तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान ने घोषित की टेस्ट टीम, 10 साल बाद लौटा यह खिलाड़ी

नई दिल्ली। पाकिस्तान की मेजबानी में 10 साल बाद हो रही टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम की घोषणा कर दी है। श्रीलंका के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर लगभग 10 साल बाद पाकिस्तान कोई टेस्ट सीरीज की मेजबानी कर रहा है। इसके साथ ही पाकिस्तान में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की उम्मीदों को बल मिलेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ 11 दिसंबर से शुरू होने वाली दो मैचों की ऐतिहासिक घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए एक ऐसे खिलाड़ी का चयन किया है जो कि पिछले 10 साल से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में टेस्ट प्रारूप से दूर है।

और पढ़ें: 1st T20, IND vs WI: किंग कोहली ने छोड़ा रोहित शर्मा को पीछे, नाम किया विराट रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम को 10 साल बाद टेस्ट टीम में शामिल किया है।

10 साल बाद टीम में लौटा यह खिलाड़ी

10 साल बाद टीम में लौटा यह खिलाड़ी

34 वर्षीय फवाद आलम ने अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। पीसीबी ने उनकी वापसी की घोषणा करते हुए बताया कि उन्हें यह मौका घरेलू टूर्नामेंट कायद-ए-आजम ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के दम पर मिला है।

फवाद इस साल कायद-ए-आजम में सिंध की ओर से खेलते हुए अब तक 4 शतक लगा चुके हैं। फवाद पाकिस्तान के लिए 38 वनडे और 24 टी-20 मैच खेल चुके हैं।

लगातार हार से बेकरार पाकिस्तान को जीत की दरकार

लगातार हार से बेकरार पाकिस्तान को जीत की दरकार

आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होने के बाद पाकिस्तान की टीम श्रीलंका के खिलाफ हर हाल में जीत की तलाश होगी। पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भी क्लीन स्वीप का ही सामना करना पड़ा था।

वहीं सितंबर-अक्टूबर महीने में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंका की दोयम दर्जे की टीम ने भी टी20 सीरीज में उसे 3-0 से हराया था। ऐसे में पाकिस्तान की टीम जीत के लिये बेकरार है।

10 साल बाद पाकिस्तान में लौटेगा टेस्ट क्रिकेट

10 साल बाद पाकिस्तान में लौटेगा टेस्ट क्रिकेट

गौरतलब है कि पाकिस्तान में आखिरी बार कोई टेस्ट मैच 10 साल पहले खेला गया था जब श्रीलंका की ही टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी। 2009 में हुए इस दौरे पर आतंकियों ने श्रीलंकाई टीम की बस पर हमला कर दिया था जिसके बाद से पाकिस्तान में अतंर्राष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी पर बैन लग गया था। ऐसे में यह टेस्ट सीरीज पाकिस्तान में 10 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट क्रिकेट की वापसी करा सकता है।

पाकिस्तान की मेजबानी में श्रीलंका अपना पहला टेस्ट मैच 11 से 15 दिसंबर तक रावलपिंडी में और दूसरा 19 से 23 दिसंबर तक कराची के मैदान पर खेलेगी।

ऐसी है पाकिस्तान की टेस्ट टीम

ऐसी है पाकिस्तान की टेस्ट टीम

श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की टेस्ट टीम : अजहर अली (कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, बाबर आजम, फवाद आलम, हैरिस सोहेल, इमाम-उल-हक, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, यासिर शाह, उस्मान खान शिनवारी।

Story first published: Saturday, December 7, 2019, 18:42 [IST]
Other articles published on Dec 7, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X