
नहीं रुका नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से हार का सिलसिला
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने एक बार फिर से नॉकआउट मैचों में पाकिस्तान को हराने के अपने सिलसिले को बरकरार रखा है और चौथी बार जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान के लिये यह सेमीफाइनल लगभग 2010 का एक्शन रिप्ले रहा, इन दोनों ही मैचों में पाकिस्तान की टीम जीत की दहलीज पर थी लेकिन 11 साल पहले माइकल हसी ने 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को पहली बार फाइनल में पहुंचाया तो वहीं इस मैच में मैथ्यू वेड ने शाहीन अफरीदी को लगातार 3 छक्के लगाकर अपनी टीम को दूसरी बार फाइनल तक पहुंचा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने यूएई के मैदान पर पाकिस्तान की लगातार 16 मैचों से चली आ रही जीत के रथ को भी रोक दिया। यूएई के मैदान पर पिछले 17 मैचों में यह पहली हार है जो पाकिस्तान की टीम को मिली। इस हार के साथ एक और चीज लगभग सच साबित हो गई है कि टी20 विश्वकप में वही टीम खिताब जीत सकती है जिसने कम से कम एक मैच में हार का सामना किया हो।

रिजवान-जमान-अफरीदी का रहा जलवा
टॉस हारने के बाद पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और इस अहम मैच में सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (67) और फखर जमान (नाबाद 55) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 176 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। बाबर आजम ने भी 39 रनों की अहम पारी खेलकर मजबूत शुरुआत देने में अहम भूमिका निभाई।
वहीं रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शाहीन अफरीदी के पहले ही ओवर में फैन्स को भारत के खिलाफ फेंके गये पहले ओवर का एक्शन रिप्ले देखने को मिला। शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर कप्तान एरॉन फिंच को गोल्डन डक पर वापस जाना पड़ा। पहले ही ओवर में कप्तान का विकेट खो देने के बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (49) और मिचेल मार्श (28) ने पारी को संभाला और दूसरे विकेट के लिये 51 रनों की साझेदारी कर डाली।

वॉर्नर का डीआरएस न लेना पड़ा भारी, शादाब ने लगाया विकेटों का चौका
पावरप्ले के तुरंत बाद शादाब खान गेंदबाजी करने आये और अपने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श का विकेट लेकर साझेदारी को तोड़ दिया। वहीं स्टीव स्मिथ (7) भी ज्यादा योगदान नहीं दे सके और वॉर्नर के साथ 20 रनों की साझेदारी करने के बाद शादाब खान की गेंद का ही शिकार बन गये। इस बीच डेविड वॉर्नर अकेले दूसरे छोर पर खड़े रहकर टीम के लिये लड़ते नजर आ रहे थे लेकिन शादाब खान के तीसरे ओवर में खराब निर्णय और खराब किस्मत का शिकार होने की वजह से अर्धशतक पूरा करने में नाकाम रहे और वापस पवेलियन लौट गये। दरअसल शादाब खान की गेंद पर मोहम्मद रिजवान ने डेविड वॉर्नर के लिये कॉट बिहाइंड की अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दिया। हालांकि रिप्ले में देखने पर पता चला कि गेंद उनके बल्ले में लगकर नहीं गई। डेविड वॉर्नर ने यहां पर रिव्यू नहीं लिया जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम को यहां पर काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।

मैथ्यू वेड-मार्कस स्टॉयनिस ने पाकिस्तान से छीनी जीत
वहीं शादाब खान ने अपने आखिरी ओवर में ग्लेन मैक्सवेल (7) को भी कैच कराकर अपना चौथा विकेट हासिल किया। हैरिस राउफ ने इस मैच में 4 ओवर फेंक कर सिर्फ 26 रन दिये और 4 विकेट अपने नाम किये। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के लिये मार्कस स्टॉयनिस के साथ मैथ्यू वेड ने पारी को संभालते हुए मैच को डीप ले जाने का फैसला किया और छठे विकेट के लिये नाबाद 81 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी। 19वें ओवर में काफी कुछ घटा जहां पर हसन अली ने तीसरी गेंद पर मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा तो वहीं अगली 3 गेंद पर वेड ने शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर लगातार 3 छक्के लगाकर मैच को एक ओवर पहले ही खत्म कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिये मैथ्यू वेड ने 17 गेंदों में 2 चौके 4 छक्कों की मदद से नाबाद 41 रनों की पारी खेली तो वहीं पर मार्कस स्टॉयनिस ने 31 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रनों की पारी खेली।