तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

PBKS vs CSK: चाहर की गेंदबाजी के दम पर सीएसके को मिली पहली जीत, पंजाब को 6 विकेट से रौंदा

IPL 2021

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 8वें मैच में पंजाब किंग्स की टीम का सामना एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वानखेड़े के मैदान पर हुआ, जहां पर सीएसके की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और दीपक चाहर की शानदार गेंदबाजी के दम पर पंजाब की टीम को निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 106 रन पर समेटने का काम किया। जवाब में रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने महज 15.4 ओवर में मैच को जीत लिया।

इस मैच में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दोनों ही टीमें आज के मैच में प्लेइंग 11 में बिना कोई बदलाव के कदम रखा। सीएसके के लिये दीपक चाहर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पंजाब किंग्स के 4 विकेट हासिल कर टीम की कमर तोड़ दी। उनकी शानदार गेंदबाजी और रविंद्र जडेजा की जबरदस्त फील्डिंग के दम पर पंजाब की टीम को 20 ओवर्स में सिर्फ 106 रन पर सीमित कर दिया।

और पढ़ें: BCCI ने घटाई इन 3 खिलाड़ियों की सैलरी, हार्दिक पांड्या को मिला प्रमोशन, जानें कितना मिलेगा पैसा

चाहर की गेंदबाजी के दम पर सीएसके की टीम ने पंजाब के 5 विकेट महज 26 रन पर हासिल कर लिये थे, हालांकि पंजाब के लिये शाहरुख खान ने 34 गेंदों में 4 चौके 2 छक्के लगाकर 47 रनों की पारी खेली और पंजाब किंग्स के स्कोर को 100 रनों के पार ले गये। निर्धारित 20 ओवर्स में पंजाब की टीम ने 8 विकेट खोकर 106 रन का स्कोर खड़ा किया।

वहीं रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने धीमी शुरुआत की, ऋतुराज गायकवाड़ बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आये और 5 रन बनाकर आउट हो गये। मोइन अली ने फाफ डुप्लेसिस के साथ दूसरे विकेट के लिये शानदार 66 रनों की साझेदारी की और टीम के लिये जीत सुनिश्चित की। मोइन अली ने 31 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के के दम पर 47 रनों की पारी खेली लेकिन अपने अर्धशतक से चूक गये।

अंत में सुरेश रैना और फाफ डुप्लेसिस ने आसानी से मैच को खत्म किया और 6 विकेट से मैच को जीत लिया।

आईपीएल से जुड़ी हर खबर के लिये यहां क्लिक करें

1
50816

CSK vs PBKS, Match 8, Match Highlights

10:38 PM

15.4 सैम कर्रन ने डीप मिड विकेट पर चौका लगाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया।

10:37 PM

15.1 डुप्लेसिस ने एक रन लेने का काम किया, अब टीम को जीत के लिये 4 रन की दरकार

10:35 PM

15 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 102-4

10:35 PM

14.3 अंबति रायडु ने आगे निकलकर गेंद को शॉट मारने की कोशिश, गेंद खड़ी हो गई और लगातार दूसरी गेंद पर दूसरा विकेट

10:34 PM

14.2 शमी ने सुरेश रैना को बाउंसर फेंकी जिस पर बल्ले का किनारा लगा और राहुल ने कैच लेकर तीसरा विकेट हासिल किया।

10:33 PM

14 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 97-2

10:32 PM

13.5 इस गेंद पर काफी ड्रामा देखने को मिला, पहले अंपायर ने बाउंसर चेक करने के लिये अंपायर्स रिव्यू लिया तो थर्ड अंपायर ने फेयर बॉल करार दिया और अंपायर ने आउट दिया। जिस पर डुप्लेसिस ने रिव्यू लिया और नॉट आउट करार दिये गये

10:18 PM

12.5 सुरेश रैना ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सामने की दिशा में शॉट खेलकर 4 रन बटोरा

10:16 PM

12.3 मोइन अली गैप नहीं ढूंढ पाये और गेंद सीधा शाहरुख खान के हाथ में गई, सीएसके को दूसरा झटका लगा।

10:15 PM

12.1 एम अश्विन की पहली ही गेंद पर मोइन अली ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया।

10:14 PM

12 ओवर में सीएसके का स्कोर 84-1, अब जीत के लिये बस 24 रन की दरकार

10:13 PM

11.4 रिचर्डसन की गेंद पर डुप्लेसिस ने आगे की तरफ खेला और मिड ऑफ की दिशा में 4 रन बटोरे

10:12 PM

11.3 झाय रिचर्डसन की गेंद पर डुप्लेसिस ने शॉट लगाया, रन के लिये भागे लेकिन पूरन ने गेंद पकड़कर ओवर थ्रो कर दिया और गेंद ने 4 रन दिये।

10:10 PM

11 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 74-1

10:10 PM

10.6 मोइन अली ने यॉर्कर गेंद को एक्सट्रा कवर की दिशा में शॉट लगाकर 4 रन बटोरा

10:07 PM

10.2 मोइन अली ने शमी की गेंद को मिड विकेट की दिशा में चौका लगाया।

10:05 PM

10 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 64-1

10:02 PM

9.1 छोटी गेंद पर डुप्लेसिस ने हाथ खोले और बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका लगाया।

09:58 PM

9 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 53-1

09:55 PM

8.1 काइली मेरेडिथ की गेंद पर ऑन द अप शॉट खेलकर 4 रन बटोर, इसी के साथ सीएसके 50 रन भी हुए पूरे

09:53 PM

8 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 47-1

09:51 PM

7.2 अश्विन की गुगली गेंद पर आखिरी समय में बैट लगाकर मोइन अली ने स्लिप के पास से गेंद निकाल दी और 4 रन बटोरे।

09:50 PM

7 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 37-1

09:49 PM

6.6 मोइन अली ने शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर के ऊपर से शॉट खेला और 4 रन बटोरे

09:45 PM

5.6 मोइन अली ने गुड लेंथ गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाया और ओवर का दूसरा चौका बटोरा। 6 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 32-1

09:42 PM

5.2 गेंदबाजी में दूसरा काइली मेरेडिथ बॉलिंग करने आये हैं। मोइन अली ने एक्सट्रा कवर की दिशा में शॉट खेलकर चौका लगाया और पारी का आगाज किया।

09:41 PM

5 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 24-1

09:40 PM

4.6 रन बनाने को बेकरार गायकवाड़ सही तरीके से शॉट को टाइम नहीं कर सके और डीप मिड विकेट पर खड़े हुड्डा ने पकड़ा कैच।

09:37 PM

गेंदबाजी में पहला बदलाव, अर्शदीप सिंह गेंदबाजी करने आये हैं।

09:34 PM

4 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 22-0

09:34 PM

3.6 झाय रिचर्डसन की गेंद पर डुप्लेसिस ने एक घुटना टिकाया और फाइन लेग की दिशा में पारी का पहला छक्का लगाया।

09:33 PM

3.4 रिचर्डसन दिशा से थोड़ा भटके और डुप्लेसिस ने फाइन शॉट खेलकर पारी का दूसरा चौका लगाया।

09:32 PM

3.2 डुप्लेसिस ने मिड ऑफ और कवर के बीच में से शानदार शॉट खेलकर पारी का पहला चौका लगाया।

09:29 PM

3 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 8-0

09:25 PM

2 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 4-0

09:24 PM

1.4 गायकवाड़ ने आगे निकलकर शॉट मारना चाहा, गेंद खड़ी हो गई लेकिन भाग्यशाली रहे कि फील्डर के पास नहीं पहुंची।

09:23 PM

झाय रिचर्डसन दूसरा ओवर लेकर आये हैं।

09:21 PM

पहले ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 2-0

09:21 PM

मोहम्मद शमी गेंदबाजी के लिये आये हैं, जबकि ऋतुराज गायकवाड़ और फाफ डुप्लेसिस बल्लेबाजी करने आये हैं।

09:00 PM

सीएसके की टीम को अपनी पहली जीत के लिये 107 रनों की दरकार है। धोनी को अपने 200वें मैच में 120 गेंदों में 107 रनों की दरकार है।

08:59 PM

सैम कर्रन ने अपने आखिरी ओवर में सिर्फ 7 रन देकर एक विकेट हासिल किया, जिसके चलते पंजाब किंग्स की टीम ने 20 ओवर्स में 8 विकेट खोकर 106 रन बनाये।

08:55 PM

शाहरुख खान ने पंजाब के लिये 36 गेंदों में 2 छक्के 4 चौके लगाकर 47 रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को 100 रन तक पहुंचाया।

08:54 PM

19.1 सैम कर्रन की पहली गेंद पर शाहरुख ने शॉट लगाया, जडेजा ने कैच पकड़ कर वापस पवेलियन भेजा।

08:52 PM

19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 100 पर पहुंच गया है। पंजाब का स्कोर 100-7

08:49 PM

17.6 शार्दुल ठाकुर की आखिरी गेंद पर शाहरुख खान के बल्ले से लगकर 4 रनों के लिये निकल गई।

08:44 PM

16.5 शॉट लगाने गये एम अश्विन लेकिन डुप्लेसिस ने आसान सा कैच पकड़ कर वापस पवेलियन भेजा, पंजाब का 7वां विकेट गिरा

08:43 PM

16.3 शाहरुख खान ने ब्रावो की गेंद को लॉन्ग ऑन की दिशा में सीधा मारकर 4 रन बटोरे

08:37 PM

16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 6 विकेट खोकर 81 रन है, शाहरुख खान 26 गेंदों में 34 रन बना चुके हैं तो अश्विन ने 12 गेंंदों में 5 रन बनाकर उनका साथ दिया है।

08:34 PM

15.2 शाहरुख खान अच्छी बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं, शार्दुल की गेंद को एक बार फिर डीप मिड विकेट की दिशा में चौके के लिये भेज दिया।

08:29 PM

14.1 शाहरुख खान ने मोइन अली की गेंद पर बाहर निकलकर डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाया।

08:24 PM

12.1 मोइन अली ने झाय रिचर्डसन को बोल्ड कर पंजाब की टीम को छठा झटका दिया है।

08:23 PM

11.4 एक और चौका, रिचर्डसन ने कवर्स की दिशा में शॉट खेलकर 4 रन बटोरे

08:21 PM

मोइन अली 11वां ओवर लेकर आये और सिर्फ 4 रन दिये। 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 52-5

08:18 PM

10 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 48-5

08:13 PM

8.6 शाहरुख खान ने स्वीपर कवर की दिशा में ओवर का दूसरा चौका लगाया। 9 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 45-5

08:11 PM

8.1 ठाकुर की गेंद को फ्लिक कर झाय रिचर्डसन ने 4 रन बटोरने का काम किया।

08:10 PM

7.6 शाहरुख खान ने जडेजा की गेंद को डीप मिड विकेट पर छक्का लगाया

08:07 PM

चाहर का कहर जारी, अपने स्पेल के आखिरी ओवर में विकेट लेकर मेडेन फेंका

08:05 PM

6.2 दीपक चाहर अपना चौथा ओवर लेकर आये हैं और दीपक हुड्डा को डुप्लेसिस के हाथों कैच कराकर चौथा विकेट हासिल किया।

08:03 PM

पावरप्ले का खेल खत्म, पंजाब किंग्स की टीम ने 26 रन बनाकर 4 विकेट खो दिये हैं।

08:01 PM

5.2 शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी के लिये आये हैं, दीपक हुड्डा ने कवर्स की दिशा में चौका लगाया।

07:58 PM

5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 19-4

07:56 PM

4.4 दीपक चाहर की गेंद पर निकोलस पूरन ने शार्दुल ठाकुर को कैच थमा दिया। पंजाब का चौथा विकेट गिरा।

07:55 PM

10 रन बनाकर आउट हुए क्रिस गेल, पंजाब का तीसरा विकेट गिरा

07:55 PM

4.2 चाहर की गेंदबाजी में एक ओवर विकेट मिला, हालांकि गेंदबाज से ज्यादा यह फील्डर का विकेट है, जडेजा ने बेहतरीन डाइव लगाकर क्रिस गेल का कैच पकड़ा।

07:52 PM

सैम कर्रन ने अपने दूसरे ओवर में सिर्फ 1 रन दिये, 4 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 18-2

07:47 PM

2.5 रविंद्र जडेजा ने जबरदस्त थ्रो ने केएल राहुल को रन आउट कर दिया और पंजाब का दूसरा विकेट गिरा।

07:43 PM

2.2 एक और चौका, क्रिस गेल के बल्ले का किनारा लगा और गेंद पीछे से चौके के लिये निकल गई

07:42 PM

2.1 क्रिस गेल ने चाहर की गेंद को स्क्वॉयर लेग की दिशा में खेलकर 4 रन बटोरने का काम किया।

07:41 PM

2 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 7/1

07:41 PM

1.5 सैम कर्रन की खराब गेंद और केएल राहुल ने पूरा फायदा उठाते हुए फाइन लेग की दिशा में चौका लगाया

07:40 PM

सैम कर्रन दूसरा ओवर करने आये हैं,

07:37 PM

पहले ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 2/1

07:37 PM

0.6 क्रिस गेल ने चाहर की गेंद पर बल्ला लगाया और गेंद सीधा ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में पहुंची लेकिन गायकवाड़ ने कैच छोड़कर मौका गंवाया

07:34 PM

0.4 चाहर ने पंजाब को दिया पहला झटका, मयंक अग्रवाल को बिना रन बनाये बोल्ड कर वापस पवेलियन भेजा।

07:31 PM

पंजाब किंग्स की ओर से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल सलामी बल्लेबाजी करने आये हैं तो वहीं पर धोनी ने दीपक चाहर से गेंदबाजी की शुरुआत कराई है।

07:18 PM

धोनी ने कहा- अगर गेंदबाजों ने रन दिये तो घबराने की जरूरत नहीं, हम भी बनाने के लिये ही उतरेंगे।

07:16 PM

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबति रायडु, मोइन अली, एमएस धोनी, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो,शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर। पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, राइली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

07:16 PM

पंजाब किंग्स की टीम भी आज के मैच में बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतरने का फैसला किया है।

07:15 PM

सीएसके के लिये कप्तान धोनी ने टॉस जीता और अपने प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है।

07:01 PM

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

06:31 PM
Mykhel

आज मैदान पर उतरते ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिये कप्तान एमएस धोनी खास मुकाम हासिल करेंगे। वह सीएसके की जर्सी में अपना 200वां मैच खेलेंगे।

04:42 PM

संभावित प्लेइंग 11 ऋतुराज गायकवाड़/रॉबिन उथप्पा, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबति रायडु, मोइन अली, एमएस धोनी, सैम कर्रन, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो,शार्दुल ठाकुर, राहुल चाहर

04:39 PM

संभावित प्लेइंग 11: केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, दीपक हुड्डा, शाहरुख खान, झाय रिचर्डसन, मुरुगन अश्विन, राइली मेरेडिथ, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

04:37 PM

सीएसके की टीम को इस मैच में एक बार फिर से अपने विदेशी गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ और लुंगी एंगिडी की कमी खलती नजर आयेगी, दोनों अभी क्वारंटीन में वक्त गुजार रहे हैं। मैच में शमी-डुप्लेसिस और ब्रावो-गेल के बीच होने वाली छोटी प्रतिस्पर्धा देखने में मजा आयेगा, जहां ब्रावो ने गेल को 7 बार आउट किया है तो वहीं शमी के खिलाफ डुप्लेसिस हावी नजर आये हैं।

04:34 PM

पंजाब की टीम आज के मैच में जीत की लय को बरकरार रखने के लिये अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन को ही रखना चाहेगी, हालांकि टीम का थिंक टैंंक काइल मेरेडिथ या झाय रिचर्डसन की जगह क्रिस जॉर्डन को ला सकता है।

04:33 PM

2015 के बाद से दोनों टीमों के बीच 8 बार मुकाबला हुआ है जिसमें 6 बार धोनी की टीम ने जीत हासिल की है।

04:31 PM

आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गये मैचों में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 24 बार दोनों का सामना हुआ है, जिसमें 15 बार सीएसके और 9 बार पंजाब की टीम को जीत हासिल हुई है।

04:30 PM

वानखेड़े के मैदान पर अब तक खेले गये मैचों में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिला था लेकिन गुरुवार को हुए मैच में तेज गेंदबाजों ने कमाल किया। ऐसे में शुक्रवार को छक्कों की बरसात में थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है लेकिन तेज गेंदबाजों का कहर बरसता नजर आ सकता है।

Story first published: Friday, April 16, 2021, 22:39 [IST]
Other articles published on Apr 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X