तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पाकिस्तान को मिला 18 साल का दूसरा 'विराट कोहली', VIDEO हुआ वायरल

नई दिल्ली। विश्व क्रिकेट में अपने आदर्श खिलाड़ी के स्टाइल की कॉपी करना नई परिपाठी नहीं है और जब खिलाड़ी विराट कोहली जैसा हो तो फिर क्रिकेट खेलने वाला हर युवा उनसे प्रभावित हुए बिना रह सकता है। पाकिस्तान और भारत ने भले ही लंबे समय से साथ में क्रिकेट नहीं खेला है लेकिन पड़ोसी देश में कोहली का क्रेज जोरों पर है। यही कारण है अहमद शहजाद के बाद एक और युवा पाक बल्लेबाज विराट कोहली के बैटिंग स्टाइल की हूबहू नकल करता हुए देखा गया है। इनको देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे दूसरा विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहा हो।

18 साल के दूसरे 'विराट कोहली'-

18 साल के दूसरे 'विराट कोहली'-

पाकिस्तान में कोहली की नकल करने की पृष्ठभूमि में हम आपको बता दें कि इससे पहले अहमद शहजाद ने कोहली की बैटिंग स्टाइल कॉपी किया था लेकिन ये केवल दिखावे तक ही सीमित होकर रह गया था। शहजाद को कोहली के स्तर की सफलता तो नहीं मिल पाई, उल्टा यह बल्लेबाज कोहली से तुलना के चलते ट्रोल ज्यादा हुआ था। अब 18 साल के युवा उसामा बलूच कोहली के अंदाज में ऐसी बल्लेबाजी कर रहे हैं कि उनके वीडियो भारत में भी वायरल हो रहे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं इस बल्लेबाज की बैकलिफ्ट और खुलकर बल्ले का मुंह खोलकर बैटिंग करना बिल्कुल कोहली जैसा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसामा का वीडियो-

अभी इस खिलाड़ी की उम्र भी कम है और काफी कोहली के साथ बल्लेबाजी में काफी समानता पाए जाने के बावजूद उनको अभी लंबा सफर तय करना है। आपको बता दें कि बलूच की प्रतिभा का असली मुजायरा कराची प्रीमियर लीग मे हुआ था। इस लीग में उनकी बैटिंग की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। इस दौरान उनकी खेली गई पारियों में विराट कोहली की छाप साफ देखी जा सकती है। आप भी वीडियो के जरिए इस बल्लेबाज की बैटिंग देख सकते हैं।

IPL में 'खराब' कप्तानी के बाद विश्व कप में कैसी कप्तान करेंगे कोहली, गांगुली ने दिया स्पष्ट जवाब

सहवाग ने भी सचिन को फॉलो करके बनाई थी पहचान-

वैसे आपको बता दें कि अपने आदर्श की कॉपी करना और सफलता हासिल करना दो अलग बातें होती हैं। भारत में भी सचिन तेंदुलकर की नकल करते हुए कई क्रिकेटर देखे गए जो केवल घरेलू क्रिकेट में ही गुमनाम होकर सिमट गए। ऐसे ही एक नाम थे विनायक माने जो सचिन की तरह बैटिंग करके चर्चा में आए थे लेकिन कभी भी भारत की ओर से नहीं खेल सके। वीरेंद्र सहवाग ने अपना करियर सचिन को फॉलो करते हुए शुरू किया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना बैटिंग स्टाइल विकसित किया और सभी जानते हैं कि क्रिकेट में उन्होंने एक अलग तरह की छाप छोड़ी।

Story first published: Wednesday, May 15, 2019, 10:43 [IST]
Other articles published on May 15, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X