तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PAK vs ZIM: शाहीन-नौमान ने दोहराया 112 साल पुराना कारनामा, बाबर आजम ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

Pak vs Zim: Babar Azam creates history as Shaheen-Nauman ali breaks records | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। जिम्बाब्वे दौरे पर पहुंची पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में जिम्बाब्वे की टीम का सूपड़ा साफ कर दिया और 2-0 से जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की टीम ने सीरीज के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आबिद अली के दोहरे शतक के दम पर 510 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। आबिद अली के अलावा अजहर अली ने भी शतकीय पारी खेली। जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 132 रन पर सिमट गई तो वहीं पर दूसरी पारी में फॉलो ऑन का पीछा करते हुए 231 रन पर ढेर हो गई। इसके साथ ही पाकिस्तान की टीम ने 147 रन और एक पारी की विशाल जीत हासिल की।

और पढ़ें: WTC फाइनल की टीम पर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान, कहा- होना चाहिये था यह खिलाड़ी शामिल

पाकिस्तान की टीम ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भी 116 रन और पारी से जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसने सीरीज में 2-0 से जिम्बाब्वे को क्लीन स्वीप किया। इस जीत के साथ ही पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने रिकॉर्डों की झड़ी लगा दी और टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते हुए अपने करियर के पहले 4 लगातार टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने वाले पहले कप्तान बन गये।

और पढ़ें: क्या T20 विश्व कप में खेलेंगे लसिथ मलिंगा, श्रीलंका क्रिकेट ने किया बड़ा ऐलान

धोनी के क्लब में शामिल हुए बाबर आजम

धोनी के क्लब में शामिल हुए बाबर आजम

इससे पहले पाकिस्तान के लिये बतौर कप्तान सबसे ज्यादा जीत का रिकॉर्ड वकार यूनिस के नाम था जिन्होंने पहले 4 में से सिर्फ 3 मैच जीते थे तो वहीं पर सलीम मलिक के नाम भी 4 में से 3 मैचों में जीत का रिकॉर्ड दर्ज था। इतना ही नहीं बाबर आजम विश्व क्रिकेट में लगातार पहले 4 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने वाले 8वें कप्तान भी बने हैं और इस 21वीं सदी में यह कारनामा करने वाले दूसरे कप्तान बने। 21वीं सदी में लगातार 4 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने का रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के नाम था लेकिन अब इसमें बाबर आजम का नाम भी शामिल हो गया है।

17 साल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हसन अली

17 साल में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने हसन अली

पाकिस्तान की इस जीत का श्रेय उसके गेंदबाजों को भी जाता है जिसमें हसन अली, शाहीन अफरीदी और नौमान अली का नाम शामिल है। इन तीनों ही गेंदबाजों ने 5-5 विकेट चटकाने का काम किया है। हसन अली ने पाकिस्तान के लिये पहली पारी में 5 विकेट हासिल किये तो वहीं पर शाहीन अफरीदी और नौमान अली ने दूसरी पारी में 5-5 विकेट हासिल किये। हसन अली पाकिस्तान क्रिकेट में 17 साल में पहली बार लगातार 3 मैचों में 5 विकेट हॉल लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उनसे पहले साल 2004 में यह कारनामा शोएब अख्तर ने किया था।

शाहीन-नौमान ने दोहराया 112 साल पुराना रिकॉर्ड

शाहीन-नौमान ने दोहराया 112 साल पुराना रिकॉर्ड

पाकिस्तान क्रिकेट में पहली बार एक ही मैच में 3 अलग-अलग गेंदबाजों ने 5 विकेट हॉल लेने कारनामा किया है। इतना ही नौमान अली और शाहीन अफरीदी ने क्रिकेट इतिहास के 112 साल पुराने रिकॉर्ड को भी दोहराने का काम किया। पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट बायें हाथ के गेंदबाजों को जाने का कारनामा पहली बार हुआ है तो वहीं पर विश्व क्रिकेट में एक ही पारी के दौरान दो 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा 112 साल बाद देखने को मिला है। 1909 में इंग्लैंड के जॉर्ज हस्ट और कॉलिन ब्लाइथ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कारनामा पहली बार किया था, जिसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने यह खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है।

Story first published: Monday, May 10, 2021, 16:27 [IST]
Other articles published on May 10, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X