तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ईद के मौके पर मोहम्मद शमी ने रवि शास्त्री को दिया बिरयानी और खीर का तोहफा

नई दिल्ली: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम के हेड कोच रवि शास्त्री के लिए ईद के मौके पर खास दावत का इंतजाम किया है। उन्होंने कहा है कि वे कोच के लिए विशेष तोहफे के तौर पर मटन बिरयानी, ईद पर बनने वाली विशेष सेवइयां की खीर कूरियर के द्वारा भेज चुके हैं।

शमी ने ईद-उल-फितर के मौके पर सोमवार को सोशल मीडिया पर पुष्टि करते हुए कहा है उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के कोच के लिए मटन बिरयानी के साथ-साथ मनोरम मिठाइयां भी भेजीं।

रवि शास्त्री के लिए शमी की ओर से खास दावत का इंतजाम-

रवि शास्त्री के लिए शमी की ओर से खास दावत का इंतजाम-

लॉकडाउन के चलते भारतीय क्रिकेट के सभी सदस्य एक दूसरे से दूर हैं। ऐसे में शमी ने भी अपने घर पर अकेले ही ईद मनाई है लेकिन उनको विशेष व्यंजन के मौके पर अपने कोच का भी ध्यान रहा और ट्विटर पर एक ट्वीट के जरिए उन्होंने कहा,

किरन रिजिजू ने किया साफ- IPL के भाग्य पर फैसला सरकार लेगी, BCCI नहीं

"रवि भाई आप की सेवइंया, खीर और मटन बिरयानी कुरियर कर दिया है, कुछ समय बाद पहुंच जाएगा. देखलो आप," पूर्व भारतीय ऑलराउंडर शास्त्री को टैग करते हुए ट्विटर हैंडल पर शमी ने कुछ इस तरह से कहा।

ईद मौके पर शमी ने बनवाई बिरयानी-

ईद मौके पर शमी ने बनवाई बिरयानी-

29 वर्षीय ने पोस्ट के साथ मटन बिरयानी और खीर की तस्वीरें भी साझा कीं।

मोहम्मद शमी का बिरयानी के लिए प्यार जग-जाहिर है और ऐसा लगता है ईद के मौके पर शमी ने अपने खास पसंदीदा पकवान को बनवाने में कसर नहीं छोड़ी है।

इससे पहले दिन में, शमी ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों और साथी क्रिकेटरों को बधाई दी: "ईद मुबारक! अल्लाह आपके सभी सपनों और आशाओं को पूरा करे।"

सभी क्रिकेटर एक दूसरे से अलग-थलग हैं-

सभी क्रिकेटर एक दूसरे से अलग-थलग हैं-

वर्तमान में वैश्विक COVID-19 संकट के कारण सभी तरह का क्रिकेट रुक गया है जिसने दुनिया को एक ठहराव में ला दिया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को भी स्थगित कर दिया गया है। BCCI 25 सितंबर से 1 नवंबर तक कैश-रिच लीग के 13 वें संस्करण के लिए देख रहा है।

भारतीय टीम के कई सितारें जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धुरंधर शामिल हैं, उन्होंने खुद को घर के अंदर ही बंद रखा है। हालांकि मोहम्मद शमी इस मामले में थोड़े भाग्यशाली हैं क्योंकि वे गांव में अपने फॉर्म हाउस में हैं जहां पर उनको खेतों में ही घूमने को भी मिल जाता है और प्रैक्टिस के लिए काफी जगह मौजूद रहती है।

इमरान ताहिर ने चुना T20 फॉर्मेट के लिए अपना ऑल टाइम फेवरेट लेग स्पिनरइमरान ताहिर ने चुना T20 फॉर्मेट के लिए अपना ऑल टाइम फेवरेट लेग स्पिनर

Story first published: Tuesday, May 26, 2020, 9:20 [IST]
Other articles published on May 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X