तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

न्यूजीलैंड में इतिहास रचने के बाद जमकर मनाया गया बांग्लादेशी ड्रेसिंग रूम में जश्न- देखें VIDEO

नई दिल्ली: बांग्लादेश की टीम ने वो किया जो कई टीमें हाल ही में नहीं कर पाई हैं। बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मैच में उसी की धरती पर हरा दिया है वो भी अपने सुपरस्टार ऑलराउंडर शाकिब-अल-हसन और स्टार ओपनर तामिम इकबाल के बिना। इसके साथ ही बांग्लादेश ने अपने क्रिकेट इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज कर दिया है। उन्होंने माउंट माउंगानुई में मौजूदा टेस्ट चैंपियन को आठ विकेट से हराकर कीवीलैंड में अपनी पहली जीत दर्ज की।

बांग्लादेश क्रिकेट को लेकर बहुत ही जुनूनी देश है। ऐसे में इस बड़े मौके पर जबरदस्त सेलिब्रेशन तो ऑटोमेटिक तौर पर बनता था। बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम में ऐसा ही माहौल जीत के बाद देखने को मिला जब सभी खिलाड़ी पूरी उर्जा से जश्न में डूबते हुए दिखाई दिए। बांग्लादेश क्रिकेट के ट्विटर हैंडल ने पूरी टीम का जश्न मनाते हुए वीडियो अपलोड किया है जहां पर टीम के साथ आप अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकर रहीम को फ्रंट से लीड करते हुए देख सकते हैं।

बांग्लादेश के हीरो ने कहा- अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगी ये जीत, तामिम ने लिखी दिल छूने वाली पोस्टबांग्लादेश के हीरो ने कहा- अगली पीढ़ी को प्रेरित करेगी ये जीत, तामिम ने लिखी दिल छूने वाली पोस्ट

विजेता कप्तान मोमिनुल हक इस जीत पर फूले नहीं समा रहे थे और उन्होंने जीत में हर खिलाड़ी के योगदान की सराहना की। शांटो, लिटन दास और कप्तान मोमिनुल ने खुद अर्धशतक लगाकर बांग्लादेश को न्यूजीलैंड पर 130 रनों की मजबूत बढ़त दिलाई, जिसके बाद इबादत हुसैन ने छह विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजी को तोड़कर रख दिया। ऐसे में हक ने सुनिश्चित किया कि मैच के बाद सभी के योगदान पर बात की जाएगी।

उन्होंने कहा, "यह टीम वर्क था। हर कोई मैच जीतने के लिए उत्सुक था और उन्होंने तीनों विभागों में अपना योगदान दिया। हम गेंदबाजों की वजह से जीते, वे दोनों ही पारियों में शानदार थे। उन्होंने पूरी मेहनत की और सही एरिया में गेंदबाजी की। इबादत हमारे लिए अविश्वसनीय थे। हमने पिछले कुछ टेस्ट मैचों में अच्छा नहीं खेला और अपनी विरासत को अगले स्तर पर रखना महत्वपूर्ण था। हमें इस जीत के बारे में भूलना होगा और आगे क्राइस्टचर्च टेस्ट की ओर देखना होगा।"

अगला टेस्ट मैच 9 जनवरी से क्राइस्टचर्च में शुरू होने जा रहा है जहां पर न्यूजीलैंड के सामने किसी भी हाल में मुकाबला जीतकर सीरीज को ड्रा करने का दबाव होगा। बांग्लादेश चाहेगा कि इस दबाव का फायदा उठाया जाए। अगर बांग्लादेश कीवीलैंड में सीरीज जीतने में कामयाब रहता है तो यह एशिया स्तर पर भी बहुत बड़ी उपलब्धि होगी।

Story first published: Wednesday, January 5, 2022, 12:57 [IST]
Other articles published on Jan 5, 2022
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X