तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

चोट लगने के बाद पिच पर गिर पड़े स्मिथ तो मुस्कुरा रहे थे आर्चर, अब शोएब अख्तर ने लगाई क्लास

Shoiab Akhtar lashes out on Jofra Archer after spotted Laughing on Steve Smith | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इंग्लैंड-आस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच ड्रा हुआ लेकिन इसका अंतिम दिन बेहद दर्द भरा रहा। महान बल्लेबाज स्टीव स्मिथ जब 80 रनों पर खेल रहे थे तभी जोफ्रा आर्चर की 148.7 Kmph की रफ्तार से आई बाउंसर उनके गले पर लग गई। गेंद गले पर लगते ही स्मिथ नीचे गिर गए। मैच देख रहे दर्शकों की सांसे थम गई। डर था कि कहीं बड़ा हादसा ना हो जाए, लेकिन शुक्र था कि स्मिथ थोड़ी देर बाद उठ पड़े, लेकिन जब वो नीचे गिरे थे तो उधर आर्चर हंस दिखे। उनके इस व्यवहार की हर कोई आलोचना करने लगा। इस बीच पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ट्वीट कर आर्चर की क्लास लगाई।

जानिए क्या कहा

जानिए क्या कहा

अख्तर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘बाउंसर खेल का हिस्सा है, लेकिन जब भी गेंद बल्लेबाज के सिर पर लगती है और वह नीचे गिर जाता है तो यह शिष्टाचार है कि गेंदबाज उसका हालचाल पूछे। यह आर्चर ने अच्छा नहीं किया कि जब स्मिथ दर्द से कराह रहे थे तब वह वहां से चला गया। मैंने हमेशा सबसे पहले बल्लेबाज तक पहुंचता था।' बता दें कि पहली बार तो गेंद उनके हाथ में लगी जबकि दूसरी पर 92.4 मील प्रतिघंटा की रफ्तार से की बाउंसर उनकी गर्दन और सिर के बीच लगी जहां हेलमेट से बचाव की व्यवस्था नहीं थी।

अनुष्का शर्मा ने बिकिनी में शेयर की तस्वीर तो कोहली ने तुरंत किया ऐसा कमेंट

गेंद पढ़ नहीं सके थे स्मिथ

यह हादसा उस समय हुआ जब आस्ट्रेलिया का 76 ओवर में 6 विकेट पर 199 स्कोर था। पारी का 77वां ओवर आर्चर फेंकने आए। ओवर की पहली गेंद आर्चर ने फेंकी जो स्मिथ की कोहनी पर जा लगी। हालांकि वो तब गंभीर चोटिल होने से बच गए थे, लेकिन दूसरी ही गेंद पर स्मिथ बुरी तरह से घायल हो बैठे। आर्चर की गेंद इतनी तेज रफ्तार से निकली कि स्मिथ कुछ पढ़ पाते कि इससे पहले वो उनकी कनपटी पर जा लगी। हालांकि इस घटना के बाद वह वापस पवेलियन लौट गए लेकिन लगभग आधे घंटे बाद स्मिथ वापस बल्लेबाजी करने लौट आए थे।

आर्चर ने दी ये प्रतिक्रिया

आर्चर ने दी ये प्रतिक्रिया

स्मिथ के चोटिल होने के बाद मैदान पर गंभीरता नहीं दिखाने के कारण सोशल मीडिया पर आर्चर की आलोचना की गई लेकिन उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, ‘मेरी किसी बल्लेबाज को चोटिल करने की कोई योजना नहीं थी। आप पहले विकेट लेने की कोशिश करते है। जब वह गिर रहे थे तब एक पल के लिए सबकी धड़कने रुक गई थी।' उन्होंने कहा, ‘जब वह उठ खड़े हुए और मैदान पर चहल-कदमी करने लगे तब सभी ने राहत की सांस ली। कोई भी किसी को स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर जाते नहीं देखना चाहता है। यह अच्छी चुनौती थी, एक शानदार स्पैल।'

भारतीय टीम को मिली धमकी निकली अफवाह, पाकिस्तान ने दी थी हमला होने की खबर

Story first published: Monday, August 19, 2019, 12:47 [IST]
Other articles published on Aug 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X