तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

शर्मनाक हरकत के बाद बुरी तरह ट्रोल हो रही है बांग्लादेशी टीम

Sri Lanka vs Bangladesh 6th T20I : Bangladesh wins controversial game, Twitter Reaction | वनइंडिया

कोलंबो। निदहास ट्रॉफी के वर्चुअल सेमीफाइनल में श्रीलंका को हराकर बांग्लादेश की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। लेकिन उसे लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ रहा है। बांग्लादेश की टीम काफी विवाद के बाद किसी तरह मुकाबले जीतने में कामयाब रही। लेकिन इस ड्रामे ने बांग्लादेश की छवि को काफी हद तक खराब किया है। हालांकि इससे अलग अब ट्विट पर लोग बांग्लादेश की टीम के जमकर मजे ले रहे हैं।

श्रीदेवी बने मुश्फिकुर रहमान ने किया नागिन डांस

एक यूजर ने लिखा श्रीदेवी के नागिन डांस वाले वीडियो में मुश्फिकुर रहमान का फोटो लगा दिया। केवल रहमान के ही नहीं बल्कि पूरी बांग्लादेशी टीम के फोटो लगाकर नागिन डांस करा दिया।

सांप पकड़े इंतजार कर रहे हैं रोहित

एक यूजर ने फोटोशॉप करते हुए रोहित शर्मा के हाथों में साप पकड़ा दिया।

जब पूरी टीम को आधार कार्ड मिल जाए

एक यूजर ने बांग्लादेशी टीम का नागिन डांस करते हुए फोटो शेयर किया और लिखा- जब आपको आधार कार्ड मिल जाए।

ये किसने किया

एक यूजर ने फोटोशॉप के जरिए मुश्फिकुर रहमान को सपेरे के बॉक्स में बिठा दिया।

ये निदहास ट्रॉफी है या नागिन डांस ट्रॉफी

एक यूजर ने लिखा कि निदहास ट्रॉफी है या नागिन डांस ट्रॉफी। बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच से लेकर इस मैच में कई खिलाड़ियों ने नागिन डांस किया।

तो अब होगी कोबरा सीरीज

एक यूजर ने लिखा कि अब अगली श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच सीरीज का नाम होगा 'कोबरा सीरीज'

पोते से उम्मीद ही क्या रखें?

एक यूजर ने लिखा कि, बांग्लादेश का मजाक न बनाएं क्योंकि बेटा आज तक परिपक्व नहीं हो पाया तो पोते से क्या उम्मीद रखें।

ऐसी रही श्रीलंका की बैटिंग

ऐसी रही श्रीलंका की बैटिंग

दरअसल बांग्लादेश ने टॉस जीतकर श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी। श्रीलंका की तरफ से कुसल परेरा (40 गेंदों में 61 रन) और कप्तान थिसारा परेरा (37 गेंदों में 58) के अलावा केवल कुसल मेंडिस ही दहाई का आंकड़ (11 रन) छू सके। जीत के लिए 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत भी ठीक नहीं रही और लिट्टन दास 0 पर ही आउट हो गए। हालांकि उसके बाद तमीम इकबाल ने तूफान मचाना शुरू कर दिया। तमीम 42 गेंदों में 50 रन बनाकर आउट हुए। तमीम के अलावा सब्बीर रहमान (13), मुश्फिकुर रहमान (28) और सौम्या सरकार (10) किसी तरह दहाई का आंकड़ा छूने में सफल रहे।

'द महमदुल्लाह शो' ने लगाई श्रीलंका की लंका

'द महमदुल्लाह शो' ने लगाई श्रीलंका की लंका

दरअसल बांग्लादेश को आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन चाहिए थे और उसके 7 बल्लेबाज आउट पवेलियन जा चुके थे। आखिरी ओवर इसरू उडाना कराने आए।

पहली गेंद- उडाना के ओवर की पहली गेंद मुस्तफिजुर खेल नहीं पाए और डॉट बॉल हो गई। श्रीलंका ने इस गेंद पर कैट बिहाइंड का रिव्यू भी लिया लेकिन रिव्यू सक्सेफुल नहीं रहा।

दूसरी गेंद- अब बांग्लादेश को 5 गेंदों में 12 रन चाहिए थे। सामने थे मुस्तफिजुर, मुस्तफिजुर गेंद को टच नही कर पाए और स्ट्राइक महमदुल्लाह को देने के चक्कर में रन आउट हो गए। अब बांग्लादेश को 4 गेंदों मे 12 रन चाहिए थे।

तीसरी गेंद- महमदुल्लाह ने चौका लगाया। अब तीन गेंदों में 8 रन चाहिए थे।

चौथी गेंद- इस पर महमदुल्लाह ने जोखिम उठाते हुए 2 रन ले लिए। अब दो गेंदों में 6 रन चाहिए थे।

पांचवी गेंद- और फिर महमदुल्लाह ने डीप स्क्वायर लेग पर शानदार छक्का लगाकर टीम को फाइनल में पहुंचा दिया।

Story first published: Saturday, March 17, 2018, 12:51 [IST]
Other articles published on Mar 17, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X