तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ना कोहली, ना जडेजा, सुरेश रैना ने बताया काैन है भारत का सबसे बेस्ट फील्डर

Suresh Raina picks Ajinkya Rahane as best fielder in Current Indian cricket Team | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। अगर बात हो कि काैन खिलाड़ी भारत का सबसे बेस्ट फील्डर है तो ज्यादातर ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा तो दूसरा नाम कप्तान विराट कोहली का लिया जाता है। दोनों के पास किसी बल्लेबाज के लिए गेंद भेजना बड़ी चुनाैती रहता है। वहीं जडेजा ऐसे फील्डर हैं जो बाउंड्री पर खड़े हुए भी सीधा स्टंप उखाड़ने में माहिर हैं। वर्तमान समय में जडेजा को भारतीय टीम का सबसे बेस्ट फील्डर माना जाता है, लेकिन सुरेश रैना का मानना कुछ और ही है।

'पहली ईद बिना अम्मी के', मां की कब्र पर पहुंचकर इमोशनल हुए नसीम शाह'पहली ईद बिना अम्मी के', मां की कब्र पर पहुंचकर इमोशनल हुए नसीम शाह

इसे बताया बेस्ट फील्डर

इसे बताया बेस्ट फील्डर

रैना ने स्पोर्ट स्क्रीन को दिए इंटरव्यू के दाैरान कहा कि वह अजिंक्या रहाणे को माैजूदा समय भारत का सबसे बेस्ट फील्डर मानचे हैं। रैना ने वो कारण भी बताया जिस जिसके चलते उन्हें रहाणे बेहतरीन फील्डर लगे। उन्होंने कहा, ''रहाणे के पास काफी बेहतरीन कैचिंग स्किल है। जब वो फील्डिंग करते हैं तो हमेशा से मुझे उनकी पोजिशनिंग पसंद रही है। उनके पास एक अलग ही तरह की क्षमता है। जब वो मूव करते हैं तो उनका शरीर आसानी से झुक सकता है, ये बाकी खिलाड़ियों से काफी अलग है।''

बेहतरीन स्लिप फील्डर भी माना

बेहतरीन स्लिप फील्डर भी माना

रैना ने रहाणे को बेहतरीन स्लिप फील्डर माना। रैना ने कहा, ''रहाणे बल्लेबाजों के मूवमेंट का पहले से ही अनुमान लगा लेते हैं और फिर उसी हिसाब से अपने आपको पोजिशन कर लेते हैं। स्लिप में खड़े फील्डर के लिए ये काफी जरुरी होता है क्योंकि बल्लेबाज और स्लिप फील्डर के बीच ज्यादा दूरी नहीं होती है। इसके अलावा वो इसकी प्रैक्टिस भी काफी करते हैं जिससे मैचों के दौरान कैच पकड़ने में उनको आसानी हो जाती है।''

चयनकर्ताओं ने मेरा प्रदर्शन नहीं देखा, उन्हें लगता है मैं बूढ़ा हो गया हूं : हरभजन

Read more at:

लंबे समय से बाहर हैं रैना

लंबे समय से बाहर हैं रैना

बता दें कि रैना लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उनकी वापसी के रास्ते बंद हो चुके हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्हें उम्मीद है कि वह आईपीएल के जरिए वापसी कर पाएंगे। रैना ने भारत के लिए खेले 18 टेस्ट में 768, 226 वनडे मैचों में 5615 जबकि 78 टी20 मैचों में 1604 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे के रूप में खेला था। रैना अब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा हैं।

 जब चोटिल होने के बावजूद पाकिस्तान पर भारी पड़े बलबीर, जानें उनके करियर से जुड़े कुछ किस्से जब चोटिल होने के बावजूद पाकिस्तान पर भारी पड़े बलबीर, जानें उनके करियर से जुड़े कुछ किस्से

Story first published: Monday, May 25, 2020, 15:53 [IST]
Other articles published on May 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X