तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नेपाल में नहीं दिखेगा क्रिस गेल की बल्लेबाजी का जलवा, कोरोना वायरस ने टाला EPL

नई दिल्ली। दुनिया भर में कहर की तरह टूटे कोरोना वायरस का असर अब खेल जगत पर भी देखने को मिल रहा है। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए नेपाल में होने वाली एक टी-20 लीग को रद्द कर दिया गया है। नेपाल में आयोजित होने वाली एवरेस्ट टी20 लीग को कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए आगे के लिये टाल दिया गया है। इस टी20 लीग में वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी खेलने वाले थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते अब कुछ दिनों तक इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी का जलवा नहीं देखा जा सकेगा। इस लीग के आयोजकों ने टूर्नामेंट को टालने की पुष्टि करते हुए बयान जारी किया है।

और पढ़ें: टीम इंडिया को खलती है धोनी की कमी, कुलदीप ने बताया- फिर भी क्यों नहीं मिल पा रही जगह

ईएसपीएन क्रिकइंफो की ओर से जारी एक रिपोर्ट के अनुसार एवरेस्ट प्रीमियर लीग (ईपीएल) जिसकी शुरुआत 14 मार्च से होनी थी को फिलहाल कुछ वक्त के लिये स्थगित कर दिया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अब इस टूर्नामेंट को स्थिति के दुरुस्त होने के साथ जल्द से जल्द कराया जायेगा। हालांकि इसको लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है।

और पढ़ें: Women's T20 World Cup: इंग्लैंड के बाहर होने पर लोगों ने कहा 'Karma', माइकल वॉन ने लगाई लताड़

टूर्नामेंट में खेलने वाले थे दिग्गज खिलाड़ी

टूर्नामेंट में खेलने वाले थे दिग्गज खिलाड़ी

उल्लेखनीय है कि नेपाल में होने वाली इस टी20 लीग में क्रिस गेल, होम स्टार संदीप लमिछाने और मोहम्मद शहजाद समेत कई खिलाड़ी नजर आने वाले थे। नेपाल में अभी तक सिर्फ एक केस ही कोरोना वायरस ग्रस्त मिला है, जिसके बाद देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए किसी भी तरह की भीड़ को एकत्रित होने पर मनाही कर दी है और इसी के चलते यह टी20 लीग भी स्थगित हुई है।

जल्द करेंगे दूसरी तारीखों का ऐलान

जल्द करेंगे दूसरी तारीखों का ऐलान

लीग के मैनेजिंग डायरेक्टर आमिर अख्तर ने बयान जारी करते हुए कहा कि हम सभी इस सूचना को देते हुए दुखी हैं कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए और नेपाल और दूसरे देश के खिलाड़ियों के हितों का ध्यान रखते हुए इस लीग को अस्थायी समय के लिये स्थगित कर दिया गया है।

उन्होंने कहा,' हम नेपाल सरकार को उसके समर्थन और निर्देशन के लिये धन्यवाद करना चाहेंगे जो कि इतने मुश्किल भरे समय में हमारे साथ पूरी तरह से खड़ा है और मार्गदर्शन कर रहा है। मैं इस बात के लिये सुनिश्चित करना चाहूंगा कि जैसे ही परिस्थिति कंट्रोल में आती है हम 2020 के सीजन का आगाज करेंगे। यह नेपाल के इतिहास का ऐसा इवेंट होगा जो कि अब से पहले कभी नहीं हुआ।'

अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

अब तक 3 हजार से ज्यादा लोगों की हो चुकी है मौत

आपको बता दें कि कोरोना वायरस को पहली बार चीन के वुहान में पाया गया जहां पर इस वायरस के चलते 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और 94 हजार से ज्यादा लोग दुनिया भर में इसका शिकार बन चुके हैं। यह वायरस चीन, इटली, कोरिया, जापान और इरान में अब तक सबसे ज्यादा तेजी से फैल रहा है।

Story first published: Saturday, March 7, 2020, 6:24 [IST]
Other articles published on Mar 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X