तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

माईखेल हिंदी ने चुनी साल 2021 की 'बेस्ट टेस्ट XI', भारत के 4 खिलाड़ी हुए शामिल

स्पोर्ट्स डेस्क(राहुल) : साल 2021 क्रिकेट के लिए सोने पे सुहागा होने जैसा रहा। इस बार दर्शकों को कई ऐसे मुकाबले देखने को मिले जिन्होंने उनका भरपूर मनोरंजन करवाया। उनमें से एक है भारत-न्यूजीलैंड के बीच नवंबर में हुआ कानपुर टेस्ट, जिसमें कीवी टीम ने रचिन रविंद्रा के दम पर अंतिम विकेट करीब 10 ओवर खेलते हुए भी नहीं गिराकर मैच हारने से खुद को बचा लिया था। 2021 में कुल 44 टेस्ट मैच खेले गए जिसमें कई बल्लेबाजों व गेंदबाजों का ऐसा प्रदर्शन देखने को मिला जिसपर चर्चा किए बिना रहा नहीं जा सकता। काैन खिलाड़ी कितना प्रभावशाली रहा, इसका आंकलन क्रिकेट जगत में कई विशेषज्ञों द्वारा लगाया जा रहा है। वहीं इस कड़ी में hindi.myKhel.com ने साल 2021 की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें पाकिस्तान के एक तो भारतीय टीम से 4 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। आइए जानें कैसी है प्लेइंग इलेवन-

यह भी पढ़ें- इस साल इन 5 दिग्गजों ने लिया संन्यास, नंबर-2 वाले से डरते थे गेंदबाज

रोहित-करुणारत्ने चुने गए ओपनर

रोहित-करुणारत्ने चुने गए ओपनर

ओपनिंग की जिम्मेदारी के लिए भारतीय टीम के रोहित शर्मा और श्रीलंका क्रिकेट टीम के दिमुथ करुणारत्ने को जगह दी गई है। रोहित ने 2021 में टेस्ट क्रिकेट में बताैर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 47.68 की औसत से 906 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक के अलावा 4 अर्धशतक भी रहे। उनका उच्चत्तम स्कोर 161 रहा। इसके अलावा रोहित इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज भी रहे। वहीं श्रीलंका के ओपनर दिमुथ करुणारत्ने ने बताैर ओपनर साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 7 मैचों की 13 पारियों में 4 शतक व 3 अर्धशतक की मदद से 1618 रन बनाए जो 69.38 की शानदार एवरेज के साथ आए। उनका उच्चत्तम स्कोर 244 रन रहा।

फवाद आलम भी शामिल

फवाद आलम भी शामिल

ऑस्ट्रेलिया के 27 वर्षीय मार्नस लाबुछाने ने इस साल टेस्ट में बेस्ट दिया। उन्होंने इस साल 5 मैचों की 9 पारियों में 49.06 की एवरेज से 526 रन बनाए, जिसमें 2 शतक व 4 अर्धशतक शामिल हैं। लाबुछाने वैसे भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते नजर आते हैं। उन्होंने अभी तक इस नंबर पर टेस्ट में 24 पारियां खेलकर 1677 रन बनाए हैं, ऐसे में इस साल की बेस्ट टेस्ट टीम में नंबर तीन पर उनसे बेहतर कोई अन्य खिलाड़ी नहीं हो सकता। साथ ही जो रूट हैं जिन्होंने नबंर चार पर जगह बनाई है। रूट इस साल टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। उन्होंने 15 मैचों की 29 पारियों मेमं 61.00 की एवरेज के साथ 1708 रन बनाए, जिसमें 6 शतक व 4 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं पाकिस्तान के फवाद आलम इकलाैते पाकिस्तानी खिलाड़ी रहे जो जगह पाने में कामयाब रहे। फवाद ने इस साल खेले 9 मैचों की 13 पारियों में 57.10 की एवरेज से 571 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक व 2 अर्धशतक शामिल रहे। फवाद को टीम में जगह देने का कारण यह भी है कि वो नंबर 5 पर अभी तक जबरदस्त दिखे हैं। फवाद अभी तक इस नंबर पर खेली 12 पारियों में 60.89 की एवरेज के साथ 548 रन बना चुके हैं।

बताैर विकेटकीपर पंत चुने गए

वहीं बताैर विकेटकीपर रिषभ पंत को नंबर 6 के लिए टीम में शामिल किया गया है, जिन्होंने 12 मैचों की 21 पारियों में 39.36 की एवरेज से 748 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक व 5 अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया दाैरे पर सीरीज जीत में उनका अहम रोल रहा था। पंत इस साल टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले चाैथे बल्लेबाज रहे।

दो ऑलराउंडर, 3 पेसर

दो ऑलराउंडर, 3 पेसर

इसके अलावा टीम में दो दो ऑलराउंडर और तीन पेसर शामिल किए गए। खास बात यह है कि दोनों ऑलराउंडर भारतीय टीम से हैं, जो हैं 7वें स्थान के लिए रवि अश्विन और 8वें स्थान के लिए अक्षर पटेल। साल 2021 दोनों के लिए यादगार बना है। जरूरत पड़ने पर दोनों के बल्ले से रन भी निकले। अश्विन ने इस साल 9 मैचों की 17 पारियों में सबसे ज्यादा 52 विकेट चटकाए हैं। अश्विन को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में माैका नहीं मिला था, अन्यथा संख्या इससे ज्यादा होती। वहीं अक्षर पटेल ने भी इस साल महज 5 मैच खेलते हुए तहलका मचा दिया। उन्होंने 36 विकेट लिए, जिसमें 5 बार उनका फाइव विकेट हाॅल रहा। तेज गेंदबाजी विभाग में जेम्म एंडरसन, शाहीन अफरीदी और ओली रॉबिन्सन ने अंतिम ग्यारह में जगह बनाई। शाहीन ने इस साल 9 मैचों में 47 विकेट लिए। एंडरसन ने 12 मैचों में 39 तो ओली ने 8 मैचों में 37 विकेट चटकाए।

माईखेल हिंदी द्वारा चुनी गई साल 2019 की 'बेस्ट टेस्ट XI'-

रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने, मार्नस लाबुछाने, जो रूट, फवाद आलम, रिषभ पंत, रवि अश्विन, अक्षर पटेल, शाहीन अफरीदी, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिन्सन

Story first published: Wednesday, December 29, 2021, 21:03 [IST]
Other articles published on Dec 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X