तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PAK vs SA: नौमान अली ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास, नाम किये कई रिकॉर्ड

Pak vs SA 1st Test: Nauman Ali Breaks 71 year old record With a Fifer on Debut | Oneindia Sports

Pakistan vs South Africa Spinner nauman Ali bags 5 wicket haul to create history on his debut Test against South Africa: नई दिल्ली। कराची के मैदान पर पाकिस्तान (Pakistan) और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जा रहा है, जहां पर पाकिस्तान (Pakistan) की टीम की टीम ने अपने गेंदबाजों के दम पर पहले टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम को हमेशा से विश्व स्तरीय गेंदबाज देने के लिये जाना जाता रहा है लेकिन कराची में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी नौमान अली (Nauman Ali) ने अपनी गेंदबाजी से न सिर्फ अफ्रीकी टीम को घुटने टेकने पर मजबूर बल्कि 5 विकेट हासिल कर डेब्यू मैच में इतिहास रच दिया।

नौमान अली (Nauman Ali) टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करते हुए 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के दूसरे और पाकिस्तान (Pakistan) के पहले गेंदबाज बन गये हैं। नौमान अली (Nauman Ali) ने यह कारनामा क्रिकेट इतिहास में 71 साल बाद किया है। नौमान अली (Nauman Ali) की उम्र फिलहाल 34 साल 114 दिन में यह उपलब्धि हासिल की जबकि उनसे पहले यह कारनामा न्यूजीलैंड के फेन क्रेसवेल ने किया था जिन्होंने 1949 में 34 साल 146 दिन की उम्र में डेब्यू करते हुए 5 विकेट हासिल किये थे।

और पढ़ें: IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड सीरीज को लेकर मोंटी पनेसर ने की भविष्यवाणी, बताया कौन होगा विजेता

कराची में खेले गये इस मैच में नौमान अली (Nauman Ali) ने पाकिस्तान (Pakistan) की जीत में शानदार भूमिका निभाई और पहली पारी में 2 विकेट लेने के बाद दूसरी पारी में 5 विकेट झटके। नौमान अली (Nauman Ali) ने साउथ अफ्रीकी टीम के सलामी बल्लेबाज एडेन मर्करम (74), टेम्बा बावुमा (40), जार्ज लिंडे (11), कगिसो रबाडा (1) और एनरिच नॉर्किया (0) का अहम विकेट ले टीम को समेटने का काम किया।

नौमान अली (Nauman Ali) पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध इलाके से आते हैं जहां से पाकिस्तान (Pakistan) की राष्ट्रीय टीम में ज्यादा खिलाड़ियों का चयन नहीं होता है। नौमान अली (Nauman Ali) को पाकिस्तान (Pakistan) की राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के लिये 15 सालों तक घरेलू क्रिकेट में अपना सबकुछ लगाते हुए मौके का इंतजार करना पड़ा और जब उन्हें यह मौका मिला तो उन्होंने इसका पूरा फायदा उठाया।

और पढ़ें: कुलदीप यादव ने ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खिलाने को लेकर रखी अपनी राय, बताया- क्यों था सही फैसला

गौरतलब है कि इससे पहले नौमान अली (Nauman Ali) पाकिस्तान (Pakistan) के लिये सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले चौथे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने अपनी पहली सफलता को लेकर कहा,'मुझे पूरी उम्मीद थी कि अगर मैं अच्छी गेंदबाजी करता रहा और विकेट निकालता रहा तो मुझे जरूर मौका मिलेगा। घरेलू क्रिकेट के पिछले 2 सीजन मेरे लिये काफी बढ़िया रहे। मेरे लिये यह एक लंबा सफर रहा, मैं खिप्रो में पैदान हुआ लेकिन एक प्रोफेशनल क्रिकेटर बनने के लिये अपने चाचा के साथ हैदराबाद चला गया।'

नौमान अली (Nauman Ali) ने अपने प्रदर्शन से न सिर्फ अपने परिवार का नाम रोशन किया है बल्कि कई युवा खिलाड़ियों को आशा की किरण भी दी है कि लगातार मेहनत करने से मौका जरूर आपके पास चलकर आता है। आपको बता दें कि नौमान अली (Nauman Ali) (5 विकेट) और याशिर शाह (4 विकेट) की गेंदबाजी के दम पर साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में महज 245 रन ही बना सकी और पाकिस्तान (Pakistan) के सामने जीत के लिये 88 रनों का लक्ष्य रखा। पाकिस्तान (Pakistan) की टीम ने इसे आसानी से 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

Story first published: Friday, January 29, 2021, 15:28 [IST]
Other articles published on Jan 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X