तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'सीरीज कैंसिल होने में हमारा कोई हाथ नहीं', ब्रिटिश हाई कमीशन ने पाकिस्तान के आरोपों से किया इंकार

PAK vs NZ
Photo Credit:

नई दिल्ली। पाकिस्तान की सरजमीं पर 18 साल में पहली बार सीरीज खेलने पहुंची न्यूजीलैंड की टीम ने शुक्रवार (17 सितंबर) को सीरीज का आगाज होने से कुछ देर पहले दौरा रद्द करने का फैसला कर अपने देश वापस लौट रही है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान में टीम की सुरक्षा खतरे का हवाला देते हुए दौरे पर आगे बढ़ने से इंकार कर दिया है और वापस अपने देश लौटने का फैसला किया। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का यह फैसला दुनिया भर के खेल विशेषज्ञों के गले से नहीं उतरा और उन्होंने इसके लिये कीवी बोर्ड की आलोचना भी की है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने भी इसको लेकर अपनी निराशा जाहिर की और कहा कि न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक अफवाह पर भरोसा किया और हमारी सुरक्षा के साथ दिये गये आश्वासन पर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया। शाहिद अफरीदी ने मेहमान टीम को लताड़ते हुए कहा कि कुछ रिपोर्ट की मानें तो कीवी टीम के इस दौरे को कैंसिल कराने के पीछे इंग्लैंड का हाथ है।

और पढ़ें: विराट कोहली को सता रहा है ब्रैंड वैल्यू घटने का डर, इसी के चलते नहीं छोड़ी वनडे की कप्तानी: रिपोर्ट

उल्लेखनीय है कि ऐसी रिपोर्ट सामने आने के बाद ब्रिटिश हाई कमिश्नर क्रिश्चियन टर्नर ने पाकिस्तान की ओर से लगाये जा रहे ऐसे सभी आरोपों को खारिज किया है और इस मामले में किसी भी तरह से शामिल होने से इंकार किया है।

क्रिकविक से बात करते हुए क्रिश्चियन टर्नर ने कहा, 'ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज को कैंसिल कराने में ब्रिटिश हाई कमिशन का हाथ है जबकि यह पूरी तरह से गलत है। यह एक ऐसा निर्णय है जिसे न्यूजीलैंड के अधिकारियों ने अपनी मर्जी से लिया है। हम समझते हैं कि यह क्रिकेट प्रेमियों के लिये दुख भरा दिन रहा जो इस सीरीज में हिस्सा लेने की ओर देख रहे थे।'

और पढ़ें: IPL 2021: KKR के खिलाफ नीली जर्सी पहन कर उतरेगी RCB, फिर मैच के बाद नीलाम करेंगे ड्रेस, जानें क्यों

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर दौरे के रद्द करने की सूचना सभी को दी और साफ किया कि टीम की सुरक्षा खतरे को ध्यान में रखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है और टीम को वापस सुरक्षित देश लाने के लिये तैयारियां की जा रही है।

इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से चुने गये नवनिर्वाचित चेयरमैन रमीज राजा ने आखिरी मिनट में दौरे को रद्द करने को लेकर कीवी क्रिकेट बोर्ड को लताड़ा है और आईसीसी से इसकी शिकायत करने की बात कही है।

Story first published: Saturday, September 18, 2021, 19:32 [IST]
Other articles published on Sep 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X