तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कीवी चयनकर्ता ने बताया ODI में क्यों हुआ भारत क्लीन स्वीप, जानें क्या है खिलाड़ियों के निखरने का राज

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के लिये शेड्यूल की घोषणा कर दी गई है। दुनिया की सबसे मशहूर लीग में से एक आईपीएल इस बार 29 मार्च से शुरु हो रहा है। हर बार की तरह टी20 क्रिकेट के महासमर में एक बार फिर दुनिया भर के खिलाड़ी खेलते नजर आयेंगे। इस बीच न्यूजीलैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप झेलने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत टेस्ट सीरीज में खेलने की तैयारी कर रही है।

और पढ़ें: SA vs ENG: 222 रन बनाकर भी हारी साउथ अफ्रीका, मोर्गन की तूफानी पारी से सीरीज जीती इंग्लैंड

वहीं न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मौजूदा राष्ट्रीय चयनकर्ता गाविन लार्सन ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में ऐतिहासिक हार के बाद वनडे में जबरदस्त वापसी के पीछे का राज खोला है। उन्होंने बताया कि आखिर कैसे कीवी खिलाड़ियों ने इतने दबाव के बाद वापसी की और भारत का सूपड़ा साफ कर दिया।

और पढ़ें: रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया- क्या है क्रिकेट में डेब्यू करने की सही उम्र

पूर्व तेज गेंदबाज ने बताई कैसे निखरे कीवी खिलाड़ी

पूर्व तेज गेंदबाज ने बताई कैसे निखरे कीवी खिलाड़ी

गाविन लार्सन ने कीवी खिलाड़ियों के दबाव से वापसी करके निखरने के पीछे भारत में होनी वाली टी20 लीग आईपीएल को श्रेय दिया है। उन्हें लगता है कि न्यूजीलैंड क्रिकेट में आईपीएल के लिये अलग विंडो बनाने के फैसले ने कीवी खिलाड़ियों को निखारने में खास भूमिका निभाई है।

लार्सन और कोच गैरी स्टीड (मुख्य चयनकर्ता भी) के दो सदस्यीय पैनल पर देश के खिलाड़ियों को निखारने और कीवी क्रिकेट के विकास को सही दिशा में बढ़ाने की जिम्मेदारी है। इसको देखते हुए न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस बार यह सुनिश्चित किया है कि जब आईपीएल खेला जाये तो उस वक्त उनके खिलाड़ी किसी और बड़ी श्रृंखला का हिस्सा न बनें।

आईपीएल की वजह से बेहतर बन रहे हैं कीवी खिलाड़ी

आईपीएल की वजह से बेहतर बन रहे हैं कीवी खिलाड़ी

90 के दशक में न्यूजीलैंड की वनडे टीम के नियमित सदस्य रहे तेज गेंदबाज लार्सन ने कहा कि हमारे बोर्ड और खिलाड़ियों के बीच होने वाले कॉन्ट्रैक्ट में यह साफ है कि अगर आईपीएल के लिये किसी फ्रैंचाइजी ने खिलाड़ी को चुना है तो उसे इस लीग के दौरान उपलब्ध कराया जायेगा।

उन्होंने कहा कि जब हमारे खिलाड़ियों केा आईपीएल फ्रेंचाइजी द्वारा चुना जाता है तो वे अपने खेल में सुधार कर सकते हैं। हम खिलाड़ियों में होने वाले सुधार को देख रहे हैं जो क्रिकेट के विकास का शानदार हिस्सा है।

कैलेंडर ईयर बनता है चुनौती पर खिलाड़ियों के हित आगे कुछ नहीं

कैलेंडर ईयर बनता है चुनौती पर खिलाड़ियों के हित आगे कुछ नहीं

लार्सन ने कहा कि आईपीएल विंडो का ध्यान रखते हुए क्रिकेट का कैलेंडर ईयर तैयार करना एक चुनौती हो सकती है लेकिन इसकी वजह से घबराने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने कहा कि इसे बनाने में कुछ ज्यादा बड़ी चुनौतियां नहीं आती हैं, जैसे इंग्लैंड का दौरा जो आईपीएल तक खत्म किया जा सकता है। इसलिए खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर चुनौती आती है।

लार्सन ने कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच संबंध काफी शानदार हैं क्योंकि बोर्ड उनकी वित्तीय रूप से बेहतर होने की जरूरत को समझता है जिसके लिये फ्रेंचाइजी लीग, काउंटी क्रिकेट और ब्रिटेन में क्लब क्रिकेट खेलना अहम है।

Story first published: Tuesday, February 18, 2020, 10:05 [IST]
Other articles published on Feb 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X