तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप 2019ः पाकिस्तान ने संभावित 23 खिलाड़ियों के नाम किए घोषित, 3 बड़े खिलाड़ी हुए बाहर

नई दिल्ली। आईपीएल(IPL) जैसी मशहूर टी20 लीग के बीच विश्व कप(World Cup) का तड़का लगना शुरू हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(Pakistan Cricket Board) ने इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप के लिए अपनी संभावित 23 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान बोर्ड ने इन 23 खिलाड़ियों को अपना फिटनेस टेस्ट देने के लिए बुलाया है। खिलाड़ियों का फिटनेस(Fitness) टेस्ट लाहाैर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में 15 और 16 अप्रैल को लिया जाएगा। यहां से फिर 15 संभावित खिलाड़ी चुने जाएंगे जिनके नाम 18 अप्रैल को घोषित होंगे।

31 को होना है पाकिस्तान का पहला मुकाबला

31 को होना है पाकिस्तान का पहला मुकाबला

पाकिस्तान 23 अप्रैल को इंग्लैंड से भिड़ने वाला है। वे विश्व कप में जाने से पहले मेजबान टीम के खिलाफ पांच मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला खेलेंगे। विश्व कप की शुरूआत 30 मई को होगी जिसका फाइनल मुकाबला 14 जुलाई को खेला जाएगा। पाकिस्तान को अपना पहला मुकाबला 31 मई को विंडीज के खिलाफ नाॅटिंघम में खेलना है। लेकिन इससे पहले पाकिस्तान को 24 मई को अफगानिस्तान के खिलाफ और फिर 26 मई को बांग्लादेश के खिलाफ दो वार्म अप मैच खेलने हैं।

सरेआम बेईमानीः कैच छोड़ने के बावजूद पाकिस्तानी खिलाड़ी ने मांगा रिव्यू, VIDEO वायरल

अहम 3 खिलाड़ी बाहर

अहम 3 खिलाड़ी बाहर

2015 का विश्व कप खेलने वाले वहाब रियाज(Wahab Riaz, उमर अकमल(Umar Akmal) और अहमद शहजाद(Ahmed Shehzad) संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं हैं। 33 वर्षीय वहाब रियाज 144 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं लेकिन इस बार उन्हें विश्व कप से बाहर किया गया है। वहाब पाकिस्तान के लिए 12 मैचों में 24 विकेट झटक चुके हैं। वहीं अकमल ने हाल ही में खुलासा किया था कि उन्हें 2015 विश्व कप में भारत के खिलाफ फिक्सिंग(Fixing) करने का ऑफर मिला था। इसके बाद पाकिस्तान बोर्ड ने उन्हें टीम से यह कहकर बाहर कर दिया कि इसके बार में उस समय क्यों नहीं बताया गया।

गर्लफ्रेंड को छेड़ने वालों को इंग्लैंड के दिग्गज फुटबाॅलर ने सरेआम पीटा, वीडियो हुआ वायरल

संभावित 23 खिलाड़ी-

सरफराज अहमद (कप्तान), आबिद अली, आसिफ अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, हरिस सोहेल, हसन अली, इमाद वसीम, इमाम-उल-हक, जुनैद खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद अमीर, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन , मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, शोएब मलिक, उस्मान शिनवारी, यासिर शाह

IPL में धमाल मचा रहे इस खिलाड़ी की वर्ल्ड कप में जगह पक्की, कटेगा शंकर का पत्ता

Story first published: Friday, April 5, 2019, 14:36 [IST]
Other articles published on Apr 5, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X