तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हार का गम नहीं भूलेगा न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया ने दिया बार-बार गहरा जख्म

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : एक बार फिर न्यूजीलैंड के हाथ में निराशा लग गई। निराशा है क्रिकेट इतिहास में अभी तक कोई आईसीसी ट्राॅफी ना जीत पाना। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में कीवी खिलाड़ी सूखा खत्म करने के बेहद करीब थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने वही काम दोहराया जो कीवियों के खिलाफ पहले भी दोहराती थी। न्यूजीलैंड ने 172 रन बनाए थे। यह टी20 विश्व कप फाइनल में इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था। लगा कि कीवियों का सपना पूरा हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने बड़ी आसानी के साथ 8 विकेट रहते हुए मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहली बार टी20 विश्व कप ट्राॅफी जीती तो कीवी खेमा फिर निराश रह गया। ना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ना उसके फैंस इस हार का गम भूला पाएंगे। वो इसलिए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने बार-बार उन्हें गहरा जख्म दिया। दरअसल, कीवी टीम के पास चार बार आईसीसी ट्राॅफी जीतने का माैका बना, लेकिन तीन बार तो ऑस्ट्रेलिया ने ही उन्हें फाइनल में मात दे दी।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup : माईखेल हिंदी ने चुनी 'बेस्ट प्लेइंग इलेवन', सिर्फ 1 भारतीय को मिली जगह

पहले 2009 में टूटा था कीवियों का दिल

पहले 2009 में टूटा था कीवियों का दिल

न्यूजीलैंड का ऑस्ट्रेलिया द्वारा सबसे पहले 2009 में दिल टूटा था, जब आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का फाइनल खेला गया था। तब ब्रैंडन मैक्कुलम टीम के कप्तान थे। मुकाबला सेंचुरियन में खेला गया था। तब न्यूजीलैंड ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन कंगारू गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर अपना पलड़ा भारी रखा। न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 200 रन ही बना सकी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया के लिए शेन वाटसन ने नाबाद 105 रनों की शतकीय पारी खेल 45.2 ओवर में ही 6 विकेट रहते मैच जीत लिया। इस तरह कीवी टीम का खिताब जीतने का सपना कंगारूओं के हाथों पहली बार टूट गया।

2015 में फिर ऑस्ट्रेलिया पड़ा भारी

2015 में फिर ऑस्ट्रेलिया पड़ा भारी

ब्रैंडन मैक्कुलम की कप्तानी में फिर से कीवी टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2015 के फाइनल में पहुंचकर खितात जीतने का सपना देखा। लेकिन उनका फाइनल में फिर ऑस्ट्रेलिया से सामना हुआ। लगा था कि मैक्कुलम 2009 की हार का बदला लेंगे, लेकिन उलटा हो गया। इस बार फिर न्यूजीलैंड ने टाॅस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। जेम्स फाॅकनर व मिचेल जाॅनसन के 3-3 विकेट के दम पर कंगारूओं ने न्यूजीलैंड को 283 पर ढेर कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने माइकल क्लार्क की 74 और स्टीव स्मिथ की नाबाद 56 रनों की मदद से 33.1 ओवर में 7 विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

2021 में भी नहीं ले पाए बदला

2021 में भी नहीं ले पाए बदला

अब संयोग देखो...एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच किसी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में टक्कर हुई। आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में न्यूजीलैंड ने जिस तरीके से इंग्लैंड को सेमीफाइनल में हराया था, उससे देख कीवियों का पलड़ा भारी लग रहा था। साथ ही माना जा रहा था कि इस बार कीवी बदला लेंगे और पहली बार ट्राॅफी जीतेंगे। लेकिन कहानी फिर वही घटती दिखी। इस बार ये अलग हुआ कि ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीता और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिए न्याैता दे दिया। न्यूजीलैंड ने कप्तान केन विलियमसन की 85 रनों की पारी से 172 रन तो बनाए, लेकिन कंगारूओं ने 18.5 ओवर में ही 8 विकेट रहते मैच जीत लिया।

Story first published: Monday, November 15, 2021, 19:40 [IST]
Other articles published on Nov 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X