तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC का नियम पड़ा था भारी, अब इस क्रिकेटर ने कहा- ODI में सुपर ओवर नहीं होना चाहिए

Ross Taylor recalls 2019 World Cup final defeat and Super Over rule in ODI Cricket | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पिछले साल आईसीसी वनडे विश्व कप पर कब्जा इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर किया था। लेकिन जिस तरीके से इंग्लैंड विजयी घोषित हुआ था, उसकी क्रिकेट जगत में खूब आलोचना की गई थी। दरअसल, मैच पहले टाई हुआ फिर जब सुपरओवर में भी स्कोर बराबर पहुंता तो फिर आईसीसी ने ब्राउंड्री के आधार पर इंग्लैड को विजयी घोषित कर दिया। लेकिन विवाद होन के बाद आईसीसी को नियम में बदलाव करना पड़ा, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में विजेता निर्धारित करने के लिए लगातार सुपर ओवर खेले जाने का प्रावधान है। लेकिन अब न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज रोस टेलर का कहना है कि वनडे में सुपर ओवर नहीं होना चाहिए।

टेलर का कहना है कि मैच टाई होने पर ट्राॅफी साझा कर देनी चाहिए वनडे प्रारूप में सुपर ओवर जरूरी नहीं है। टेलर ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, ''मैं वनडे मैचों में सुपर ओवर को लेकर अब भी दुविधा में हूं। मुझे लगता है कि वनडे मैच में बहुत ज्यादा समय लगता है और मुझे टाई मैच को टाई के रूप में ही समाप्त करने में कोई दिक्कत नहीं है।'' टेलर ने आगे कहा, ''टी20 में मैच आगे जारी रखना सही है जैसे कि फुटबॉल या बाकी खेलों में होता है ताकि विजेता का निर्धारण किया जा सके, लेकिन मैं ये नहीं मानता ही वनडे में सुपर ओवर रखना जरूरी है। मेरा मानना है कि दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया जा सकता है।''

मोहम्मद नबी को मिले 4 विकल्प, इसे बताया माैजूदा समय का नंबर-वन बल्लेबाजमोहम्मद नबी को मिले 4 विकल्प, इसे बताया माैजूदा समय का नंबर-वन बल्लेबाज

इसके बाद टेलर ने फाइनल मैच जिक्र भी किया और बताया कैसे वो हैरान रह गए जब अंपायर ने कहा कि सुपर ओवर होगा। टेलर ने कहा, ''विश्व कप के दौरान मैं अंपायरों के पास गया और उनसे कहा कि जबरस्त मैच रहा, लेकिन मुझे नहीं पता था कि सुपर ओवर भी होगा। मैच टाई छूटा है तो उसे टाई ही रहना चाहिए। मेरा कहना है कि वनडे में आपको 100 ओवर खेलने होते हैं और अगर तब भी कोई अंत में बराबरी पर रहता है तो मैच टाई घोषित करने पर हर्ज नहीं है।।''

Story first published: Friday, June 26, 2020, 14:43 [IST]
Other articles published on Jun 26, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X