तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सचिन नहीं, बल्कि इस शख्स को वीरेंद्र सहवाग मानते थे अपना सबसे खास दोस्त

नई दिल्ली। वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर की जोड़ी को जय-वीरू का नाम भी दिया गया है। वो इसलिए, क्योंकि जब ये दोनों सलामी बल्लेबाज एक-साथ मैदान पर उतरते थे तो फिर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ना लगभग तय होता था। दोनों ने कई बार टीम को मजबूत शुरूआत दिलाते हुए जीत दिलाई हैं। दोनों को एक-दूसरे का खास दोस्त माना जाता है। लेकिन सहवाग का कहना है कि अगर मैदान में दोस्ती की बात हो तो फिर सचिन नहीं, बल्कि कोई और शख्स ही उनका खास दोस्त रहा।

IPL 2020 : कोरोना वायरस के चलते बिगड़ा मजा, शाहरुख खान ने किए लगातार 2 ट्वीटIPL 2020 : कोरोना वायरस के चलते बिगड़ा मजा, शाहरुख खान ने किए लगातार 2 ट्वीट

इसे बताया खास दोस्त

इसे बताया खास दोस्त

सहवाग ने खुलासा किया है कि क्रिकेट के मैदान पर वह किसे अपना 'फ्रेंड' बनाने में ज्यादा फायदा समझते थे। सहवाग ने एक वेबसाइट को दिए वि़डियो इंटरव्यू के दौरान इसका खुलासा किया। सहवाग ने कहा किवह अंपायर को दोस्त बनाने में काफी दिलचस्पी रखते थे क्योंकि वह ही मैच के दौरान सबसे अहम शख्स होता है। उन्होंने कहा, ''मैच में अहम है कौन, ना दूसरी टीम आैर ना ही अपनी टीम खास है बल्कि अंपायर सबसे खास है। आउट उसने देना है, अगर तुम आउट हो गए तो नो बॉल उसने देनी है, तुम्हें बाहर जाना है तो एक्स्ट्रा फील्डर भी अंपायर ने देना है, कभी-कभी रनर भी उन्होंने देना है। ऐसे में मैदान पर मेरे खास दोस्त वही रहे हैं।''

कैफ ने भी जताई सहमति

कैफ ने भी जताई सहमति

इस इंटरव्यू में सहवाग के साथ मौजूद मोहम्मद कैफ भी माैजूद थे। कैफ ने भी सहवाग की इस बात पर सहमति जताते हुए बताया कि सहवाग अकसर मैच के दौरान अंपायर से बातचीत करते थे। दोनों खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा थे। कैफ ने खुलासा किया कि हाल में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भी वह साइमन टॉफेल से काफी बातचीत करते नजर आए।

सचिन-सहवाग की जोड़ी रही कमाल

सचिन-सहवाग की जोड़ी रही कमाल

बता दें कि बताैर ओपनर सचिन-सहवाग की जोड़ी कमाल की रही है। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली यह तीसरी भारतीय ओपनिंग जोड़ी है। दोनों ने 2002 से लेकर 2012 तक 93 पारियों में 3919 रन बनाए हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक भी शामिल रहे हैं।

Story first published: Saturday, March 14, 2020, 19:00 [IST]
Other articles published on Mar 14, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X