तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्या जारी रहेगी केन विलियमसन की कप्तानी, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिया जवाब

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद से न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लेकर एक सवाल लगातार उठ रहा है कि क्या टीम के कप्तान केन विलियमसन के हाथों में कमान अभी बरकरार रहेगी या बोर्ड अलग-अलग प्रारूप में अलग कप्तान चुने जाने के पक्ष में कोई फैसला लेगा। इस सीरीज के बाद कीवी टीम ने पहली बार अपनी सरजमीं पर 5-0 से टी20 सीरीज गंवाई थी जिसके बाद इन अटकलों ने और जोर पकड़ लिया था।

इन सभी अटकलों पर अब न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ किया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा और केन विलियमसन अभी फिलहाल सभी प्रारूप में टीम की कमान संभालते नजर आयेंगे। कीवी क्रिकेट बोर्ड ने उन खबरों का खंडन किया जिसमें अटकलें लगाई जा रही थी कि विलियमसन से टेस्ट टीम की कप्तानी छीनकर टॉम लाथम को नया कप्तान बनाया जा सकता है।

और पढ़ें: Video: अब PSL में 'कश्मीर' टीम की कप्तानी करना चाहते हैं शाहिद अफरीदी, PCB से लगाई गुहार

क्राउड गोज वाइल्ड के प्रसारणकर्ता जेम्स मैकॉनी ने हाल ही में दावा किया था की न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड टेस्ट टीम के कप्तान को बदलने की योजना बना रहे हैं और विलियमसन की जगह लाथम को टेस्ट टीम का कप्तान बनाना चाह रहे हैं।

उन्होंने अपने दावों में कहा, 'केन विलियमसन की टेस्ट कप्तानी पर खतरा मंडरा रहा है। कोच स्टीड लाथम को टेस्ट कप्तान बनाने के पक्ष में हैं। इससे केन के लिए टी 20 की कप्तानी करना आसान होगा और उन पर वर्कलोड का ज्यादा दबाव भी नहीं पड़ेगा।'

हालांकि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इन दावों को खारिज करते हुए एक बयान जारी किया है और साफ किया है कि फिलहाल विलियमसन ही टीम का नेतृत्व करते नजर आयेंगे।

और पढ़ें: फैन्स के लिये खुशखबरी, 4 महीने के अंदर 2 विश्व कप की मेजबानी कर सकता है भारत

न्यूजीलैंड हेराल्ड में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, टीम के एक प्रवक्ता ने न्यूजहब से कहा, 'इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है कि केन की कप्तानी को खतरा है।'

गौरतलब है कि ऑस्ट्रलिया के खिलाफ 0-3 से टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद कीवी टीम को अपने घर में भारत के हाथों 5-0 से टी20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद विलियमसन की कप्तानी पर सवाल उठने लगे थे और लोगों का मानना था कि तीनों प्रारुप में कप्तानी करने के चलते विलियमसन का वर्कलोड ज्यादा हो गया है और टेस्ट प्रारूप में किसी और कप्तान बनाया जाना चाहिये।

और पढ़ें: युवराज सिंह ने बताया, विराट कोहली की इस गलती के चलते 2019 विश्व कप हारी टीम इंडिया

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज के बाद विलियमसन की ही कप्तानी में जीत का राह वापस हासिल की थी और वनडे तथा टेस्ट सीरीज में भारत का सूपड़ा साफ किया था।

Story first published: Thursday, May 21, 2020, 15:06 [IST]
Other articles published on May 21, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X