तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इंग्लैंड ने की धुनाई तो पाकिस्तान बोर्ड ने वर्ल्ड कप टीम में किया बड़ा बदलाव

नई दिल्ली। आईसीसी विश्व कप की शुरूआत 30 मई को होने जा रही है। इसके शुरू होने से पहले सभी टीमों के पास 22 तारीख से पहले आईसीसी की बिना इजाजत के टीम में बदलाव करने का माैका है। यही देख पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में बड़ा बदलाव किया है। इस बदलाव का कारण भी माैजूदा समय इंग्लैंड के खिलाफ चल रही 5 वनडे मैचों की सीरीज रही जिसमें पाकिस्तान टीम की खूब धुनाई हो रही है। टीम 2-0 से पिछड़ चुकी है, जबकि 2 मैच बचे हैं। पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ा। सीरीज में गेंदबाज बड़ा लक्ष्य रोकने में नाकाम साबित होते दिख रहे हैं। यही देख बोर्ड ने विश्व कप के ठीक शुरू होने से पहले तेज गेंदबाजी क्रम में बदलाव किया।

श्रेयस अय्यर और विराट कोहली में काैन है बेहतर कप्तान?, संजय मांजरेकर ने दी अपनी रायश्रेयस अय्यर और विराट कोहली में काैन है बेहतर कप्तान?, संजय मांजरेकर ने दी अपनी राय

इस गेंदबाज को अचानक किया शामिल

इस गेंदबाज को अचानक किया शामिल

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को टीम में शामिल करने का फैसला लिया है। इससे पहले जब टीम का ऐलान हुआ था तो उसमें आमिर का नाम नहीं था क्योंकि उनका हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उनकी जगह फहीम अशरफ को शामिल किया गया लेकिन वह विश्व कप के शुरू होने से पहले पिटते हुए नजर आएय़ फहीम अशरफ इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे मैच में 10 ओवर की बॉलिंग की जिसमें उन्होंने 69 रन दिए। इस दौरान उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। वहीं तीसरे मैच में भी फहीम काफी महंगे रहे। वह 9 ओवर की गेंदबाजी में 75 रन खर्च कर सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद ही मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने आमिर को फिर से टीम में वापस बुलाने का फैसला लिया।

बल्लेबाजी में भी बदलाब

बल्लेबाजी में भी बदलाब

इसके अलावा बोर्ड ने मध्यक्रम के बल्लेबाज आसिफ अली को भी टीम में शामिल करने का फैसला किया है, जो आबिद अली की जगह लेंगे उन्हें भी पहले विश्व कप टीम से बाहर किया हुआ था, लेकिन उन्होंने इंग्लैंड में खेले 2 वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आसिफ अली ने इंग्लैंड के खिलाफ दो वनडे मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन किया. जहां दूसरे वनडे में उन्होंने 36 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली, तो वहीं तीसरे वनडे में आसिफ ने अर्द्धशतक जड़ा। इस पचासे ने सेलेक्टरों को खासा प्रभावित किया। सूत्रों के अनुसार, कप्तान सरफराज अहमद भी इन फैसलों से सहमत हैं।

वर्ल्ड कप 2019 : मशहूर ज्योतिष की भविष्यवाणी, इन 2 टीमों के बीच होगा फाइनल मैच

चिकनपॉक्स से पीड़ित हैं आमिर

चिकनपॉक्स से पीड़ित हैं आमिर

आमिर चिकनपॉक्स से पीड़ित बताए जा रहे हैं। उनकी लंदन में मेडिकल जांच भी होगी। आमिर ने पाकिस्तान को 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मैच में ओपनर फखर जमां के 114 रन की बदौलत पाकिस्‍तान ने 50 ओवर में चार विकेट पर 338 रन का विशाल स्‍कोर खड़ा किया था। पाकिस्‍तान के इस बड़े स्‍कोर के बावजूद भारतीय टीम से मैच में हर किसी को बराबरी के मुकाबले की उम्‍मीद थी लेकिन आमिर ने रोहित शर्मा (0), शिखर धवन (21) और जोरदार फॉर्म में चल रहे विराट कोहली (5) को आउट करके मैच को एकतरफा बना दिया था। आमिर ने छह ओवर के स्‍पैल में 16 रन देकर तीन विकेट लिए थे और अपनी टीम की 180 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई थीय़ बता दें कि सभी टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी-अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन 22 मई से पहले आईसीसी की बिना मंजूरी के टीम में बदलाव किया जा सकता हैय़ अगर बाद में कोई बदलाव करना है, तो उसके लिए आईसीसी से परमीशन लेनी होगी।

Story first published: Friday, May 17, 2019, 13:58 [IST]
Other articles published on May 17, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X