तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नहीं आया था पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को हार्ट अटैक, खुद किया पूरी बात का खुलासा

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक के फैन्स के लिये मंगलवार को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब अचानक से उनके हार्ट अटैक की खबरें सामने आयी। दुनिया भर में इस दिग्गज खिलाड़ी के फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स उनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थना करने लगे। हालांकि पाकिस्तान के इस दिग्गज कप्तान इंजमाम उल हक ने इन खबरों को खारिज करते हुए साफ किया है कि वह अपने डॉक्टर के पास रूटीन चेकअप के लिये गये थे और उन्हें कोई हार्ट अटैक आया था। 51 वर्षीय इंजमाम उल हक ने कहा कि उन्हें जो परेशानी हुई थी वो उनके दिल के आस-पास भी नहीं थी बल्कि उनके पेट में थी जिसके बाद एंजियोप्लास्टी सर्जरी की गई थी।

और पढ़ें: RR vs SRH: दुबई में अर्धशतक ठोंक IPL के 3 हजारी बने संजू सैमसन, रैना-रोहित के खास क्लब में हुए शामिल

उल्लेखनीय है कि इससे पहले रिपोर्ट सामने आयी थी कि छाती में दर्द की शिकायत के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंजमाम उल हक ने आगे बताया कि उनकी सर्जरी सिर्फ इस वजह से कराई गई ताकि भविष्य में उनके दिल को होने वाली किसी हानि से बचाया जा सके। इसके साथ ही इंजमाम उल हक ने क्रिकेट जगत और दुनिया भर के फैन्स की दुआओं के लिये शुक्रिया कहा है।

और पढ़ें: SRH vs RR: हैदराबाद ने बिगाड़ा राजस्थान का खेल, 7 विकेट से हराकर मुश्किल किया प्लेऑफ का रास्ता

नहीं आया था हार्ट अटैक

नहीं आया था हार्ट अटैक

यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए इंजमाम ने कहा,'मैंने वो रिपोर्ट देखी है जिसमें मेरे हार्ट अटैक के बारे में बताया जा रहा है। मुझे कोई हार्ट अटैक नहीं आया है। मैं अपने डॉक्टर के पास दैनिक चेक अप के लिये गया था जिन्होंने कहा कि वो मेरी एंजियोग्राफी करना चाहते हैं। एंजियोग्राफी के दौरान उन्होंने मेरी एक आर्टरी में ब्लॉकेज देखा तो उन्होंने भविष्य में होने वाली किसी दिक्कत से बचने के लिये स्टेंट डालने का काम किया। यह काफी आसान और सफल और मैं 12 घंटे में ही अस्पताल से वापस लौट आया हूं। मैं बेहतर महसूस कर रहा हूं।'

प्रिकौशन के तहत करायी एंजियोप्लास्टी

प्रिकौशन के तहत करायी एंजियोप्लास्टी

इंजमाम उल हक ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि मैं डॉक्टर के पास इस वजह से गया था क्योंकि मुझे थोड़ी परेशानी हुई थी। यह दिल के बिल्कुल करीब नहीं था लेकिन पेट में जरूर था। डॉक्टर्स ने आगे बताया कि अगर मैंने जांच कराने में देरी की होती तो मेरे दिल को नुकसान हो सकता था।

इंजमाम ने कहा,'मैं पाकिस्तान और दुनिया भर के सभी फैन्स, खेल जगत के साथियों को शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने मेरी हेल्थ को लेकर दुआयें और प्रार्थना की। मैं पाकिस्तान के सभी लोगों, पाकिस्तानी क्रिकेटर्स और दुनिया भर के अन्य क्रिकेटर्स का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे लेकर अपनी शुभकामनायें भेजी हैं।'

पाकिस्तान के लिये 10 हजार रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं इंजमाम

पाकिस्तान के लिये 10 हजार रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं इंजमाम

गौरतलब है कि इंजमाम उल हक ने लगभग 15 सालों तक पाकिस्तान क्रिकेट में अहम भूमिका निभाई है और संन्यास के बाद भी सर्वोच्च स्तर पर अपनी सेवायें देते रहे हैं। वह वनडे प्रारूप में पाकिस्तान के लिये सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिकेटर रहे हैं और इकलौते बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने 50 ओवर्स प्रारूप में 10 हजार रनों के आंकड़े को पार किया है। आपको बता दें कि इंजमाम उल हक ने संन्यास के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता का पद संभाला और अफगानिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम के हेड कोच की भूमिका संभाली।

Story first published: Wednesday, September 29, 2021, 15:22 [IST]
Other articles published on Sep 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X