तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

T-20 : सिर्फ संजू सैमसन ही नहीं, ये 3 क्रिकेटर भी ले सकते थे शिखर धवन की जगह

नई दिल्ली। विंडीज क्रिकेट टीम दिसंबर के शुरू में ही 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दाैरे पर है। इसके लिए भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका, लेकिन एक फैसला चयनकर्ताओं द्वारा चाैकाने वाला रहा। वो था संजू सैमसन को माैका नहीं मिला। संजू को जगह नहीं मिली तो सोशल मीडिया व दिग्गज क्रिकेटरों ने सवाल उठाने शुरू कर दिए। इस बीच खबर आई कि ओपनर शिखर धवन टी20 सीरीज नहीं खेलेंगे। लिहाजा संजू को उनकी जगह शामिल किया गया। संजू अब टी20 सीरीज में खेलते दिखेंगे जो 6 दिसंबर को शुरू होगी, लेकिन संजू के अलावा 3 ऐसे क्रिकेटर भी थे जो घरेलू क्रिकेट में धमाल मजा रहे हैं धवन की जगह लेने के लिए दावेदार थे। काैन हैं वो 3 क्रिकेटर आइए जानें-

ये है दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी, अब करती हैं माॅडलिंगये है दुनिया की सबसे लंबी टांगों वाली महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी, अब करती हैं माॅडलिंग

मयंक अग्रवाल

मयंक अग्रवाल

बताैर ओपनर मयंक अग्रवाल छाए हुए हैं। उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज दाैरान रनों की बरसात करते हुए खूब सुर्खियां बटोरीं। टेस्ट में धमाल मचाने वाले मयंक टी20 क्रिकेट में तेजी से रन बटोरने की क्षमता रखते हैं। अग्रवाल कितनी तेजी से खेलते हैं इसका अंदाजा यहां से लगाया जाता है कि वो अभी तक खेले 9 टेस्ट मैचों में 103 चाैकों के अलावा 21 छक्के भी लगा चुके हैं।

मयंक अभी तक टी20 फाॅर्मेट में 134 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 131.67 की स्ट्राइक रेट से 2939 बनाए हैं। यही नहीं, मयंक एक शतक भी लगा चुके हैं, वहीं 18 बार 50 या इससे अधिक रनों की पारी खेल चुके हैं। मयंक के नाम 104 छक्के भी दर्ज हैं जो उनकी ताकत को दर्शाते हैं। ये खिलाड़ी पिछले कुछ समय से मैदान पर खूब रन बरसा रहा है। ऐसे में मयंक भी धवन की जगह लेने के लिए प्रबल दावेदार थे।

3. रुतुराज गायकवाड़

3. रुतुराज गायकवाड़

विंडीज के खिलाफ ओपनर की कमी ऋतुराज गायकवाड़ भी दूर कर सकते थे। महाराष्ट्र के इस ओपनर बल्लेबाज को भी चनयकर्ता अंतरराष्ट्रीय मैच में आजमा सकते थे। यह अच्छा माैका भी क्योंकि रुतुराज ने पिछले कुछ समय से सैयद अली मुश्ताक़ में भी लगातार रन बनाए हैं। 22 साल का ये बल्लेबाज आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलता है। रुतुराज अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

रुतुराज ने अब तक खेले 27 टी20 मैचों में 99.44 की स्ट्राइक रेट से 816 रन बनाए हैं, जिसमें 6 अर्द्धशतक भी शामिल हैं। ये खिलाड़ी ना सिर्फ ओपनिंग करते हैं बल्कि एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। रुतुराज पिछले 5 टी20 मैचों में 17, 47, 42, 14 आैर नाबाद 82 रनों की पारियां खेल चुके हैं, लेकिन उसके बाद चयनकर्ता इस खिलाड़ी पर ध्यान नहीं लगा रहे हैं। इन्हें शिखर धवन की जगह टीम में मौका दिया जा सकता था।

2. शुबमन गिल

2. शुबमन गिल

आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से खेलते हुए मशहूर हुए शुबमन गिल भी धवन की जगह ले सकते थे। शुबमन ना सिर्फ मध्यक्रम में, बल्कि बताैर ओपनर भी बल्लेबाजी करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। शुबमन ने अब तक टी20 फाॅर्मेट में 36 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 129.92 की स्ट्राइक रेट से 699 रन बनाए हैं। शुबमन इस बीच 5 अर्द्धशतक भी लगा चुके हैं।

हालांकि शुबमन को अच्छी परफाॅर्मेस का ईनाम भी मिला। वह 2 वनडे मैच खेल चुके हैं, लेकिन उन्हें टी20 में अभी तक आजमाया नहीं गया है। शुबमन आईपीएल में खेले 27 मैचों में 499 रन बना चुके हैं जिसमें 43 चाैके व 15 छक्के भी शामिल हैं। शुबमन को भी धवन की जगह चुना जा सकता था, लेकिन अब शायद उनको टीम में जगह पाने के लिए थोड़ा समय लगेगा।

Story first published: Wednesday, November 27, 2019, 17:19 [IST]
Other articles published on Nov 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X