तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

VIDEO: 13 साल पहले धोनी ने खेली थी ODI की सबसे विस्फोटक पारी, ठांय से दिखाया था बल्ला

नई दिल्ली। साल 2005, 31 अक्टूबर दिन सोमवार। ये वो दिन था जब भारत और श्रीलंका जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में द्विपक्षीय वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में आमने-सामने थे। सात वनडे मैचों की इस सीरीज के पहले दो मुकाबले टीम इंडिया आसानी से जीत गई थी। भारतीय टीम तब राहुल द्रविड़ की कप्तानी में खेल रही थी। इसी दौरान टीम इंडिया को एक रेगुलर विकेटकीपर मिला था, जिसके अंदर क्रिकेट खेलने की चाह थी और रन बनाने की भूख।

लंबे-लंबे बालों की वजह से थे फेमस

लंबे-लंबे बालों की वजह से थे फेमस

7 नंबर की 'लकी' जर्सी पहनने वाला और 5 फीट 11 इंच के कद वाला ये क्रिकेटर अपने लंबे-लंबे बालों की वजह से पहले ही फेमस हो गया था। लेकिन 31 अक्टूबर का दिन उसके लिए खास होने वाला था, क्योंकि ये दिन उसका मुकद्दर बदलने वाला था। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का नाम था महेंद्र सिंह धोनी। वही, धोनी जिसने आगे चल कर टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड कप (टी 20 का भी) और चैंपियंस ट्रॉफी का चैंपियन बनाया था।

श्रीलंका के खिलाफ किया था कारनामा

श्रीलंका के खिलाफ किया था कारनामा

लेकिन आज बात साल 2005 की उस पारी की जिसकी वजह से एमएस धोनी को नई ऊंचाइयां मिलीं। दरअसल, श्रीलंका और भारत के बीच सीरीज के तीसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। मरवन अट्टापट्टू की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका ने निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 298 रन बनाए। इस पारी में सलामी बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने 138 रन की पारी खेली थी, जिसमें 13 चौके और 2 छक्के शामिल थे।

नंबर तीन पर खेले थे धोनी

नंबर तीन पर खेले थे धोनी

टीम इंडिया को इस मुकाबले को जीतने और सीरीज में 3-0 से बढ़त बनाने के लिए 299 रन बनाने थे। भारत की सलामी जोड़ी(वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर) मैदान पर थी। सचिन चमिंडा वास के पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर संगाकारा के हाथों कैच आउट हो गए। द्रविड़ ने इस बीच एक अनोखा फैसला ले लिया और नंबर 6 और 7 पर बल्लेबाजी करने वाले एमएस धोनी को फिर एक बार नंबर तीन पर प्रमोट कर दिया और फिर धोनी ने पहले ओवर की आखिरी गेंद खेली।

ये भी पढ़ेंः IND vs WI: पांचवें वनडे में भी होगी रनों की बारिश, कई खिलाड़ी ठोक सकते हैं सेंचुरी

धोनी ने बना डाले नाबाद 183 रन

देखते ही देखते एमएस धोनी ने पहले 50 और फिर 100 रन पूरे कर लिए। इसके बाद धोनी ने अपना गेयर बदला और अपना निजी स्कोर 183 पर ले जाकर रख दिया। इस पारी में धोनी ने कुल 145 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 15 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए। इस तरह भारत ने ये मैच 6 विकेट से जीत लिया। धोनी को इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। बाद में इस सीरीज की 5 पारियों में 346 रन बनाने के लिए धोनी प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।

Story first published: Wednesday, October 31, 2018, 13:29 [IST]
Other articles published on Oct 31, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X