तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PCB का शोक मोहम्मद इरफान पर पड़ा भारी, खुद सामने आकर देनी पड़ी जिंदा होने की खबर

Pakistan fast bowler Mohammad Irfan slams media to spreading his death news | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे लंबे तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बॉलर मोहम्मद इरफान सोशल मीडिया पर एक बड़ी कन्फ्यूजन का शिकार हो गये, जिसके चलते उन्हें खुद सामने आकर अपने जिंदा होने की खबर को ट्वीट करना पड़ा। दरअसल यह सारी कन्फ्यूजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक ट्वीट के चलते हुई जिसमें पीसीबी ने बधिर खिलाड़ी मोहम्मद इरफान की मौत पर दुख जताते हुए ट्वीट किया था।

और पढ़ें: अब WWE रिंग में नजर नहीं आयेंगे 'द अंडरटेकर', किया संन्यास का ऐलान

हालांकि फैन्स को पीसीबी का यह ट्वीट समझने में गलती हो गई और लोग पाकिस्तान के सबसे लंबे गेंदबाज की मौत का शोक मनाने लगे। पीसीबी के ट्वीट के चलते हुए कन्फ्यूजन के बाद अफवाह उड़ गई कि एक कार एक्सीडेंट में पाकिस्तान गेंदबाज इरफान खान की मौत हो गई है।

और पढ़ें: नहीं रहे 157 मैच में 750 विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज, 77 की उम्र में हुआ निधन

इरफान को बोलना पड़ा- अभी जिंदा हूं मैं

इरफान को बोलना पड़ा- अभी जिंदा हूं मैं

उल्लेखनीय है कि पीसीबी के इस ट्वीट के चलते जो अफवाह उड़ी उससे मोहम्मद इरफान के रिश्तेदार और दोस्त दुखी होकर धड़ाधड़ फोन करने लगे, जिससे दुखी होकर इरफान को आखिरकार खुद सामने आना पड़ा और मौत की खबरों को बकवास बताना पड़ा।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सोशल मीडिया आउटलेट्स पर यह आधारहीन खबर फैल रही है कि एक कार दुर्घटना में मेरी मौत हो गई है। इसने मेरे परिवार और दोस्तों को काफी परेशान कर दिया, और मुझे इसे लेकर लगातार कॉल्स आ रहे हैं। कृपया इन चीजों से दूर रहें और कोई दुर्घटना नहीं हुई हम सुरक्षित हैं।'

पीसीबी के इस ट्वीट के चलते फैली अफवाह

पीसीबी के इस ट्वीट के चलते फैली अफवाह

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इससे पहले अपनी मूक बधिर टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्‍मद इरफान की मौत पर शोक जताते हुए ट्वीट किया था। पाकिस्तान के लिये 12 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी की हाल ही में मौत हो गई थी जिसके बाद पीसीबी ने शोक संदेश ट्वीट किया।

हालांकि फैन्स से इस संदेश को समझने में गलती हो गई और फिर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान की मौत की खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई।

पाकिस्तान के सबसे लंबे क्रिकेटर हैं इरफान

पाकिस्तान के सबसे लंबे क्रिकेटर हैं इरफान

आपको बता दें कि मोहम्‍मद इरफान पाकिस्तान के सबसे लंबे और दुनिया के सबसे ऊंचे कद वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हैं। इरफान ने अपने अब तक के करियर में पाकिस्तान के लिये 7 टेस्‍ट, 60 वनडे और 22 टी20 मैचों में शिरकत की है। इरफान ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था जिसके बाद वह पाकिस्‍तान सुपर लीग में नजर आए, मगर बाद में कोरोना वायरस के कारण इसी सीरीज को स्‍थगित कर दिया गया। पीएसएल में मोहम्‍मद इरफान ने मुल्‍तान सुल्‍तान टीम की तरफ से मैदान पर उतरे थे।

Story first published: Monday, June 22, 2020, 13:29 [IST]
Other articles published on Jun 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X