तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आज बड़ा नाम संन्यास ले तो भी टीम इंडिया को फर्क नहीं पड़ेगा, युवा तैयार हैं- मोहम्मद शमी

India fast bowler Mohammed Shami confident in India's bench strength | Oneindia Sports

नई दिल्लीः यह तो सभी ने देख लिया है कि भारत की बेंच स्ट्रैंथ कितनी मजबूत है और अब इसी बारे में बात करते हुए भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का कहना है कि अगर कोई सीनियर खिलाड़ी रिटायर भी हो जाता है तो भी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है क्योंकि युवा उसकी जगह लेने के लिए पूरी तरह तैयार है। आपको बता दें मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव उस टीम का हिस्सा नहीं थे जिसने आस्ट्रेलिया में अंतिम टेस्ट मैच जीता था।

उस टीम में शार्दुल ठाकुर, टी नटराजन, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज थे। इसके बावजूद भारत ने वह मैच जीता और ऑस्ट्रेलिया में सीरीज भी 2-1 से जीती थी। उसके बाद भारत के इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीजन में भी युवा खिलाड़ी छाए रहे और हमने टेस्ट में अक्षर पटेल के साथ-साथ T20 क्रिकेट में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे सितारों को उभरते हुए देखा।

IPL 2021: स्पेसशिप लैंड हो चुकी है- चेन्नई में डिविलियर्स की एंट्री, RCB ने किया दिलचस्प ट्वीटIPL 2021: स्पेसशिप लैंड हो चुकी है- चेन्नई में डिविलियर्स की एंट्री, RCB ने किया दिलचस्प ट्वीट

मोहम्मद शमी ने पीटीआई से बात करते हुए बताया, "युवा खिलाड़ी हमारी जगह लेने के लिए तैयार हैं भले ही हम में से कोई भी रिटायर हो जाए। जितना ज्यादा वे खेलेंगे उतना ही बेहतर वे बनते जाएंगे। मुझे लगता है ट्रांजिशन बहुत आराम से होगा, जब भी हम लोग खेल को विदा कहेंगे।"

मोहम्मद शमी एडिलेड टेस्ट के बाद से ही भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं क्योंकि उनको कलाई में चोट लग गई थी। यह चोट उनको बैटिंग करते हुए लगी थी जब एक बाउंसर का सामना करने में विफल रहने के कारण वह गेंद को सीधा कलाइयों पर लगवा चुके थे।

शमी आगे कहते हैं, "यहां तक कि कोई बड़ा नाम संन्यास लेता है तो भी टीम को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। बेंच तैयार है। एक्सपीरियंस की हमेशा जरूरत होती है और युवाओं को समय के साथ यह हासिल हो जाएगा। बबल के वातावरण में नेट बॉल्स को अपने साथ लेकर चलना फायदेमंद साबित हुआ है क्योंकि इससे युवा खिलाड़ियों को माहौल समझने में मदद मिली है और इस एक्सपोजर ने उनको अधिक अनुभवी बनाया है।

जब शमी से पूछा गया कि भारतीय युवा गेंदबाजों में उनको क्या बात सबसे प्रभावित करती है तो उनका जवाब था-

"जो भी आ रहा है वह खुले दिमाग का है, फ्रैंकली बातें करता है और बहुत ही ज्यादा कॉन्फिडेंट है। वह बॉलिंग करने के लिए तैयार है, चाहे गेंद पुरानी हो या फिर नई। जिस तरह से उन्होंने आस्ट्रेलिया में परफॉर्म किया है यह उनके चरित्र को दिखाता है। ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराना बहुत बड़ी उपलब्धि है और हम ऐसा दो बार कर चुके हैं और वह भी तब हुआ है जब कोई सीनियर बॉलर आस-पास नहीं था। यह दिखाता है कि हम अपने युवाओं पर विश्वास कर सकते हैं।"

Story first published: Thursday, April 1, 2021, 10:04 [IST]
Other articles published on Apr 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X