तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट इतिहास में धोनी के वो 7 रिकॉर्ड जिन्हें तोड़ पाना है नामुमकिन

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में 15 अगस्त की तारीख को अब एक और नये मायने मिल गये हैं। इसी तारीख को भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इस दिन अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर से संन्यास लेकर इस तारीख को क्रिकेट के लिये भी ऐतिहासिक बना दिया है। धोनी ने इस तारीख को अपने 16 साल लंबे करियर को अलविदा कहा, इस दौरान उन्होंने 500 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलकर 17 हजार से ज्यादा रन बनाये और कप्तानी से लेकर विकेटकीपिंग के हर मोर्चे पर कामयाबी के झंडे गाड़े।

और पढ़ें: धोनी के संन्यास से मायूस हुए पाकिस्ताानी सुपरफैन चाचा शिकागो, कहा- 'अब नहीं देखूंगा मैच'

अपने 16 साल के करियर में धोनी ने क्रिकेट जगत में अपनी अलग पहचान बनाई और क्रिकेट के इतिहास में कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। वैसे तो क्रिकेट इतिहास में आये दिन नये-नये रिकॉर्ड बनते और बिगड़ते रहते हैं लेकिन धोनी ने अपने करियर में 7 ऐसे रिकॉर्ड बनाये हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी मुश्किल ही नहीं लगभग नामुमकिन है। मौजूदा समय में धोनी के इन रिकॉर्डों के आस-पास भी कोई नहीं है।

और पढ़ें: इंजमाम उल हक ने धोनी को बताया बेस्ट कप्तान, लेकिन इस बात पर जताई नाराजगी

रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार रहे नॉट आउट

रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार रहे नॉट आउट

किसी भी खिलाड़ी के लिये क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए मैच जीतना काफी मुश्किल चुनौती होती है, हालांकि धोनी को टारगेट का पीछा करना काफी पसंद था। अपने करियर के दौरान धोनी ने रनों का पीछा करते हुए सबसे ज्यादा बार नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड बनाया है। धोनी 47 बार नॉटआउट रहे हैं और इस दौरान कोई दूसरा खिलाड़ी उनके रिकॉर्ड के आस-पास भी नहीं पहुंच सका है।

छक्का लगाकर सबसे ज्यादा बार जीता मैच

छक्का लगाकर सबसे ज्यादा बार जीता मैच

धोनी को हमेशा मैच को आखिरी ओवर तक ले जाने की आदत थी, इस दौरान उन्होंने ज्यादा वक्त छक्का लगाकर मैच जिताया। धोनी ने अपने करियर में 9 बार छक्का लगा कर भारतीय टीम को जीत दिलाई है जो कि एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कोई और बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सका है।

वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

वनडे में सबसे ज्यादा स्टंपिंग का रिकॉर्ड

धोनी विस्फोटक बल्लेबाज और शानादर कप्तान होने के साथ-साथ क्रिकेट इतिहास के सबसे शानदार विकेटकीपर भी रहे हैं। धोनी ने वनडे इतिहास में सबसे ज्यादा स्टंपिंग करने का रिकॉर्ड बनाया है। वह क्रिकेट इतिहास में 100 से ज्यादा स्टंपिंग करने वाले इकलौते विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। इस दौरान धोनी ने वनडे में 123 बल्लेबाज़ों को स्टम्पिंग करके वापस पवेलियन भेजा। धोनी ने टी-20 में भी 34 स्टम्पिंग किए, जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

करियर की शुरुआत और अंत में हुए रन आउट

करियर की शुरुआत और अंत में हुए रन आउट

एमएस धोनी के साथ क्रिकेट इतिहास का सबसे गजब संयोग हुआ है। साल 2004 में धोनी ने बाग्लादेश के खिलाफ अपने डेब्यू किया था जहां पर वह पहली ही गेंद पर रन आउट हो गये थे जिसके बाद उन्होंने अपने करियर का अंत भी रन आउट से ही किया। धोनी ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल विश्व कप में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था जहां पर उन्होंने 72 गेंदों पर 50 रन बनाये लेकिन मैच जिताने से पहले वो रन आउट हो गए।

बतौर विकेटकीपर कप्तान बनाया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

बतौर विकेटकीपर कप्तान बनाया सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड

एमएस धोनी ने बतौर विकेटकीपर-कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है। धोनी ने बतौर विकेटकीपर कप्तान वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 6641 रन बनाये। उल्लेखनीय है कि धोनी के अलावा अभी तक कोई और खिलाड़ी इस रिकॉर्ड के करीब भी नहीं पहुंच सका है।

सबसे ज्यादा मैचों में की कप्तानी

सबसे ज्यादा मैचों में की कप्तानी

धोनी ने 16 साल के करियर में सबसे ज्यादा 332 मैचों में कप्तानी की। जिसमें 200 वनडे, 72 टी-20 और 60 टेस्ट मैच हैं। किसी कप्तान ने ये कारनामा नहीं किया। दूसरे नंबर पर रिकी पॉन्टिंग हैं। जिन्होंने 324 मैचों में कप्तानी की।

धोनी ने जीते आईसीसी के सभी खिताब

धोनी ने जीते आईसीसी के सभी खिताब

धोनी की कप्तानी में भारत को आईसीसी के तीन टूर्नामेंट में जीत मिली। ये कारनामा अब तक दुनिया के किसी कप्तान के नाम नहीं है। धोनी ने साल 2007 में भारत के लिये टी20 विश्व कप, 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जिताने का काम किया है।

Story first published: Tuesday, August 18, 2020, 14:49 [IST]
Other articles published on Aug 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X