तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोई भी भारतीय बल्लेेबाज नहीं कर पाया ऐसा, मयंक अग्रवाल ने तोड़ा धवन का रिकाॅर्ड

नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में पहले टेस्ट के दाैरान भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर मयंक अग्रवाल ने बड़ा करिश्मा कर दिखाया है। अग्रवाल ने मैच के दूसरे दिन अपना शतक पूरा करने के बाद दोहरा शतक भी पूरा किया। उन्होंने 371 गेंदों में 215 रनों की यादगार पारी खेली जिसमें 23 चाैके और 6 छक्के शामिल रहे। इसी के साथ 28 साल के मयंक ने ऐसा काम कर दिखाया है जो आजतक टेस्ट इतिहास में कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया है।

तोड़ा धवन का रिकाॅर्ड

तोड़ा धवन का रिकाॅर्ड

दरअसल, मयंक का यह 5वां टेस्ट मैच रहा जबकि भारतीय सरजमीं पर पहला मैच था। मयंक घरेलू मैदान पर पहले टेस्ट की पहली पारी में ही दोहरा शतक लगाने वाले इकलाैते भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि ओपनर शिखर धवन को पछाड़ते हुए हासलि की है। धवन ने जब घरेलू मैदान पर पहला टेस्ट खेला था तो उन्होंने 187 रनों की पारी खेली थी, जो मार्च 2013 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ निकली थी।

10 साल बाद आया दोहरा शतक

10 साल बाद आया दोहरा शतक

मयंक ने बताैर ओपनर किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा दोहरे शतक का सूखा भी समाप्त किया है। मयंक भारतीय टीम के लिए 10 साल बाद दोहरा शतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज बन गए। साल 2009 में टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने श्रीलंका के खिलाफ मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम पर 293 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू

इस बल्लेबाज ने पिछले साल दिसंबर में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में शानदार 76 , 42 रन की पारी खेली थी। मंयक के अब 5 मैचों में 490 रन हो चुके हैं जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल हैं। अगर इस बल्लेबाज के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 54 मैचों में 47.89 की औसत से 4167 रन बनाए हैं। इनमें सर्वाधिक स्कोर नाबाद 304 रन है। उन्होंने 8 शतक और 25 अर्धशतक भी जड़े हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 75 लिस्ट ए मैचों में 48.71 की औसत से 3605 रन बनाए हैं, जिनमें 14 शतक और 12 अर्धशतक हैं।

Story first published: Thursday, October 3, 2019, 15:58 [IST]
Other articles published on Oct 3, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X