तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

धोनी के संन्यास से मायूस हुए पाकिस्ताानी सुपरफैन चाचा शिकागो, कहा- 'अब नहीं देखूंगा मैच'

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Retirement) ने हाल ही में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है जिसके बाद लाखों फैन्स का दिल टूट गया है। वहीं उनके संन्यास लेने के बाद पाकिस्तान के कराची में जन्में उनके सुपरफैन मोहम्मद बशीर बोजाई उर्फ चाचा शिकागो ने भी शोक जताया है और कहा है कि अब वो भी रिटायर हो गये हैं। उन्होंने इस पर बात करते हुए कहा कि अब वह भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की प्रतियोगिताओं में भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के लिए नहीं जाने का फैसला किया है।

और पढ़ें: इंजमाम उल हक ने धोनी को बताया बेस्ट कप्तान, लेकिन इस बात पर जताई नाराजगी

उल्लेखनीय है कि चाचा शिकागो के नाम से मशहूर बशीर का मानना है कि धोनी के जाने के बाद दुनिया भर में उनके लिये भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों को खेलते हुए देखने का अब कोई मतलब नहीं है। धोनी की हौसलाफजाई करने के चक्कर में चाचा शिकागो को पाकिस्तानी समर्थकों की अभद्र टिप्पणियों का भी सामना करना पड़ा। वहीं चाचा शिकागो धोनी के संन्यास लेने के बाद रांची में धोनी से मिलने की योजना बना रहे हैं।

और पढ़ें: वसीम अकरम ने बताया क्यों इंग्लैंड को 2022 में करना चाहिये पाकिस्तान का दौरा

धोनी ने भी मुझे काफी प्‍यार दिया

धोनी ने भी मुझे काफी प्‍यार दिया

चाचा शिकागो के नाम से मशहूर यह पाकिस्तानी फैन शिकागो में अपना रेस्टोरेंट चलाते हैं।

धोनी के संन्यास के बारे में बात करते हुए कहा,'धोनी ने संन्यास ले लिया है और मैंने भी। उनके नहीं खेलने के कारण मुझे नहीं लगता कि अब मैं क्रिकेट देखने के लिए दोबारा यात्रा करूंगा। मैं उनसे प्यार करता हूं और बदले में उन्‍होंने मुझे वापस प्यार दिया। सभी महान खिलाड़ियों को एक दिन संन्यास लेना होता है लेकिन उनके संन्यास ने मुझे दुखी कर दिया। वह शानदार विदाई का हकदार थे, लेकिन वह इससे कहीं बढ़कर है।'

2011 वर्ल्‍ड कप से मजबूत हुआ बशीर और धोनी के बीच रिश्‍ता

2011 वर्ल्‍ड कप से मजबूत हुआ बशीर और धोनी के बीच रिश्‍ता

उल्लेखनीय है कि चाचा शिकागो और धोनी के बीच रिश्ता साल 2011 में हुए विश्व कप सेमीफाइनल मैच के दौरान मजबूत हुआ, जब मोहाली में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के लिये चाचा शिकागो को टिकट नहीं मिल रही थी तो धोनी आगे आये और उन्होंने उनके लिये टिकट का इंतजाम किया था।

तीन बार दिल के दौरे का सामना कर चुके चाचा शिकागो धोनी को देखने के लिए दुनिया भर की यात्रा करते नजर आते हैं। उन्होंने साफ किया कि चूंकि अब वह स्टेडियम में मैच नहीं देखेंगे तो उनका अगला पड़ाव रांची है।

धोनी के घर जाएंगे बशीर

धोनी के घर जाएंगे बशीर

उन्होंने कहा,'चीजें सामान्य (कोविड-19 महामारी के बाद) होने पर मैं रांची उनके घर जाऊंगा। उन्‍हें भविष्य की शुभकामनाएं देने के लिए मैं कम से कम इतना तो कर सकता हूं। मैं राम बाबू (मोहाली का एक अन्य सुपर फैन) को भी आने को कहूंगा।'

उल्लेखनीय है कि बशीर की पत्नी भारत के हैदराबाद की रहने वाली हैं और वह जनवरी में ही वहां गए थे।

उन्होंने कहा,'मैं धोनी को देखने के लिए आईपीएल में जाना चाहता था, लेकिन यात्रा पाबंदियां हैं और मेरे हृदय की हालत को देखते हुए ऐसा करना सुरक्षित नहीं होगा।'

कहने से पहले ही कर देते थे मदद

कहने से पहले ही कर देते थे मदद

बशीर ने कहा, 'धोनी के साथ उनके रिश्ते को जो चीज मजबूत बनाती है वह यह है कि टूर्नामेंटों के दौरान वे कभी अधिक बात नहीं करते, लेकिन भारतीय दिग्गज उनके कहने से पहले ही उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उनके साथ बात करने के कुछ मौके मिले, लेकिन 2019 (आईसीसी क्रिकेट विश्व कप) में हम अधिक बात नहीं कर पाए, लेकिन हमेशा की तरह उन्होंने मेरे लिए टिकट का इंतजाम किया।'

रैना के हाथों भिजवाए थे सनग्‍लास

रैना के हाथों भिजवाए थे सनग्‍लास

बशीर ने कहा,'2018 एशिया कप के दौरान वह मुझे अपने कमरे में ले गए और मुझे अपनी जर्सी दी। यह विशेष था, उन दो बार की तरह जब उन्‍होंने मझे अपना बल्ला दिया था। धोनी से जुड़े सबसे यादगार पल के बारे में पूछने पर बशीर ने बताया कि 2015 विश्व कप की इस घटना को मैं कभी नहीं भूल सकता। मैं सिडनी में मैच देखने के लिए पहुंचा था और धूप में बैठा था, काफी अधिक गर्मी थी। तभी अचानक सुरेश रैना आए और मुझे सनग्लास दिए। उन्‍होंने कहा कि यह धोनी भाई ने दिए हैं, मैंने नहीं। मैं उन्‍हें देखकर मुस्कुरा दिया।'

गद्दार कहने लगे थे पाकिस्‍तानी फैंस

गद्दार कहने लगे थे पाकिस्‍तानी फैंस

धोनी के प्रति प्यार के कारण बशीर खुले दिल से भारत की हौसला अफजाई करते हैं और इसके लिए उन्हें कभी कभी पाकिस्तान प्रशंसकों की अभद्रता का भी सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एक बार बर्मिंघम में पाकिस्तानी प्रशंसकों ने मुझ पर काफी अपमानजनक टिप्पणियां की और मुझे गद्दार तक कहा। मुझे इन चीजों की अनदेखी करनी होती है। मैं दोनों देशों से प्यार करता हूं और वैसे भी मानवता पहले आती है।

Story first published: Tuesday, August 18, 2020, 14:51 [IST]
Other articles published on Aug 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X