तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

26/11 को सचिन की पत्नी अंजलि भी बन सकती थी निशाना!

मुंबई। आज दहशत की काली रात की 6ठीं बरसी है, जिसे याद करके आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं लेकिन जरा ठहरकर उनके बारे में सोचिए जो कि इस काली रात के शिकार बने थे। उनके दर्द, खौफ का हम अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं लेकिन इस दर्द को कुछ सेकंड के लिए हमारे देश में क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने जरूर महसूस किया है।

सचिन ने अपनी आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' अपने इस खौफ का जिक्र किया है। सचिन ने लिखा है कि जैसे ही टीम इंडिया जो कि उस समय कटक में थी, को टीवी पर जानकारी मिली की हमारी मुंबई खौफनाक आतंकवादियों के चंगुल में है। हमारी जीत तुरंत गम के साये में तब्दील हो गई क्योंकि उस दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा दिन था। आपको बता दें कि उस दिन भारत ने पहली बार पांच वनडे सीरीज पर क्लीन स्वीप के जरिेये कब्जा किया था।

<strong>Must Read: 'प्लेइंग इट माई वे' में चैपल से लेकर मुल्तान तक का जिक्र</strong>Must Read: 'प्लेइंग इट माई वे' में चैपल से लेकर मुल्तान तक का जिक्र

टीम इंडिया का हर खिलाड़ी आतंकी हमले की खबर सुनकर टीवी के सामने आकर खड़ा हो गया और हर किसी की जुबां पर केवल अपने मुंबईवासियों की सलमाती की दुआ थी हर कोई बस ऊपरवाले से सबकी सलमाती की प्रार्थना कर रहा था।

<strong>17 साल के छोरे सचिन को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं 22 साल की <a class=अंजलि" title="17 साल के छोरे सचिन को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं 22 साल की अंजलि" loading="lazy" width="100" height="56" />17 साल के छोरे सचिन को पहली नजर में दिल दे बैठी थीं 22 साल की अंजलि

सचिन ने लिखा है कि इस खबर के तुरंत बाद उन्होंने अपनी पत्नी अंजलि को मुंबई फोन किया था। अंजलि ने उन्हें बताया कि वो और उनका पूरा परिवार सुरक्षित है जिसे सुनकर सचिन के जान में जान आयी लेकिन जैसे ही अंजलि ने उन्हें आगे बताया कि जिस लियोपोल्ड कैफे पर आज आतंकी घुसे हैं वहां वो कल एक इवेंट के लिए गयी थीं और कॉफी पीकर आयी थीं।

इतना सुनना था कि सचिन का दिल जोरो से धड़कने लगा और वो पसीने-पसीने हो गये , उन्होंने तुरंत ऊपर वाले को दिल से धन्यवाद किया। लेकिन इसके बाद तुरंत उनके दिमाग में आया कि मेरी यह बात सुनकर इतनी हालत खराब है, आज उन लोगों के घरवालों पर क्या बीत रही होगी जिनके घरवाले इस हमले में फंसे हैं।

डर के मारे पसीने-पसीने हो गये थे सचिन

गौरतलब है कि 26 नवंबर 2008 को मुंबई पर आतंकी हमला हुआ था। आतंकियों के निशाने पर मुंबई का ताज होटल, ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, छत्रपति शिवाजी टर्मिनस और नरीमन हाउस था। इस हमले में सैकड़ो जानें गईं थी। इस हमले में एकमात्र जिंदा आतंकी अजमल कसाब भारत के हाथ आया था जिसे भी अब फांसी दी जा चुकी है।

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:19 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X