तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

आईपीएल मैचों की कमेंट्री चढ़ी सिद्धू की कहावतों और मुहावरों भेंट

मुंबई। इस आईपीएल की शुरुआत यूं तो काफी धमाकेदार हुई है, एक तरफ जहां इस सीजन की शुरुआत धोनी ने नयी टीम के साथ की तो दिल्ली डेयरडेविल पहले ही मैच में चारो खाने चित्त हो गयी। लेकिन मैच से इतर इस बार जो आईपीएल के मैचों में रंग में भंग डाल रही है वह पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री। जिस तरह से नवजोत सिंह सिद्धू कमेंट्री कर रहे हैं उसे लेकर सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ उनपर चुटकियां ली जा रही हैं।

भावुक हुए कैप्टन कूल धोनी, कहा CSK की जर्सी के बिना खेलना बेहद मुश्किल

सिद्धू कमेंट्री के दौरान क्रिकेट से ज्यादा जुमलों, कहावतों और फिल्मी डॉयलॉग बोलते नजर आ रहे हैं। यूं तो कभी-कभी ये सब अच्छा लगता है लेकिन जब पूरी कमेंट्री के दौरान वह ऐसा बोलते चले जाते हैं तो मैच देखने वालों को झुंझलाहट होने लगती है।

मैच के दौरान सिद्धू की कमेंट्री कभी-कभी किसी दर्शनशास्त्र और हिंदू के अतिवादी शिक्षक की क्लास नजर आती हैं। सिद्धू की कमेंट्री के दौरान उनके द्वारा बोली गयी कुछ लाइनों पर आप भी गौर फरमाइयें

  • छोटू तो बिल्कुल फोटो स्टेट है(गौतम गंभीर के बेटे को देखने के बाद)
  • बहुत अच्छा आंकलन किया सरदार खुश हुआ
  • एक छोटा सा धब्बा लग जाये कमीज पर तो आदमी बाहर जाने से कतराता है
  • मेरे साथ है दिल्ली वाला दहिया और बढिया वाला आदमी है
  • सोने में सुगंध नहीं, पत्थर में फूल नहीं, गलती सबसे होती है
  • जिस पत्थर को उठाओ नीचे से लेग स्पिनर मिल रहा है
  • रात जितनी अंधेरी हो सितारा उतना ही चमकता है
  • चेहरे पे मुस्कान कोई नहीं थकान
  • माफी का इजहार, भीतर कहीं हो गया तकरार
  • तप गये वो जमी से दबते जो आसमां से नहीं
  • टैक्सी के मीटर की तरह रन मीटर घूम रहा है.. टिकटिकाटिक टिकटिकाटिक
  • बेचारा जिंदगी में कभी मत बनो, जब बुरा वक्त आता है वही सिखाती है
  • क्या गेंद घूमी है, कांटा चेंज कर गयी ढूंढो ढूंढो रे साजना
  • ओवर समाप्त गुफ्तगू जारी रहेगी, हिलना मत
  • पत्थर भी घिस-घिसकर तरशता है,
  • नौजवानों की टीम है, हौसलाअफजाई करनी होगी
  • वीर को रीढ़ दिखानी होगी
  • साड्डा हक ऐथ्थे रख
  • कच्ची ईंटें शक्तिहीन होती हैं, आग में डाल तो पक कर मजबूत हो जाती हैं
  • सोना भी आग में तपके ही पता लगता है खरा है कि खोटा

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:14 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X