तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विदेशी खिलाड़ियों को घर पहुंचाने के लिए आगे आए मुकेश अंबानी, चार्टर्ड प्लेन का किया इंतजाम

नई दिल्ली। कोरोना संकट के चलते जिस तरह से आईपीएल के बायो बबल में एक के बाद एक कई खिलाड़ी और सदस्य संक्रमित हुए उसके बाद बीसीसीआई को आईपीएल को बीच में ही सस्पेंड करना पड़ा। आईपीएल को तो बंद कर दिया गया, लेकिन समस्या यहीं पर खत्म नहीं हुई। तमाम फ्रेंचाइजी में जो विदेशी खिलाड़ी हैं उन्हें उनके घर पहुंचाना बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती के तौर पर सामने आई। मुश्किल की इस घड़ी में रिलांयस के मालिक मुकेश अंबानी आगे आए। रिलायंस की टीम मुंबई इंडियंस ने अपने विदेशी खिलाड़ियों को उनके घर पहुंचाने के लिए अलग-अलग चार्टर्ड फ्लाइट का इंतजाम किया ताकि खिलाड़ी अपने घर और परिवार वालों के पास पहुंच सके।

दूसरी टीमों के भी खिलाड़ी जाएंगे साथ

यही नहीं रिलायंस ने ना सिर्फ मुंबई इंडियंस की टीम के विदेशी खिलाड़ी बल्कि दूसरी टीमों के विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस में जो यूके के खिलाड़ी हैं उनके लिए विमान का चार्टर्ड विमान का इंतजाम नहीं किया गया है लेकिन इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज की फ्लाइट का इंतजाम किया गया है। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, एडम मिलान, जेम्स नीशाम, शेन बॉन्ड मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं, माना जा रहा है कि दूसरी टीम के खिलाड़ी जो न्यूजीलैंड के हैं वो भी उनके साथ जा सकते हैं।

8 इंग्लैंड के खिलाड़ी पहुंचे घर

वहीं वेस्टइंडीज जाने वाली फ्लाइट दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग होकर जाएगी लिहाजा क्विंटन डी कॉक, मार्को जॉनसन भी विमान में जा सकते हैं। यह चार्टर्ड फ्लाइट जोहानसबर्ग से होते हुए त्रिनिदाद जाएगी, जहां कायरोन पोलार्ड रहते हैं। माना जा रहा है कि ये विमान आज या कल में रवाना हो सकते हैं। बता दें कि इंग्लैंड के 8 खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, जसन रॉय, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन सुरक्षित लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट लैंड कर चुके हैं। इन सभी 8 खिलाड़ियों को 10 दिन तक क्वारेंटीन में रहना होगा क्योंकि भारत को यूके ने रेड लिस्ट में रखा है।

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की किडनैपिंग में नया मोड़, पूर्व प्रेमिका के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तारइसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की किडनैपिंग में नया मोड़, पूर्व प्रेमिका के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

आनन-फानन में आईपीएल सस्पेंड

गौर करने वाली बात है कि आईपीएल के सस्पेंड होने के बाद बीसीसीआई के ट्रेजरर अरुण धूमल और आईपीएल के चेयरमैन बृजेश पटेल ने आश्वासन दिया है कि जबतक खिलाड़ी सुरक्षित अपने घर नहीं पहुंच जाते हैं तबतक आईपीएल खत्म नहीं हो सका है। हम जरूर इन खिलाड़ियों को उनके घर पहुंचाने का कोई रास्ता निकाल लेंगे। ऑस्ट्रेलिया जाने वाले खिाड़ियों को सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने भारत से सभी विमानों पर 15 मई तक के लिए पाबंदी लगा दी है। बहरहाल कई खिलाड़ी मालदीव होते हुए ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश कर रहे हैं। बीसीसीआई क चीफ सौरव गांगुली ने विदेशी खिलाड़ियों की समस्या पर कहा कि इसमे कोई दिक्कत नहीं है, सभी सुरक्षित अपने घर पहुंचेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मालदीप पहुंच गए हैं और वहां क्वारेंटीन की अवधि पूरी करके वो सुरक्षित ऑस्ट्रेलिया जाएंगे, इसमे कोई दिक्कत नहीं है।

Story first published: Thursday, May 6, 2021, 9:39 [IST]
Other articles published on May 6, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X