता हूं, मुझे रन जाने से नहीं डरता हूं, मैं फील्ड सीधा रखता हूं, वी शेप में रखता हूं, बल्लेबाज को सीधा खेलने के लिए मजबूर करता हूं। मेरे हिसाब से मैं बल्लेबाज को खेलने के लिए मजबूर करता हूं। मैं हमेशा एलबीडबल्यू और विकेट लेने के बारे में सोचता हूं।

Story first published: Friday, May 7, 2021, 12:35 [IST]
Other articles published on May 7, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X