तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'हिटमैन' के तूफानी शतक और माही के 'मैजिक' से ब्रिस्टल में बने कई रिकॉर्ड

नई दिल्ली। इंग्लैंड के साथ खेली गई भारत की टी-20 सीरीज कई मायनो में ऐतिहासिक रही। इस दौरे से पहले भारत के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए हर कोई भारत को इंग्लैंड से कमतक आंक रहा था। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शर्मनाक तरीके से हराकर अपना अंदाज भी दिखाया था। हालांकि इस दौरे पर भारत ने दुनिया को दिखाया कि वो विशेषज्ञों की अटकलों से ज्यादा खुद की क्षमता पर भरोसा रखते हैं और साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के इस अतिउत्साह को भी ठंडा कर दिया। गेंदबाजी की बात हो या बल्लेबाजी की भारत ने हर स्तर पर अपना जलवा दिखाया। वहीं हर मुकाबले में भारत ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए। रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को करारी शिकस्त भी दी और सीरीज पर कब्जा भी कर लिया। वहीं इस मुकाबले में धोनी और रोहित शर्मा ने कुछ खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं।

धोनी ने रचा इतिहास

धोनी ने रचा इतिहास

एक दिन पहले अपना 37वां बर्थडे मनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्‍लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के तीसरे और अंतिम टी-20 मैच में दो रिकॉर्ड अपने नाम किए। धोनी ने पहले कैचों का 'अर्धशतक' पूरा किया। इसके बाद उन्‍होंने किसी एक टी-20 मैच में 5 शिकार कर अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया। इंग्लैंड के खिलाफ धोनी ने विकेट के पीछे कुल 5 कैच लपके। इसमें कोई स्‍टंपिंग शामिल नहीं था। किसी एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में ऐसा करने वाले धोनी दुनिया के पहले विकेटकीपर हैं। इससे पहले अफगानिस्‍तान के विकेटकीपर मोहम्‍मद शहजाद ने वर्ष 2015 में ओमान के खिलाफ जरूर पांच शिकार किए थे लेकिन उसमें 3 कैच और 2 स्‍टंपिंग शामिल था। इसके अलावा धोनी टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 कैच लपकने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं। उन्‍होंने ये उपलब्धि अपने 93वें टी-20 में हासिल किया।

रोहित ने किया कमाल

रोहित ने किया कमाल

रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। रोहित ने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दो हजार रन पूरे कर लिए है। रोहित भारत की तरफ से टी-20 क्रिकेट में दो हजार बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 14वां रन पूरा करते ही 2000 रन का आंकड़ा छू लिया।वे टी20 में तीन शतक लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित के अलावा न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो के नाम भी इटरनेशनल टी20 क्रिकेट में तीन शतक हैं।

भारत ने हासिल की शानदार जीत

भारत ने हासिल की शानदार जीत

भारत की टीम 81 दिन के दौरे पर इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां भारत को हर फार्मेट में मुकाबले खेलने हैं। वहीं टी-20 सीरीज में भारत ने कब्जा कर लिया है। खास बात रही कि भारत ने अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर चेस किया है। भारत ने सबसे बड़ा स्कोर श्रीलंका के खिलाफ 2009 में 207 रन चेस करते हुए जीत हासिल की थी। दूसरी सबसे बड़ी रन चेस डाउन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है जहां भारत ने 2013 में 202 रन चेस किए थे और अब इंग्लैंड के खिलाफ 199 रन। वहीं लगातार सीरीज जीतने के मामले में टीम इंडिया अब केवल पाकिस्तान से ही पीछे है। भारत ने 2017 से लगातार 6 टी20 सीरीज जीती हैं।

Story first published: Monday, July 9, 2018, 16:37 [IST]
Other articles published on Jul 9, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X