तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जानें मोटेरा स्टेडियम में कब हुआ था पहला मैच, किसने जड़ा पहला शतक, क्या रहा नतीजा

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) अहमदाबाद में स्थित मोटेरा स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन चुका है। हालांकि इसका उद्घाटन किसी मैच के जरिए नहीं हुआ लेकिन ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के यहां आने पर भव्य स्वागत के साथ जरूर जोरों से किया गया। यहां 1 लाख 10 हजार से भी ज्यादा लोग ट्रंप का स्वागत करने के लिए एकत्र हुए। ट्रंप ने भाषण देते हुए सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली को महान बताया। मोटेरा स्टेडियम का नाम पहले सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम था, जो 1882 में बना था। उस समय यहां सिर्फ 54 हजार ही दर्शक बैठ सकते थे। लेकिन इसके अलावा एक रोचक तथ्य ये जानना भी जरूरी है कि इस विशाल स्टेडियम में कब पहला मैच खेला गया था और किस बल्लेबाज ने यहां पहला शतक जड़ा था। आइए जानें कुछ रोचक तथ्य-

शिखर धवन बोले- मैने ट्रक ड्राइवर को मूंछों पर ताव देते देखा था, ये मर्दों वाली बात हैशिखर धवन बोले- मैने ट्रक ड्राइवर को मूंछों पर ताव देते देखा था, ये मर्दों वाली बात है

भारत-विंडीज के बीच हुआ था पहला मैच

भारत-विंडीज के बीच हुआ था पहला मैच

इस स्टेडियम में पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 12 नवंबर 1983 को भारत-विंडीज के बीच खेला गया था। तब विंडीज 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए यहां आई थी। हालांकि भारत को यहां बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने कपिल देव की कप्तानी में टाॅस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। विंडीज ने पहली पारी में कप्तान क्लाइव लॉयड(68) व विकेटकीपर जेफ डुजोन(98) की बदाैलत पहली पारी में 281 रन रना बना दिए। जवाब में भारत की पहली पारी सुनील गावस्कर(90) की शानदार पारी के बावजूद महज 241 रनों पर ढेर हो गई और मेहमान टीम ने 40 रनों की बढ़त बना ली। जवाब में विंडीज की पारी 201 रन बना सकी और भारत को 242 रनों का लक्ष्य मिला लेकिन भारत 103 रनों पर ढेर होकर 138 रनों से यह मैच हार गया।

किसने जड़ा पहला शतक

किसने जड़ा पहला शतक

इस ऐतिहासिक स्टेडियम पर सबसे पहला शतक लगाने का रिकाॅर्ड पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इजाज फकीह के नाम है। साल 1987 में 4 मार्च को भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच शुरू हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। इजाज फकीह आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 272 गेंदों में 105 रनों की पारी खेल अहमदाबाद स्टेडियम में इतिहास का पहला शतक लगा दिया। हालांकि इसी मुकाबले में जब भारत पहली पारी में उतरा था तो दिलीप वेंगेसकर ने भी 109 रनों की पारी खेल इस स्टेडियम में भारत की तरफ से पहला शतक लगाने का गाैरव हासिल किया था। यह मैच ड्रा पर समाप्त हुआ था।

खेले जा चुके हैं 36 अंतरराष्ट्रीय मैच

खेले जा चुके हैं 36 अंतरराष्ट्रीय मैच

यहां अभी तक 36 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 12 टेस्ट, 23 वनडे जबकि 1 टी20 मैच शामिल रहा है। हालांकि भारत सिर्फ 4 टेस्ट ही जीत चुका है, जबकि उसे 2 में हार तो 6 मैच ड्रा पर समाप्त रहे। आखिरी टेस्ट 15 नवबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया था जिसमें भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं यहां खेले गए 23 वनडे मैचों में से भारत ने 16 खेले हैं, इसमें उन्हें सिर्फ 7 मैचों में हार मिली है। वहीं एकमात्र टी20 मैच 28 दिसंबर 2012 को पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया था जिसमें भारत ने 11 रनों से जीत दर्ज की थी।

IPL से पहले धोनी हुए ट्रोल तो CSK ने ऐसे दिया जवाब, जारी हुआ विज्ञापन

द्रविड़ के नाम हैं सबसे ज्यादा शतक

द्रविड़ के नाम हैं सबसे ज्यादा शतक

इस स्टेडियम में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का रिकाॅर्ड भारत के पूर्व महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के नाम है, जिन्होंने 5 शतक जमाए हैं जिसमें तीन टेस्ट के शामिल हैं तो शतक वनडे के। इनके बाद आते हैं सचिन तेंदुलकर जिन्होंने 4 शतक जमाए जिसमें 3 टेस्ट जबकि 1 शतक वनडे का शामिल रहा।

इसके अलावा यहां टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी द्रविड़ के नाम है। द्रविड़ ने यहां 7 मैचों की 14 पारियों में 59.30 की औसत से 771 रन बनाए हैं जिसमें उच्चत्तम स्कोर 222 रहा। यही नहीं द्रविड़ के नाम इस स्टेडियम में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकाॅर्ड भी है। उन्होंने 5 मैचों में 114.00 की औसत से 342 रन बनाए हैं जिसमें उच्चत्तम स्कोर नाबाद 109 रहा।

जयवर्धने के नाम सबसे बड़ी पारी

जयवर्धने के नाम सबसे बड़ी पारी

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज महेला जयवर्धने के नाम मोटेरा में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड दर्ज है। 16 नवंबर 2009 को उन्होंने भारत के खिलाफ यहां खेले एक टेस्ट मैच में 610 गेंदों में 275 रनों की पारी खेली थी जिसमें 27 चाैके व 1 छक्का शामिल रहा था।

मोटेरा में खेली गईं 5 सबसे बड़ी पारियां-

महेला जयवर्धने- 275 रन

राहुल द्रविड़- 222

एबी डिविलियर्स- नाबाद 217

सचिन तेंदुलकर- 217

चेतेश्वर पुजारा- नाबाद 206

कुंबले का रहा 'फेवरेट' मैदान

कुंबले का रहा 'फेवरेट' मैदान

यह मैदान पूर्व स्पिनर गेंदबाज अनिल कुंबले के लिए फेवरेट साबित हुआ है। कुंबले यहां पर सबसे ज्यादा 39 विकेट दर्ज कर चुके हैं जिसमें 36 विकेट 7 टेस्ट मैचों में आए हैं तो 3 विकेट 1 वनडे मैच में आए हैं। वहीं कपिल देव ने यहां खेले 6 वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 10 विकेट दर्ज किए हैं।

स्टेडियम तैयार करने में लगा 700 करोड़

स्टेडियम तैयार करने में लगा 700 करोड़

सरदार पटेल स्टेडियम यानी मोटेरा स्टेडियम में 1 लाख 10 हजार दर्शक बैठ सकते। दुनिया में ऐसा कोई स्टेडियम नहीं है जहां इतने दर्शक बैठकर मैच देख सकते हों। इस स्टेडियम 63 एकड़ में बनाया गया है। इस स्टेडियम की लागत 700 करोड़ रुपए की बताई जा रही है। इस स्टेडियम को बनाने की तैयारी जनवरी 2016 में की गई थी और अब यह तैयार हो गया है। खास बात यह भी है कि यहां 4 हजार कार और 10 हजार दो पहिया वाहन आसानी से पार्क किए जा सकते हैं। और 75 कोर्पोरेट बॉक्स बनाए गए हैं। इसके अलावा इस स्टेडियम में पहली बार एलईडी लाइट लगाई गई है। और तो और स्टेडियम के पास में मेट्रो लाइन भी होगी। एक ओर जहां विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए गुजरात जाना जाता है तो वहीं दूसरी ओर विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम के लिए भी यह कीर्तिमान दर्ज हो गया।

Story first published: Monday, February 24, 2020, 18:09 [IST]
Other articles published on Feb 24, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X