तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

उठक-बैठक लगवाते हुए धोनी ने लगाई फैन की क्लास, वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप को लेकर जोरों से तैयारियां हो रही हैं। प्रचार की भी कोई कमी नजर नहीं आ रही। पिछली बार माैका-माैका शीर्षक से गाना खूब वायरल हुआ था। इस बार स्टार स्पोर्ट्स ने महेंद्र सिंह धोनी के सहयोग से ऐड चलाई है जो खूब पसंद की जा रही है। दरअसल, इस ऐड में धोनी एक फैन की क्लास लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

World Cup History: 44 साल में हुए 5 ऐसे मुकाबले जिसने दर्शकों की अंत तक रोकी सांसेWorld Cup History: 44 साल में हुए 5 ऐसे मुकाबले जिसने दर्शकों की अंत तक रोकी सांसे

इस नए एड में भारतीय टीम को चीयर करता फैन धोनी के सामने उठक-बैठक करता नजर आ रहा है। धोनी उनसे कहते हैं कि, 'मैडम (एलिजाबेथ) के सामने तुम क्या कहकर आए हो। सभी टीमें मजबूत हैं। हम पर पहले ही क्या कम दबाव है।' इसके बाद फैन का फोन बजता जिसमें 'कप हम ले जाएंगे' की रिंगटोन है। धोनी इसे सुनकर खुश होते हैं और कहते हैं कि अब तुमने कह ही दिया तो कप हम लेकर ही आएंगे। सोशल मीडिया धोनी का यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा वायरल हो गया है। इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स दो और एड जारी कर चुका है। इन एड में यही भारतीय फैन बाकी टीमों को चुनौती देता दिखा था।

धोनी का है आखिरी विश्व कप
बता दें कि धोनी का यह आखिरी विश्व कप है। अटकलें हैं कि इसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। धोनी ने भारत को 2011 का खिताब दिलाया था। इसके अलावा धोनी 2007 में टी20 विश्व कप और 2013 की चैंपियंस ट्राॅफी की ट्राॅफी भी भारत को अपनी कप्तानी के दम पर दिला चुके हैं। भारतीय टीम पांच जून को साउथ थैंप्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। भारत शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना पहला वॉर्म-अप मैच हार गई । इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी फ्लॉप रही। पहले टॉस जीतकर बल्‍लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 39.2 ओवर में 179 पर ऑल आउट हो गई।

Story first published: Monday, May 27, 2019, 16:19 [IST]
Other articles published on May 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X